क्या आपके जानने में कोई जोड़ा है जिसकी शादी की सालगिरह आने वाली है? तो आपको यहां 5 बढ़िया गिफ्ट आइडिया मिल सकते हैं जिन्हें बजट के अनुकूल पेश किया गया है। इन गिफ्ट्स को आप अपने दोस्त, रिश्देदार या फिर किसी अन्य करीबी व्यक्ति को भी दे सकते हैं। गिफ्ट आइडिया तरह-तरह के हो सकते हैं जिनमें आप हैंपर भी तैयार करा सकते हैं। आप चॉकलेट, फूल, कपल की फोटो और उसमें रखा गिफ्ट के साथ भी पूरा हैंपर उन्हें दे सकते हैं। अगर सालगिरह के अवसर पर महिला और पुरुष दोनों को कुछ अलग-अलग देने की सोच रहे हैं तो महिला को आभूषण, कपड़े या फिर पर्स जैसा कुछ दिया जा सकता है। वहीं, पुरुष को घड़ी, पैन, वॉलेट और टीशर्ट आदि देने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। या फिर अपनों के लिए खास गिफ्ट्स को कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
कपल को देने के लिए कस्टमाइज गिफ्ट आइडिया
- फोटोफ्रेम: पहले तो सिर्फ साधारण फ्रेम दिए जाते थे लेकिन अब सभी चीजें कस्टमाइज करने का चलन बढ़ गया है। आप भी समय के साथ आगे बढ़कर अपने जानने वाले की Anniversary पर फोटोफ्रेम को कस्टमाइजर करा सकते हैं जिसमें उनकी शादी या फिर कुछ यादगार लम्हों की तसवीर शामिल की जा सकती है।
- स्टैचू: आजकल Couples के फोटो को स्टैचू की तरह बनाकर भी Gift किया जाने लगा है। ये दिखने में काफी अच्छे लगते हैं तो आपके खास दोस्त या रिश्तेदार को पसंद आ सकते हैं।
- मग: अगर रोजाना उपयोग में आपका गिफ्ट आए तो आप उनके नाम का या फिर ‘Mr & Mrs’ लिखवा कर मग दे सकते हैं। इन्हें कपल रोज कॉफी या चाय पीने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
- पर्स: अगर पुरुष और महिला को अलग-अलग गिफ्ट देना है तो वॉलेट और हैंडबैग या लेडीज पर्स उनके नाम से कस्टमाइज कराकर दिया जा सकता है।
- कपड़ें: टीशर्ट या शर्ट को कपल की फोटो या फिर कुछ और भी लिखावर दे सकते हैं।