Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami 2025 Wishes: हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...इन मैसेज से भेजें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी (Happy Janmashtami 2025 Wishes in Hindi) के भक्तिमय संदेश भेजकर जय श्री कृष्णा जरूर कहें।

    Hero Image
    Krishna Janmashtami Wishes in Hindi: जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और फोटोज

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का विधान है और प्रभु को विशेष चीजों का भोग लगाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण जी के मंदिरों में खास रौनक देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शुभ अवसर पर भक्त अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025 Wishes) के संदेश भेजकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवारजनों और दोस्तों को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2025 Quotes) की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो इन भक्तिमय संदेशों के द्वारा अपने प्रियजनों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    जन्माष्टमी की शुभकामनाएं इन हिंदी (Janmashtami ki Shubhkamnaye in Hindi)

    गोकुल का राजा, माखन चोर,

    राधा संग जिसने बांधी डोर।

    आओ सब गुण उनके गाएं,

    आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


    माखन चुराकर जिसने खाया

    बंसी बजाकर जिसने नचाया

    खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

    आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


    मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर,

    वो नंदलाला गोपाला है,

    बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है,

    मुरली मनोहर आने वाला है

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दि​क शुभकामनाएं


    राधा की कृपा, श्याम का प्यार,

    आपको और परिवार को

    मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का पर्व

    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025


    भगवान कृष्ण हमारे जीवन को आनंद और दया से भर दें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दि​क शुभकामनाएं


    दही माखन का पर्व आया

    खुशियां अपने संग लाया

    प्रेम से सब कहते हैं उसे नंदलाला

    आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला

    आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


    हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

    हे नाथ नारायण वासुदेवाय

    एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे

    हे नाथ नारायण वासुदेवा

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दि​क शुभकामनाएं


    नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,

    हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.

    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025

    यह भी पढ़ें- Janmashtami के दिन व्रत के साथ-साथ जरूर करें ये काम, बरसेगी भगवान श्रीकृष्ण की कृपा


    मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर

    वह नंदलाला गोपाला है

    बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला

    वो मुरली मनोहर आने वाला है

    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2025


    कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,

    अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.

    श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकानाएं


    रूप बड़ा प्यारा है

    चेहरा बड़ा निराला है,

    बड़ी से बड़ी मुसीबत को

    कन्हैया जी ने

    पल में हल कर डाला है

    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर कैसे करें लड्डू गोपाल की स्थापना, जानें नियम और परंपराएं