Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Feb 2018 02:49 PM (IST)

    नोकिया 7 प्लस एचएमडी ग्लोबल द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर दिया गया है, जानें फोन की डिटेल्स के बारे में

    नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में नोकिया ने अपने अन्य स्मार्टफोन्स के साथ नोकिया 7 प्लस को पेश कर दिया है। कंपनी ने फोन को भारतीय कीमत में लगभग 31750 रुपये में उतारा है। इसमें टैक्स और सब्सिडी सम्मिलित नहीं है। फिलहाल, इसकी भारत में सटीक कीमत की डिटेल्स नहीं दी गई हैं। यह फोन अप्रैल में उपलब्ध करा दिया जाएगा। फोन ब्लैक, कॉपर, वाइट, कॉपर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 7 प्लस डिटेल्स:

    नोकिया 7 प्लस 6 इंच फुल एचडी फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की बॉडी पर भी खासा ध्यान दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8 ओरियो पर कार्य करता है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC के साथ LPDDR4 की 4GB रैम के साथ आता है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    नोकिया 7 प्लस की खासियत इसके कैमरे में है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 13MP 2X ऑप्टिकल जूम मौजूद है। इसका ड्यूल कैमरा ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आता है।

    फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और ZEISS ऑप्टिक्स मौजूद है। इसमें 16MP फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    MWC 2018 में स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी बहुत कुछ होगा खास, जानिए

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5G तकनीक पर हो सकता है फोकस, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव

    MWC 2018: गैजेट्स के महाकुंभ की हर जानकारी, इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी दुनिया की नजर

    MWC 2018: पिछली गलती सुधारेगा इंटेल, इस तकनीक से देगा विरोधियों को जवाब

    MWC 2018: गूगल ला सकता है ऐसी तकनीक, जो आपने अभी तक फिल्मों में ही देखी है