Move to Jagran APP

MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

नोकिया 1 और नोकिया 8810 4जी स्मार्टफोन्स कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप दे रहे हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 26 Feb 2018 12:38 AM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2018 03:14 PM (IST)
MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
MWC 2018: नोकिया ने लॉन्च किया अपना पहला 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 शुरू हो चुका है। एमडब्लूसी 2018 में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में अपना सबसे पहला 4जी फोन भी लॉन्च किया है। हम आपको नोकिया के सबसे पहले 4जी फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, इसके अलावा हम आपको नोकिया 1 और नोकिया 8 Sirocco के फीचर्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। डालते हैं एक नजर।

loksabha election banner

नोकिया 8810:

नोकिया ने एमडब्लूसी 2018 में नोकिया 8810 4जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन नोकिया का पहला 4जी फोन है। नोकिया 8110 में 4जी सपोर्ट मौजूद है। फोन की कीमत 99 यूरो है, भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत करीब 7,876 रुपए है। नोकिया 8810 एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है। फोन में 2.4-इंच का क्यूवीजीए(QVGA) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 8810 में 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 का चिपसेट लगा है। नोकिया 8810 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 1,500 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन लंबी बैटरी बैकअप देगा। कंपनी के मुताबिक  फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 9 दिनों तक बात किया जा सकता है।

दूसरे फीचर्स:

यूजर इस फोन को वाई-फाई हॉटस्पॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेसबुक और ट्विटर के अलावा कई दूसरी एप्सद भी मिलेंगी। नोकिया 8110 4जी को सिंगल और ड्युल दोनों सिम ऑप्श न के साथ लांच किया गया है।

नोकिया 1: नोकिया ने गूगल के साथ साझेदारी की है, इसके चलते एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म वाला स्मार्टफोन नोकिया 1 लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फ़ोन है। नोकिया 1 की कीमत 85 डॉलर है, भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 5,400 रुपये है। यूजर्स के लिए नोकिया 1 की बिक्री अप्रेल में शुरू हो जाएगी।

नोकिया ने इन दो फोन के अलावा भी तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें नोकिया 8 Sirocco काफी खास फोन है।

नोकिया 8 Sirocco:

ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन है। नोकिया 8 Sirocco अप्रैल 2018 से मिलेगा। भारत में नोकिया 8 Sirocco के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 59,500 रुपए होगी। नोकिया 8 Sirocco में 5.5-इंच का एज-टू-एज 2K रेजोल्यूशन डिसप्ले है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन में कर्व्ड ग्लास की फिनिशिंग दी गई है, इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है, जिससे फोन को एक शानदार लुक मिलता है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन पर पानी और धूल का कोई असर नहीं होगा। नोकिया 8 Sirocco एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा।

कैमरा

  • रियर कैमरा- फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा बैक साइड में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल वाले कैमरा में टेलीफोटो लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स दिए गए है।
  • फ्रंट कैमरा- फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। 

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 Plus MWC 2018 में बेहतर कैमरा और टेक्नोलॉजी के साथ हुए लॉन्च

नोकिया 7 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ MWC में लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S9, S9 प्लस MWC 2018 में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट

MWC 2018: लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई इन स्मार्टफोन्स की जानकारी

MWC 2018: 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा अल्काटेल, कीमत और फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.