Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी एक्सपीरिया XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट में होगी 4k रिकॉर्डिंग, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Feb 2018 03:51 PM (IST)

    सोनी एक्सपीरिया रेंज के स्मार्टफोन्स लॉन्च, पढ़ें MWC इवेंट में कंपनी ने क्या खास किया पेश

    सोनी एक्सपीरिया XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट में होगी 4k रिकॉर्डिंग, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किए एक्सपीरिया XZ 2 और Xz 2 कॉम्पैक्ट फोन लॉन्च किए। दोनों फोन्स में से XZ2 की 5.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है। लेकिन 5 इंच स्क्रीन के साथ भले ही कॉम्पैक्ट साइज में छोटा हो, पर इसकी स्पेसिफिकेशन्स लगभग समान है। इसी के साथ सोनी अपने फोन्स में वायरलेस चार्जिंग लेकर आ गया है। लेकिन यह भी XZ2 तक ही सीमित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरा है खास:

    दोनों फोन्स का कैमरा ना केवल एचडीआर वीडियो शूट करते हैं, साथ ही 4K रिजोल्यूशन क्वालिटी भी प्रदान करते हैं। इसी के साथ ये सुपर स्लो मोशन फुटेज भी शूट कर सकते हैं। इसी के साथ सोनी के फोन्स का रिजोल्यूशन 720p से फुल एचडी में आ गया है। सोनी ने कहा है की कंपनी ने क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप में कैमरा का डेवलप किया है। इससे लो लाइट में भी बेहतर पिक्चर्स ली जा सकेंगी। इसी के साथ 3D फेस मैपिंग फीचर को भी फ्रंट-बैक कैमरा में उपलब्ध करवाया गया है। इससे यूजर्स 3D सेल्फी बना पाएंगे।

    डिजाइन पर किया गया खास काम

    कैमरा के अलावा, दोनों फोन्स को डिजाइन के मामले में अपडेट मिला है। दोनों के डिजाइन पर कंपनी ने खासतौर से काम किया है। इसमें फोन की एजेज को स्ट्रेच किया गया है। फोन बेजल लेस लुक देता है। फोन मेटल और ग्लास से बने हैं। फोन 1.5 मीटर यानि 5 फीट और 30 मिनट तक पानी में रह सकता है। यानि की दोनों फोन्स वाटरप्रूफ है।

    वाइब्रेशन फंक्शन

    XZ2 में एक नया वाइब्रेशन फीचर भी लाया गया है। यह फीचर किसी मूवी या गेम में होने वाले एक्शन से सामंजस्य बिठा लेता है। उदहारण के लिए- अगर आप एंग्री बर्ड खेल रहे होंगे तो जब आप बर्ड को टावर पे भेजेंगे तो फोन वाइब्रेट करेगा।

    सोनी ने अभी फोन्स की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन उम्मीद है की दोनों ही फोन्स सस्ते तो नहीं होने वाले हैं।

    XZ2 की खासियतें

    • 5.7 इंच डिस्प्ले
    • एचडीआर
    •  4K रिकॉर्डिंग स्मार्टफोन में
    • 960 फ्रेम पैर सेकंड- स्लो मोशन रिकॉर्डिंग
    • 4HD कैपेबिलिटी
    • 3D
    • अगले महीने से शिपिंग शुरू 
    • बेहतर बैटरी लाइफ 

    XZ2 कॉम्पैक्ट की खासियतें

    •  कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन
    • एचडीआर 5 इंच डिस्प्ले
    • स्टीरियो स्पीकर्स

    सोनी एक्सपीरिया XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स:

    • 5.7 इंच डिस्प्ले (XZ2)
    • 5 इंच डिस्पली (XZ2 कॉम्पैक्ट)
    • 19 MP रियर कैमरा
    • 5MP फ्रंट कैमरा
    • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सॉफ्टवयेर
    • क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर
    • 4GB रैम
    • 64GB स्टोरेज
    • 400GB तक माइक्रोएसडी एक्सपेंडेबल
    • रियर अपर फिंगरप्रिंट स्कैनर
    • फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5
    • QI वायरलेस चार्जिंग (XZ2)

    यह भी पढ़ें:

    MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

    MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी

    MWC 2018: नोकिया का सबसे खास फोन Nokia 8 Sirocco लॉन्च, धूल-पानी का नहीं होगा असर

    Huawei ने क्वालकॉम और इंटेल को टक्कर देने के लिए MWC में पहला 5G चिप किया पेश

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये स्मार्टफोन्स भी हो सकते हैं पेश, नहीं हो रही है कोई चर्चा