क्या याद है आपको जब मम्मी को कुछ बर्डथे पर गिफ्ट देने की बात होती थी, तो कहां जाता था, कि किचन में मदद करा दो और पूरे दिन मेरी बात सुन लो सबसे अच्छा दिन हो जाएगा। लेकिन बच्चे ये कहां ही सुनते थे, वो तो सुंदर सा डैंडमेड कार्ड बना लेते थे या फिर ‘वल्ड्स बेस्ट मॉम’ का तकिया या फिर कप देकर उन्हें खुश करने की कोशिश करते थे। ये ऐसे गिफ्ट्स हैं, जो कि आज भी बिल्कुल पुराने नहीं हुए हैं, अगर आज भी हम अपनी मां को ये छोटे-छोटे गिफ्ट्स दें, तो भी उन्हें ये बहुत ज्यादा पसंद आएंगे और मां उन्हें बहुत समहाल कर रखेंगी और आपसे खूब लाड़ लड़ाएंगी। लेकिन अगर आप अपनी मां को अब कुछ और गिफ्ट देना चाह रहे हैं, जो उनके काम भी आए और उसे देख कर मां खुश भी हो जाएं, तो यहां आपको 10 बढ़िया Gift Ideas दिए हैं, जो कि उनके दिन को यादगार बना देंगे। हमारे भारत में हम चाची (जिन्हें छोटी मां), ताईजी (जिन्हें बड़ी मां) भी कह कर बुलाया जाता है, वहीं मॉसी और जिनकी शादी हो गई हो, वो अपनी सास (मदर-इन-लॉ) को भी मां का दर्जा दिया जाता है, तो इन गिफ्ट ऑप्शन्स में से आप बहुत सारे गिफ्ट्स भी चुन सकते हैं, जिससे आप अपनी सभी Mothers को खुश कर दें। यहां शामिल किए गए गिफ्ट्स आपके बजट में आ जाएंगे और इनमें ऐसी-ऐसी चीजें शामिल की गई हैं, जो कि मां के काम आ सकें। इन गिफ्ट्स की मदद से अपनो के लिए खास तहोफा आप यहां दिए गए विकल्प में से चुन सकते हैं, जो कि सभी को बढ़िया लग सकते हैं।
अगर आप मां से दूर हैं, तो उन्हें कैसे खास फील कराएं?
जब लोग अपने घर से कहीं दूर होते हैं, तो मां का चाहे बर्थडे हो या फिर मां के किसी भी खास दिन में उनके साथ नहीं हो पाते हैं। लेकिन दूर बैठे-बैठे ही मां को खास फील करना है, तो कुछ आइडिया दिए हैं, जिसमें Gift Items भी शामिल हो सकते हैं या फिर कुछ और टिप्स भी। जैसे कि आप दूर है, तो क्या हुआ आप अपनी मां के लिए ‘World’s Best Mom’ का Cake भेज सकते हैं। अगर मां को खाने-पीने का कुछ पसंद हो, वो भी आप भिजवा सकते हैं। इसके अलावा केक के साथ कपकेक, Cheesecake और अन्य डेजर्ट भी भेज सकते हैं। अगर आपको अपनी मां की जरूरतों के बारे में पता है, तो उन्हें भी आप पूरा कर सकते हैं, आपकी मां को बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा मां को आप फूलों का सुंदर सा गुलदस्ता भी दे सकते हैं, जिसके साथ एक बढ़िया सी वल्ड्स बेस्ट मॉम/लेडी की ट्रॉफी देना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसे देख कर आपकी मां बहुत भावुक हो जाएंगी।बचपन में जैसे अपनी मां को हैंडमेड कार्ड्स देते थे, तो दूर होने की वजह से उन्हें आप नॉर्मल कार्ड मार्केट से लिया हुआ भी भेज सकते हैं।
Top Ten Products
Pilgrim Korean Beauty Flawless Skin Face Care Kit
त्चवा का ध्यान रखने के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं और स्किनकेयर के लिए पिलग्रिम ब्रांड भी अच्छा माना जाता है। ऐसे में यह Pilgrim ब्रांड का कोरियन स्किनकेयर कॉम्बो है, जिसमें आपको दिन में लगाने वाली क्रीम (एक तरह का मॉइस्चराइजर), फेस वॉश, विटामिन C सीरम और एक पेस मिस्क वाले टोनर, ये 4 प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। इसकी क्रीम SPF 50 सुविधा देती है, जिसकी वजह से यह क्रीम को लगाने के बाद सन्सक्रीम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये सभी Skin Care प्रोडक्ट्स 100% अल्कोहल मुक्त है, यानि यह त्चवा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके टोनर की बात करें, तो यह चेहरी की त्वचा के pH लेवल को बनाए रखता है और आपकी स्किन को अंदर से ग्लो प्रदान करता है। इन प्रोडक्ट्स का कुछ समय तक उपयोग करके आप अपनी स्किन को बेहतर बना सकते हैं, जो कि गिफ्ट के लिए इसे अच्छा विकल्प बनाता है। यह प्रोडक्ट्स आपको जूट के बैग में रखे हुए मिलेंगे, जो कि पिलग्रिम द्वारा होगा।
