Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन

    Updated: Mon, 26 May 2025 01:55 PM (IST)

    हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर विधिपूवर्क व्रत किया जाता है। साथ ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025)व्रत किया जाता है। इस बार निर्जला एकादशी पर कई ग्रहों का संयोग बन रहा है।

    Hero Image
    Nirjala Ekadashi 2025: कब है निर्जला एकादशी 2025

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। साथ ही विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत (Benefits of Nirjala Ekadashi fasting) को विधिपूर्वक करने से साधक को सभी एकादशी व्रत का शुभ फल प्राप्त होता है। साथ ही सभी पापों से छुटकारा मिलता है। इस बार निर्जला एकादशी पर कई ग्रहों की शुभ स्थिति बनने वाली है, जिससे कुछ राशि (Nirjala Ekadashi 2025 zodiac effect) के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।  

    यह भी पढ़ें: June Ekadashi 2025 Dates: जून में कब-कब है एकादशी? जान लें सही डेट एवं महत्व

    निर्जला एकादशी यानी 6 जून को बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में गुरु  पहले से ही विराजमान हैं। वहीं, शुक्र देव भी 31 मई को मेष राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव मेष और सिंह राशि (Aries Leo horoscope Nirjala Ekadashi) के जातकों पर पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन राशियों को कौन-से लाभ मिलेंगे।  

     

    मेष (Aries)

    ज्योतिष गणना के अनुसार, निर्जला एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है। मेष राशि के जातकों के विवाह में आ रही बाधा दूर हो सकती है और रिश्ता पक्का हो सकता है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे है, तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। साथ ही बिजनेस में लाभ के देखने को मिलेगा। जॉब में प्रमोशन हो सकता है।  

    सिंह (Leo)

    इसके अलावा निर्जला एकादशी से सिंह राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे। कामों के सफलता के योग बन रहे हैं। इसके अलावा तनाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। आपको संपत्ति में आपका अधिकार मिलेगा, जिससे मन खुशियों से भर जाएगा।

    निर्जला एकादशी 2025 और डेट शुभ मुहूर्त (Nirjala Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन- 07 जून को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर

    इस प्रकार  06 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी।  

    निर्जला एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Nirjala Ekadashi 2025 Vrat Paran Timing)

    एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है। ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत का पारण 07 जून को किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण करने का समय दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 31 मिनट तक है।

    यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: भीमसेन से कैसे जुड़ा है निर्जला एकादशी का नाता, यहां जानिए इसका महत्व

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।