Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी S9 और S9 प्लस ड्यूल कैमरा, AR, स्टीरियो स्पीकर और DeX पैड के साथ लॉन्च

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Feb 2018 07:34 AM (IST)

    सैमसंग ने लॉन्च किए अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स, जानें क्या हुआ इवेंट में खास

    गैलेक्सी S9 और S9 प्लस ड्यूल कैमरा, AR, स्टीरियो स्पीकर और DeX पैड के साथ लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी S8 और S9 को आमने-सामने रखने पर आपको दोनों फोन्स में साफ-साफ अंतर दिखाई देगा। इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। फोन में इसके अलावा भी कई बदलाव किये गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ इवेंट में खास:

    • पावरफुल सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च हुआ नया गैलेक्सी स्मार्टफोन
    • सभी स्मार्ट डिवाइसेज को किया जा सकेगा फोन से कनेक्ट
    • रेफ्रिजेटर से कर सकेंगे कनेक्ट
    • हार्ट रेट को कर सकेगा मॉनिटर
    • ब्लड प्रेशर माप सकेगा फोन
    • कैमरा पर खासतौर से किया गया काम

    गैलेक्सी S9 में क्या होगा खास:

    • इंफिनिटी डिस्प्ले
    • स्लीक डिजाइन
    • कैमरा के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर
    • इंटेलीजेंट स्कैन्स
    • आईरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर
    • चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध- ब्लैक, ग्रे, ब्लू, पर्पल
    • S9 का डिस्प्ले है खास
    • डिवाइस के दोनों ओर है स्पीकर
    • गैलेक्सी फोन्स में अब तक का सबसे लाऊड स्पीकर
    • Dolby ATMOS से लैस- सिनेमा साउंड का देगा अनुभव
    • एडवांस नेटवर्क और प्रोसेसर से लैस
    • मल्टी टास्किंग अनुभव को करेगा बेहतर- नोटिफिकेशन को नई विंडो में कर पाएंगे ओपन
    • हॉरिजॉन्टल व्यू को करेगा
    • फास्ट वायरलेस चार्जिंग
       

    कैमरा में क्या होगा खास:

    • ह्यूमन Eye फीचर को किया पेश
    • ड्यूल अपर्चर स्मार्टफोन कैमरा
    • इंसान की आंख की तरह करेगा काम
    • दिन और रात में ब्राइट और क्लियर शॉट्स ले पाएंगे
    • कैमरा में सुपरस्पीड इमेज सेंसर दिया गया है
    • कैमरा 4X तेजी से करेगा काम
    • हर तरह की रौशनी में देगा बेहतर पिक्चर क्वालिटी
    • 960 फ्रेम प्रति सेकंड से ले पाएंगे स्लो मोशन वीडियो
    • स्लो मोशन वीडियो का अलग स्तर का होगा अनुभव

    S9 प्लस में क्या होगा खास:

    • ड्यूल कैमरा से होगा लैस
    • ड्यूल अपर्चर
    • मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग कर पाएंगे
    • लाइव फोकस के साथ खींच पाएंगे बेहतर पिक्चर्स
    • वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं दोनों फोन्स
    • विजुअल इंटेलिजेंस पर किया काम

    ऑगमेंटेड रियलिटी लाया सैमसंग

    • ऑगमेंटेड रियलिटी का कर पाएंगे फ्रंट और बैक कैमरा से इस्तेमाल
    • बना पाएंगे खुद के इमोजिज
    • AR इमोजी का ले पाएंगे अनुभव
    • इमोजिज को कर पाएंगे शेयर
    • थर्ड पार्टी एप्स के साथ भी कर पाएंगे इस्तेमाल
    • डिज्नी के साथ पार्टनरशिप में मिक्की मिनी इमोजी का कर पाएंगे इस्तेमाल

    Bixby में किए सुधार

    • कर पाएंगे लाइव ट्रांसलेशन
    • कैमरा पहचान लेगा आप कौन-सा खाना खा रहे हैं
    • मेकअप को वर्चुअल कर पाएंगे ट्राई , कैमरे के साथ खरीद भी पाएंगे मेकअप
    • सैमसंग पे 20 मार्किट में है उपलब्ध
    • डाटा प्रोटेक्शन पर किया काम- सैमसंग Knox लेकर आई कंपनी
    • सैमसंग DEx से फोन को बदल पाएंगे डेस्कटॉप में

    फोन की उपलब्धता

    • मार्च 16 को होगा S9 उपलब्ध
    • प्री आर्डर करने का भी होगा विकल्प
    • S9 एंटरप्राइज एडिशन भी 16 मार्च को होगा उपलब्ध

    यह भी पढ़ें:

    MWC 2018 में स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा भी बहुत कुछ होगा खास, जानिए

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 5G तकनीक पर हो सकता है फोकस, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव

    MWC 2018: गैजेट्स के महाकुंभ की हर जानकारी, इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी दुनिया की नजर

    MWC 2018: पिछली गलती सुधारेगा इंटेल, इस तकनीक से देगा विरोधियों को जवाब

    MWC 2018: गूगल ला सकता है ऐसी तकनीक, जो आपने अभी तक फिल्मों में ही देखी है