हिंदू मान्यता के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा के दिन भाई-बहन के अटूस प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार राखी 9 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधकर उनसे जीवन भर रक्षा का वचन लेती हैं। भाई भी इस मौके पर अपनी बहन के चेहरे पर खुशी देखने के लिए उन्हें गिफ्ट देते हैं। अगर आप रक्षाबंधन पर भाई को क्या उपहार दें, ये सोचकर परेशान है तो अब चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि यहां आपको 800 रुपये से भी कम कीमत मिलने वाले गिफ्ट हैम्पर्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें खासतौर पर राखी के लिए बनाया गया है। गिफ्ट सेट में शामिल ये सभी हैम्पर्स 100% शुद्ध शाकाहरी है और इन्हें बनाम में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से ये स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाए रखते हैं।
800 रुपये के अंदर राखी के लिए बेहतरीन गिफ्ट हैंम्पर्स के लिए विकल्प
रक्षाबंधन पर 800 रुपये के अंदर गिफ्ट हैम्पर के कई बेहतरीन विकल्प मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं। इनमें चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स के डिब्बे, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, कस्टमाइज्ड किचने और फैशन एक्सेसरीज जैसे विकल्प शामिल है।
चॉकलेट और मिठाई - आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर चॉकलेट, पेस्ट्री या मिक्स मिठाई का हैम्पर उपहार के तौर पर दे सकते हैं। थियोब्रोमा जैसे ब्रांड्स के पास स्वादिष्ट मिठाइयों के विकल्प उपलब्ध हैं।
स्किनकेयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स - स्क्रब, फेस मास्क और मॉइस्चराइजर या लिप ग्लॉस जैसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का सेट भी राखी 2025 पर देने के लिए अच्छा हो सकता है।
फैशन एक्सेसरी - रक्षाबंधन पर एक अच्छा वॉलेट, क्लच या पर्स भी उपयोगी और आकर्षक लगता है, खासकर अगर आपकी बहन स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाती हो।
किचन सेट और व्यक्तिगत उपहार - आप अपनी बहन की पसंद के अनुसार एक सुंदर किचेन सेट या कोई व्यक्तिगता उपहार को रक्षाबंधन 2025 पर देने के लिए चुन सकते हैं, जो उसे हमेशा आपकी याद दिलाएगा।
ऑर्गेनिक और प्लांटेबल राखियां - इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाई को हाथों से बनी राखी बांधना चाहते हैं, तो प्लास्टिक के बजाय ऑर्गेनिक या प्लांटेबल राखियों को चुनना बेहतर हो सकता है क्योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल होती है।