Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर पर भूलकर भी न करें ये 11 काम, कंपनी आपको कर सकती है BAN

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 05:48 PM (IST)

    यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको WhatsApp से बैन करवा सकती हैं

    WhatsApp पर पर भूलकर भी न करें ये 11 काम, कंपनी आपको कर सकती है BAN

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी के राज्यसभा एमपी रमेश को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। हालांकि, रमेश कहा कहना है कि उन्होंने WhatsApp के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस मामले को लेकर WhatsApp ने फिलहाल कोई कारण नहीं बताया है कि उसने राज्य सभा एमपी रमेश को क्यों बैन किया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि अगर WhatsApp राज्यसभा के सदस्य को बैन कर सकता है तो वो अपने किसी भी यूजर को नियमों का उल्लंघन करने के लिए बैन कर सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको WhatsApp से बैन करवा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • अगर आप WhatsApp के कोई भी नियम व कानून उल्लंघन करते हैं तो आपको WhatsApp से बैन कर दिया जाएगा। इसके लिए यह जरूरी नहीं कि कोई यूजर आपके खिलाफ रिपोर्ट करे।
    • अगर आप अपने अकाउंट से कोई गैरकानूनी, मानहानि या धमकी देने वाला मैसेज करते हैं तो आपको बैन कर दिया जाएगा।
    • WhatsApp पर हिसंक अपराधों को प्रमोट करने से भी आपको बैन किया जा सकता है।
    • WhatsApp का फेक अकाउंट बनाने पर आपको बैन किया जा सकता है।
    • अगर कोई यूजर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उसे एक साथ कई मैसेज भेजते हैं तो भी आपको बैन किया जा सकता है।

    • अगर आप WhatsApp का कोर ऐप कोड मॉडिफाई करने की कोशिश करते हैं तो आपको बैन किया जा सकता है।
    • WhatsApp का इस्तेमाल वायरस या मालवेयर सेंड करने के लिए किया जाए तो यूजर को बैन किया जा सकता है।
    • WhatsApp सर्वर को हैक करना या किसी पर नजर रखने पर भी आपको बैन किया जा सकता है।
    • अगर आपको कई यूजर्स ने ब्लॉक कर दिया है तो भी आप बैन कर दिए जाएंगे।
    • अगर कई यूजर्स ने आपके खिलाफ रिपोर्ट की है तो आपको बैन कर दिया जाएगा।
    • WhatsApp प्लस जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करने पर आपको बैन किया जा सकता है।

     यह भी पढ़ें:

    Google पर भारत में भी लग सकता है जुर्माना, जानें क्यों

    Jio GigaFiber इफेक्ट: यह कंपनी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दे रही फ्री Amazon Fire TV Stick

    Xiaomi Redmi Note 7 अब मार्च में होगा भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स समेत हर डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner