मां-पापा से हैं दूर? तो ये खास Gifts पहुंचाएंगे उन तक आपका प्यार

क्या आप भी अपने माता-पिता से दूर रहते हैं और उन्हें एक खास तोहफा भेजना चाहते हैं? तो यहां हम आपको कुछ गिफ्ट्स आइडियाज देने वाले हैं, जिन्हें आप अपने दूर रह रहे माता-पिता को भेज सकते हैं। ये तोहफे बेहद खास हैं, जो आपके माता-पिता का दिल छू सकते हैं।
बेहतरीन Gift Ideas माता-पिता के लिए जो आपके साथ नहीं रहते

मौजूदा समय में ज्यादातर बच्चे अपने माता-पिता से दूर बाहर किसी दूसरे देश या शहर में पढ़ाई या जॉब करते हैं। इस कारण माता-पिता से कभी-कभी मुलाकात हो पाती है, लेकिन दूर रहकर भी आप अपने माता-पिता को अपने पास होने का एहसास दिला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे? तो आप अपने माता-पिता को किसी खास मौके या जिस भी दिन आप चाहे उन्हें उस दिन एक यादगार और खास उपहार भेजकर खुश कर सकते हैं। जी हां, आप अपनों के लिए खास तोहफा भेजकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकता हैं। तो आइए यहां हम आपको कुछ ऐसे खास तोहफों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने दूर रह रहे माता-पिता को भेज सकते हैं।

यादों से भरा तोहफा जो दिल छू जाए

वैसे तो माता-पिता अपने बच्चों को हर पल याद करते हैं, लेकिन फिर अगर आप अपने माता-पिता को कुछ ऐसा उपहार देना चाहते हैं, जो उन्हें हर पल आपकी याद दिलाए, तो आपको उनके लिए एक ऐसा तोहफा चुनना चाहिए जो भावनाओ और यादों से भरा हो। जैसे आप Album या फिर स्क्रैपबुक उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक ऐसा तोहफा होगा, जो उन्हें इमोशनल कर देगा और पुरानी यादों को भी ताजा कर देगा। आप अपने माता-पिता और अपनी पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करके एक एल्बम या स्क्रैपबुक बनवा कर उन्हें भेज सकते हैं। इसके अलवा, आजकल Video Message भी काफी ट्रेंड में हैं, जिसमें सभी भाई-बहन और परिवार के अन्य सदस्य मिलकर एक वीडियो मैसेज देते हैं। वहीं अगर आपके माता-पिता की सालगिरह है और आप वहां नहीं मौजूद हैं, तो एक पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देकर आप उन्हें अपनी मौजूदगी का एहसास दिला सकते हैं। इसमें आप Photo Wall Clock या फिर कस्टम नाम वाली फ्रेम भेज सकते हैं।

  • OnePlus Pad Go Readfit Eye Care LCD Display Tablet

    अगर आप दूर रहकर भी अपने माता-पिता से जुड़े रहना चाहते हैं, तो आप उन्हें यह टैबलेट गिफ्ट कर सकते हैं। वनप्लस का यह टैब आपके माता-पिता को पसंद आ सकता है। इस टैब की डिस्प्ले TUV Rheinland लो ब्लू टाइट तकनीक से लैस है यानी इसको लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं होता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस टैब में डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर्स लगे होते हैं, जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो अनुभव मिलता है। इस टैब को अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए Wifi, ब्लूटूथ, आदि कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। यह वनप्लस टैब 14 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है और इसमें 33W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे इसे कम समय में चार्ज किया जा सकता है। इस टैब की मदद से आप अपने माता-पिता को रोजाना वीडियो कॉल करके उन्हें देख सकते हैं, उनके बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें उन्हें अपनी फोटोज भेज सकते हैं और उनकी फोटोज भी मंगवा सकते हैं। इससे दूर रहकर भी आप आपस में जुड़े रहेंगे।

    01
  • Sehaz Artworks Scrap Books for Memories

    अगर आप अपने माता-पिता को कुछ इमोशनल और यादगार तोहफा भेजना चाहते हैं, तो उन्हें आपके पास होने का एहसास दिलाए तो यह स्क्रैपबुक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक कस्टमाइजेबल स्क्रैपबुक है, जिसमें बाइंडिंग रिंग्स लगी हैं यानी आप इसमें से पेज को निकाल सकते हैं और जोड़ भी सकते हैं। इस बुक में आप अपने माता-पिता और अपनी पुरानी फोटोज को लगा सकते हैं और स्टिकी नोट लिखकर इसमें लगा सकते हैं। इस बुक में आप 200 से ज्यादा फोटोज लगा सकते हैं और इसमें आपको 60 से 80 पेज मिलते हैं। इस स्क्रैपबुक का बाहरी कवर भी काफी शानदार होता है, जो देखने में काफी प्यारा लगता है। आप अगर अपने माता-पिता को यह तोहफा देते हैं, तो यह उनकी पुरानी यादों का ताजा कर देगा।

