Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संतान की लंबी उम्र के लिए पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, यहां देखें Sakat Chauth की तिथि

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 04:24 PM (IST)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ (Sakat Chauth 2026) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विधिपूर्वक व्रत करने से संत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Sakat Chauth 2026: सकट चौथ की पूजा सामग्री लिस्ट 

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सकट चौथ का पर्व गणपति बप्पा को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है और विशेष चीजों का दान किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सकट चौथ (Sakat Chauth 2026) के दिन विधिपूर्वक व्रत करने से संतान को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

    सकट चौथ 2026 डेट और शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth 2026 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 जनवरी को सुबह 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 07 जनवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में सकट चौथ का व्रत 06 जनवरी (Sakat Chauth 2026 Kab Hai) को किया जाएगा।

    Sakat Chauth 2026 (5)

     (Image Source: AI-Generated)

    सकट चौथ पूजा सामग्री लिस्ट (Sakat Chauth Puja Samagri List)

    • जल
    • सुपारी
    • जनेऊ
    • लौंग
    • चौकी
    • फूल
    • गंगाजल
    • देसी घी
    • तिल के लड्डू
    • फल
    • कलश
    • दीपक
    • दूध
    • मोदक
    • धूप
    • गणेश जी की प्रतिमा

    सकट चौथ के दिन क्या करें

    • सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
    • विधिपूर्वक गणपति बप्पा की पूजा करें।
    • सकट चौथ व्रत कथा का पाठ करें।
    • तिल के लड्डू का भोग लगाएं।
    • मंदिर या गरीब लोगों में तिल, अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें।
    • रात में चंद्र दर्शन करने बाद भोजन करें।

    जरूर करें ये उपाय

    • आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए सकट चौथ के दिन पूजा के समय गणपति बप्पा को घी और गुड़ का भोग लगाएं। प्रसाद को ग्रहण करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और भगवान गणेश के आशीर्वाद से बिगड़े काम पूरे होते हैं।
    • सकट चौथ के दिन गणपति बप्पा को दूर्वा को जरूर अर्पित करें। इस दौरान प्रभु से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं।

    गणेश मंत्र

    1. ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

    निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

    2. ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्

    3. 'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

    नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

    धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

    गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

    यह भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026 Date: 06 या 07 जनवरी, कब है सकट चौथ? यहां पढ़ें चंद्रोदय का सही समय और नियम

    यह भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026 Daan: इन चीजों का दान किए बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, न करें अनदेखा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।