MWC 2018: नोकिया का सबसे खास फोन Nokia 8 Sirocco लॉन्च, धूल-पानी का नहीं होगा असर
नोकिया 8 Sirocco पर पानी और धूल का असर नहीं होगा। फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 59,500 रुपए होगी।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। टेक का महाकुंभ कहे जाने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट की शुरुआत से महज कुछ घंटे पहले नोकिया ने अपने 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में नोकिया मोबाइल लॉन्च इवेंट के दौरान एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8 Sirocco को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन है। नोकिया 8 Sirocco अप्रैल 2018 से मिलेगा।
कीमत
भारत में नोकिया 8 Sirocco के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 59,500 रुपए होगी।
डिस्प्ले
नोकिया 8 Sirocco में 5.5-इंच का एज-टू-एज 2K रेजोल्यूशन डिसप्ले है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन में कर्व्ड ग्लास की फिनिशिंग दी गई है, इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है, जिससे फोन को एक शानदार लुक मिलता है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया 8 Sirocco एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा।
कैमरा
- रियर कैमरा- फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा बैक साइड में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल वाले कैमरा में टेलीफोटो लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स दिए गए है।
- फ्रंट कैमरा- फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।
दूसरे फीचर्स
नोकिया 8 Sirocco में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन पर पानी और धूल का कोई असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 Plus MWC 2018 में बेहतर कैमरा और टेक्नोलॉजी के साथ हुए लॉन्च
नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S9, S9 प्लस MWC 2018 में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट
MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी
MWC 2018: 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा अल्काटेल, कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।