01
Titan Raga Viva Rose Gold Dial Women Analog Watch
टाइटन ब्रांड तो मशहूर है ही, लेकिन महिलाओं के लिए खास टाइटन ब्रांड ने Titan Raga सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें वो महिलाओं के लिए एनालॉग घड़ियों के बढ़िया विकल्प पेश करता है, जिसमें से यह एक सुंदर विकल्प है, जिसे आप मां के साथ-साथ अपनी चाची, मॉउसी, दादी और नानी को भी दे सकते हैं। यह टाइटन की एनालॉग घड़ी रोस गोल्ड रंग में मिल रही है, जो कि Gift देने के लिए अच्छा Idea को सकती है। इसका डायल 31 मिलीमीटर आकार का है, जो कि महिलाओं की क्लाई पर बहुत अच्छा लगेगा। यह Women Watch आपको समय के साथ दिन और दिनांक भी दिखाती है। इसकी डिजाइन काफी सुंदर और क्लासी है, जिसकी वजह से इस घड़ी कैजुअल लुक के अलावा पार्टी-फंक्शन के लुक में भी पहन कर जा सकती हैं। इसमें बढ़िया डिजाइन वाला मेटल स्ट्रैप दिया है, जो कि पहनने में आरामदायक रहेगा और इस घड़ी का कुल वजन मात्र 190 ग्राम है, तो हाथ में भारी भी महसूस नहीं होगी।
02
Gifts Bucket Mothers Day Gifts for Mom Useful Special from Daughter Son Strong and Powerfull Mom Coffee Mug with Trophy Award Set of 2
हर बच्चे के लिए उसकी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां होती है, ऐसे में अगर आप अपनी मां को यह गिफ्ट देते हो, तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा, दरअसल, इस गिफ्ट में एक कॉफी मग है और एक ट्रॉफी भी है। मग पर सुंदर का प्रिंट मिलेगा ‘स्ट्रॉन्ग और पावरफुल मॉम’ का और ट्रॉफी की बात करें, तो उस पर ‘Best Mother Of The World’ लिखा है। खासकर ट्रॉफी देकर मां बहुत खुश हो जाएंगी और उन्हें काफी खास अनुभव होगा। सेरेमिक मटेरियल का यह 320ml कैपेसिटी का मग है, जिसे आपकी मां डेली कॉफी या चाय पीने के लिए इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसकी ट्रॉफी के आकार की बात करें, तो 6.5 x 3 x 3 इंच साइज की है। इन दोनों चीजों को एक बॉक्स में रखकर दिया जा सकता है, जो कि बढ़िया गिफ्ट विकल्प हो सकता है। Coffee Mug पर अच्छी गुणवत्ता का प्रिंट हुआ मिलता है, जिसके प्रिंट का हटने का डर नहीं रहता है।
03
LAKM Marriage Bridal Complete Makeup
कॉस्मेटिक्स के लिए लैक्मे ब्रांड काफी पुराना और भोरोसेमंद ब्रांड में एक है, जो कि महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जिस वजह से इसके मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी मां को भी अच्छे लग सकते हैं। अगर आपकी मां शादी-फंक्शन में मेकअप करना पसंद करती हैं और उन्हें भरोसेमंद ब्रांड के प्रोडक्ट्स चाहिए, तो लैक्मे के प्रोडक्ट्स सही विकल्प हो सकते हैं। Gifting के लिए यह एक मेकअप सेट कॉम्बो अच्छा Idea हो सकता है, जिसमें लैक्मे द्वारा आपको सीसी क्रीम, लिक्विड फाउंडेशन, फेस पाउडर, लैक्मे का मशहूर Eyeconic काजल और Eyeliner मिल रहा है। कम दाम में आपको ये 5 प्रोडक्ट्स का कॉम्बो एक साथ मिल जाएगा। अपने मेकअप में मैट फिनिश देने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। डेली से लेकर पार्टी मेकअप को बढ़िया करने के लिए ये अच्छे प्रोडक्ट्स साबित हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स को ट्रैवल के दौरान टच-अप के लिए आराम से लेकर भी जा सकते हैं, क्योंकि आकार में छोटे होने की वजह से ये आपके हैंडबैग में आसानी से फिट हो जाएंगे।
04
MANOHARI Most Trendy Banarasi Silk Woven Pattern Jacquard Saree For Women
मां को कुछ सुंदर से कपड़ें देने की सोच रहे हो, तो उनको एक सुंदर सी बनारसी साड़ी गिफ्ट की जा सकती है। पिंक और ऑफ व्हाइट रंग के मिश्रण वाली यह साड़ी बहुत ही सुंजर डिजाइन और पैटर्न की है, जिसे आपकी मां पार्टी से लेकर शादी के किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपको बहुत सारे कलर विकल्प में मिल रही है, जिसे अपनी पसंद के हिसाब से अपनी मम्मी के लिए चुन सकते हैं। यह Banarasi Silk Saree उच्च गुणवत्ता वाले सिल्क से तैयार हुई है। इस बनारसी साड़ी के साथ ब्लाउज पीस मिल रहा है, जो कि प्लेन नहीं है, बल्कि ब्लाउज को जब बढ़िया डिजाइन में सिलवा लिया जाएगा, तक ब्लाउज पर दी गई कढ़ाई बहुत उभर कर आएगी। ब्लाज का फैब्रिक मलाई सिल्क है, जो कि पहनने में आरामदायक हो सकता है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और वहीं ब्लाउज के लिए जो कपड़ा मिल रहा है वो 0.8 मीटर का है।
05
Lifelong Electric Body Massager Machine for Pain Relief
मां सिर्फ हमारा काम ही नहीं, बल्कि वो पूरे घर को समहालती हैं और आजकल तो जो मां ऑफिस जाती हैं, वो तो घर के साथ-साथ ऑफिस से कार्यों को भी बखूबी समहालती हैं। ऐसे में मां को कुछ ऐसा गिफ्ट किया जा सकता है, जो कि उनकी धमान मिटाने में मदद करें और उनकों आराम देने के काम आए। यह एक मसाजर है, जो कि कमर, हाथ, पैर, कंधा और गर्दन जैसी जगहों पर मसाज करने के काम आता है, जिसकी वजह से यह Gift आपकी Mom को देने के लिए एक अच्छा गिफ्ट Item हो सकता है। इसमें स्पीड को कम-ज्यादा करने की सुविधा मिलती है, जिससे मसाजर का गति को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकते हैं। इसके साथ 9 मेश कवर मिलते हैं, जिन्हें शरीरी के अलग-अलग बॉडी पार्ट की समाज करने के लिए बदला जा सकता है। इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसे हैंडल के साथ डिजाइन किया है। इससे वाइब्रेशन निकलती हैं, जो कि कमर, गर्दन, पेट और कंधों जैसे जगहों के दर्द को कम करने के काम आती है, साथ ही इसे नॉर्मल ठकान के बाद भी अगर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको आराम मिल सकता है और यह ब्लड सर्क्यूलेशन को बेहतर बना सकता है।
06
Vega Miss Versatile Styling Set Straightener, Curler & Dryer Gift Combo for Women
बालों को सेट करने के लिए वेगा ब्रांड के ये हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर और ड्रायर का गिफ्ट कॉम्बो सेट है। एक-एक करके तीनों की खासियत से संबंधित बात करते हैं। सबसे पहले इस कॉम्बो में मिल रहा Dryer, 1000 वाट का है, जो कि 2 हीट स्पीड पर काम करता है। इस ड्रायर की खासियत है, कि इसको फोल्ड होने वाले हैंडल के साथ डिजाइन किया है, जिस वजह से इसे बैग में फिट करके ट्रैवल के दौरान भी लेकर जा सकते हैं। अब बात करते हैं, Hair Straightener की, जो कि सेरामिक कोटेड प्लेट से बना है, जो कि सुनिश्चित करता है, कि हीट अच्छे से प्लेट्स पर फैल जाए और बाल जलें ना। इस स्ट्रेटनर की मदद से बाल शाइनी और स्मूद हो सकते हैं। इसके अलावा इसका Curler भी अच्छा है, जो कि क्लैंप के साथ डिजाइन किया गया है, यह क्लैंप बाल कर्ल हो रहे होते हैं, तब उन्हें अपने अंदर रोक लेता है, जिससे कि बाल बेहतर बर्ल हो पाते हैं।
07
GIVA 925 Silver Elegance On The Rise Necklace Gift
अगर मां को कुछ नेकलेस या ज्वेलरी संबंधित कुछ देने का सोच रहे हो, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह सुंदर नेकलेस Giva ब्रांड का है, जिसकी ज्वेलरी आजकल काफी पसंद की जा रही है। इसकी डिजाइन काफी स्टाइलिश है, जो बल्कि भी ओल्ड फैशन नहीं लगती है। इसकी चेन के साथ सुंदर से 3 स्टोन लगे हुए मिलते हैं, जो इस पीस की शोभा बढ़ा रहे हैं। यह नेकलेस 925 सिल्वर प्रमाणित है, जो कि अपनी चमक नहीं छोड़ेगा। इस नेकपीस के साथ आपको 6 महीने की ब्रांड द्वारा वारंटी भी मिलती है। इसे आप अपनी पार्टी वियर ड्रेस या फिर इवेंट्स जैसे फंक्शन पर भी पहन सकती हैं। इसकी यूनिक डिजाइन आपकी मां को गिफ्ट में पसंद आ सकती है।
08
ZOUK Paisley Print Office Essential Bag | Jute | Vegan Leather Handcrafted Tote Bag With Double Handle Shoulder Strap| Pink
हैंडबैग के लिए ज़ौक काफी प्रसिद्ध ब्रांड है, जिसके बैग्स काफी सुंदर पैटर्न के साथ आते हैं। यह हैंडबैग आपको तीन अलग-अलग सुंदर पैटर्न में मिल जाएगा, जिससे इसके पसंद आ रहे विकल्प को आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। इसे ट्रैवल से लेकर ऑफिस तक हर जगह लेकर जा सकते हैं। यह आकार में भी बड़ा है, तो आसानी से मेकअप से लेकर बोतल जैसा सामान भी इसमें फिट हो जाता है। यह एक तरह का ऑर्गेनाइजर है, जिसमें कम्पार्टमेंट्स के साथ अंदर पॉकेट, जिपर पॉकेट और पानी बोतल रखने के लिए इलास्टिक दिया जाता है। यह ज़ौक हैंडबैग उच्च गुणवत्ता वाले जूट मटेरियल से तैयार हुआ है और इसकी खासियत है, कि यह पानी प्रतिरोधी है, यानि हल्का पानी पड़ने से खराब नहीं होता है। अगर ऑफिस में लेकर जाना है यह बैग, तो उसके लिए इसमें 14 इंच का एक पैडेड कम्पार्टमेंट दिया है, जिसमें लैपटॉप भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
09
Puma Womens Zenobia WNS Grape Mist-Crushed Berry-White Sneaker - 5 UK (39715302)
एक आरामदायक शूज अपनी मां को देना चाह रहे हो, तो यह वूमने स्पोर्ट्स शूज का एक विकल्प है, जो कि Puma ब्रांड का होने के साथ-साथ यह Gifting विकल्प आपके बजट में भी आ सकता है। यह आपको पिंक, ब्लू और वॉर्मल व्हाइट रंग विकल्प में मिल जाएगा। यह एक अरामदायक गिफ्ट Idea हो सकता है। यह टेक्सटाइल मटेरियल का है, यानि ऊपर की तरफ मेश है, तो हवा आर-पार होती रहेगी और यह शूज लंबे समय तक बिना गर्मी के दिक्कत के पहने जा सकते हैं। खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया Sports Shoes है, बढ़िया रबर सोल के साथ आ रहा है, जो कि पैरो को आराम देने के लिए सही रहता है। यह शूज 700 ग्राम वजन का है, जिसका 3UK से लेकर 8UK तक का साइज मौजूद हो सकता है। इसमें फ्लैट हील दी है, तो पैरो में आराम बना रहता है, ज्यादा चलने से भी दिक्कत नहीं आती है, जिस वजह से इसे यात्रा के दौरान भी पहना जा सकता है।
10
मां के लिए गिफ्ट हैंपर कैसे बनाए?
अगर मां के लिए गिफ्ट हैंपर बनाने की सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि हैंपर में कई सारी चीजें शामिल हो जाएंगे, जिन्हें Gift के तौर पर दिया जा सकेगा। आप अपनी मां के गिफ्ट हैंपर में परफ्यूम, ज्वेलरी, Love You Card, सुंदर सा क्लच, मेकअप प्रोडक्ट्स या फिर स्किन केयर प्रोडक्ट्स रख सकते हैं। जैसे कि मां हमारे पसंद के खाने का ध्यान रखती हैं, वैसे ही खाने में उनकी पसंदीदा चीजों का आप भी एक बढ़िया सा Gift Hamper बना सकते हैं, जिसमें केक जरूर शामिल करें, और इसके अलावा नमकीन, मिठाई, बिस्केट या फिर और भी खाने की चीजों में उन्हें जो पसंद है, वो हैंपर में शामिल कर सकते हैं।
मां के दिन को खास कैसे बनाए?
मां के खास दिन को एकदम यादगार बनाने के लिए और उन्हें खास फील कराने के लिए आप खास उनके लिए डेकोरेशन कर सकते हैं। Decoration के लिए Ideas की बात करें, तो सबसे पहले आप रूम में एक सफेद पर्दे या फिर ट्रांसपेरेंट कपड़े से एक डिजाइन बना सकते हैं, फिर उसके ऊपर अगर बर्थडे है, तो HDB टैग लगाना होगा। साथ ही डेकोरेशन में आप फूल, कैंडेल्स और LED लाइट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। मां के लिए खास केक को कस्टमाइज करवा सकते हैं और केक कटिंग के दौरान उन्हें ‘Best Mom’ का क्राउन या स्लैश भी पहना सकते हैं। इसके अलावा मां के दिन को खास बनाने के लिए उन्हें आप Spa या ब्यूटी पार्लर भी भेज सकते हैं, जहां उन्हें आराम मिलेगा और उनकी धकान कम हो जाएगी। सभी मांओं को अपने बच्चे और फैमिली के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद होता है, तो आप अपनी मां के साथ बढ़िया सी ट्रिप प्लेन करके भी उनके दिन को खास बना सकते हैं।
मां को उनके बर्थडे पर क्या दें?
कौन-सा बर्थडे गिफ्ट देना है, यह समझ पाना मुश्कित रहता है, ऐसे में अगर एक Birthday Gift अपनी Mom के लिए देख रहे हैं, तो अगर मां का मोबाइल फोन पुराना हो गया हो, तो आप अपनी मां को बढ़िया सा फोन भी दे सकते हैं, जो कि उनके लिए यादगार गिफ्ट हो जाएगा। इसके अलावा बर्थडे गिफ्ट के तौर पर, ब्रांडेड एनालॉग घड़ी/स्मार्टवॉच, आरामदायक स्पोर्ट्स शूज, बढ़िया कंपनी का बैग/क्लच, ज्वेलरी (नेकलेस, ईयररिंग, ब्रेस्लेट और रिंग दे सकते हैं), कपड़ों में भी आप अपनी मां को बहुत कुछ दे सकते हैं, जैसे कि साड़ी, किसी प्रकार का सूट, कॉर्ड-सेट, ऑफिस वियर के लिए फॉर्मल कपड़े या फिर घर में पहनने के लिए टीशर्ट/टॉप आदि।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।