Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी से पहले घर से बाहर करें ये चीजें, तभी होगा मां लक्ष्मी का आगमन
ज्येष्ठ के महीने में निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस खास अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा होती है। साथ ही निर्जला व्रत किया जाता है। निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) से पहले घर में रखीं ऐसी चीजों को बाहर कर देना चाहिए जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) के दिन विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है। जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा बरसती है।
अगर आप घर में मां लक्ष्मी का वास चाहते हैं, तो निर्जला एकादशी से पहले ही घर में रखीं ऐसी चीजों को बाहर कर दें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि निर्जला एकादशी से पहले किन चीजों को घर से बाहर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी पर मां तुलसी की इस विधि से करें पूजा, बनेंगे सभी बिगड़े काम
खंडित मूर्ति की न करें पूजा
अगर आप मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की खंडित मूर्ति रखी हुई है, तो उसे निर्जला एकादशी से पहले ही बाहर कर दें। ऐसा माना जाता है कि खंडित मूर्ति की पूजा करना शुभ नहीं होता है।
भूलकर भी न रखें खराब और बंद घड़ी
इसके अलावा घर में खराब और बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खराब और बंद घड़ी को रखना अच्छा नहीं माना जाता है। आपके घर में इस तरह की घडी रखी है, तो उसे निर्जला एकादशी से पहले से सही करवा लें या घर से बाहर करें। क्योंकि घर में खराब और बंद घड़ी रखने से व्यक्ति का अच्छा समय रुक जाता है।
कामों में आ सकती है बाधा
इसके अलावा निर्जला एकादशी से पहले घर में रखे फटे-पुराने जूते-चप्पल, टुटा हुआ दर्पण को बाहर कर दें। ऐसा माना जाता है कि घर में इन चीजों को रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। साथ ही कामों में बाधा आती है।
सुखी तुलसी
अगर तुलसी का पौधा सुख गया है, तो उसे निर्जला एकादशी से पहले किसी पवित्र नदी में बहा दें। इसके बाद में घर में नया तुलसी का पौधा लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर में तुलसी लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही उनकी कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।