    02
  • Dr. Morepen Blood Pressure Monitor Model BP-02

    अगर आपके माता-पिता को BP की शिकायत है और आप दूर रहकर भी उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं, तो इन्हें यह BP Monitor Machine गिफ्ट कर सकते हैं। यह मशीन हाई और लो ब्लड प्रेशर और अनियमित हार्टबीट की पहचान करता है और इसे उपयोग करना भी बहुत आसान होता है। इसमें 120 रीडिंग मेमोरी सपोर्ट होता है, जिससे इस मशीन को आपके माता-पिता दोनो इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको दोनों के लिए अलग-अलग मशीन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मशीन में बड़ी LCD Display लगी होती है, जिससे आप जानकारी को आसानी से देख सकते हैं और इसमें ऑटो-ऑफ की सुविधा भी होती है यानी इस्तेमाल नहीं होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है। इसमें बैटरी एलर्ट की सुविधा भी मिलती है यानी अगर बैटरी खत्म होने वाली होती है, तो यह अचानक बंद नहीं होता और आपको अलर्ट देता है।

    03
  • NYRWANA Coffee Mug Gift for Mom and Dad

    अगर आप चाहते हैं कि आपके माता-पिता आपको हर पल याद करें, तो आप उन्हें एक ऐसा तोहफा दे सकते हैं, जो उन्हें हर समय आपकी याद दिलाएगा। इसके लिए यह कॉफी मग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कोई सिंपल कॉफी मग नहीं है। यह बेहद खूबसूरत और डिजाइनर कॉफी मग है, जिस पर Mom Dad लिखा हुआ है। अगर आपके माता-पिता को कॉफी पीना पसंद है, तो यह उनके काम आ सकता है और इस पर लिखा Mom Dad हर पल उन्हें आपकी याद भी दिलाएगा। यह कॉफी मग पूरे सेट के साथ आता है, जिसमें आपको दो कप के साथ ढक्कन, चम्मच, कोस्टर्स और एक विश कार्ड भी मिलता है। यह सिरेमिक से बना कॉफी मग है, जो माइक्रोवेव और डिशवॉशर सेफ है।

    04
  • Carvaan Saregama Mini 2.0 Shrimad Bhagavad Gita Music Player

    अगर आपके माता-पिता ज्यादा पूजा-पाठ करना और भगवत गीता सुनना पसंद है, तो यह म्यूजिक प्लेयर उन्हें जरूर पसंद आ सकता है। इसमें पहले से भगवत गीत पूरी डाउनलोड और इसके अलावा मशहूर गायक के 101 कृष्ण भजन भी है। यह ऑल-इन वन म्युजिक प्लेयर है, जिसमें आप अपने पसंदीदा गाने और रेडियो भी सुन सकते हैं और इसमें Pen Drive और USB कनेक्ट करके म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं। यह 5 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आता है, जिसमें आप लंबे समय तक म्यूजिक सुनने का लुफ्त उठा सकते हैं। यह पोर्टेबल है, जिससे आप इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है। आपके बुजुर्ग और आध्यात्मिक माता-पिता के लिए यह तोहफा काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है।

    05

स्मार्ट गिफ्ट्स जो दूरियों को करें कम

अगर आप किसी दूसरे देश में पढ़ाई या जॉब करते हैं और आपके माता-पिता आपसे दूर रहते हैं, तो आप उन्हें एक ऐसा स्मार्ट गिफ्ट दे सकते हैं जो आपकी दूरियों को कम कर सकता है। जाहिर है जब बच्चे किसी दूर देश या शहर में होते हैं, तो माता-पिता अक्सर उनकी चिंता में परेशान रहते हैं। ऐसे में आप उन्हें एक स्मार्टफोन या टैबलेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने माता-पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं और उन्हें WhatsApp के माध्यम अपनी फोटोज भेज सकते हैं और उनकी फोटोज मंगवा सकते हैं। इसके अलावा आजकल स्मार्ट स्पीकर काफी पॉपुलर है, तो आप अपने माता-पिता को एलेक्सा गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। एलेक्सा से आपके माता-पिता का मनोरंजन हो जाएगा और आप इसमें अपनी आवाज में रिकॉर्डेड मैसेज भी भेज सकते हैं। वहीं आप हेल्थ से जुड़े स्मार्ट डिवाइसेज भी अपने माता-पिता को भेज सकते हैं। जैसे अगर आपके माता-पिता को BP की शिकायत है, तो आप उन्हें Smart BP Monitor भेज सकते हैं। फिटनेस बैंड भेज सकते हैं। इससे आप दूर रहकर भी उनकी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • दूर रह रहे माता-पिता के लिए सबसे अच्छा उपहार क्या हो सकता है?
    +
    अगर आपके माता-पिता भी आपसे दूर रह रहे हैं, तो आप उन्हें उनकी पसंद अनुसार या जरूरत अनुसार तोहफा भेज सकते हैं। इस तरह का गिफ्ट उन्हें आपकी याद भी दिलाएगा और उनके काम भी आएगा।
  • माता-पिता के लिए उपहार चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    माता-पिता को उपहार देते समय आपको उनकी पसंद, शौक और जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए।
  • ऐसा क्या तोहफा दें माता-पिता को जो उनके लिए यादगार रहे?
    +
    अगर आप अपने माता-पिता को एक ऐसा तोहफा देना चाहते हैं, जो उनके लिए यादगार हो तो उन्हें फैमिली फोटो फ्रेम या मग जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।