Couples के लिए कम बजट में आने वाले यादगार Anniversary Gift ऑप्शन्स

कपल को देना है बढ़िया सा तोहफा? यहां देखें बजट में अनोखे एनिवर्सरी गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें करवा पाएंगे पसंद के हिसाब से कस्टमाइज!
कपल के लिए बजट में आने वाले गिफ्ट ऑप्शन्स
कपल के लिए बजट में आने वाले गिफ्ट ऑप्शन्स

क्या आपके जानने में कोई जोड़ा है जिसकी शादी की सालगिरह आने वाली है? तो आपको यहां 5 बढ़िया गिफ्ट आइडिया मिल सकते हैं जिन्हें बजट के अनुकूल पेश किया गया है। इन गिफ्ट्स को आप अपने दोस्त, रिश्देदार या फिर किसी अन्य करीबी व्यक्ति को भी दे सकते हैं। गिफ्ट आइडिया तरह-तरह के हो सकते हैं जिनमें आप हैंपर भी तैयार करा सकते हैं। आप चॉकलेट, फूल, कपल की फोटो और उसमें रखा गिफ्ट के साथ भी पूरा हैंपर उन्हें दे सकते हैं। अगर सालगिरह के अवसर पर महिला और पुरुष दोनों को कुछ अलग-अलग देने की सोच रहे हैं तो महिला को आभूषण, कपड़े या फिर पर्स जैसा कुछ दिया जा सकता है। वहीं, पुरुष को घड़ी, पैन, वॉलेट और टीशर्ट आदि देने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। या फिर अपनों के लिए खास गिफ्ट्स को कस्टमाइज भी करा सकते हैं। 

कपल को देने के लिए कस्टमाइज गिफ्ट आइडिया 

  • फोटोफ्रेम: पहले तो सिर्फ साधारण फ्रेम दिए जाते थे लेकिन अब सभी चीजें कस्टमाइज करने का चलन बढ़ गया है। आप भी समय के साथ आगे बढ़कर अपने जानने वाले की Anniversary पर फोटोफ्रेम को कस्टमाइजर करा सकते हैं जिसमें उनकी शादी या फिर कुछ यादगार लम्हों की तसवीर शामिल की जा सकती है। 
  • स्टैचू: आजकल Couples के फोटो को स्टैचू की तरह बनाकर भी Gift किया जाने लगा है। ये दिखने में काफी अच्छे लगते हैं तो आपके खास दोस्त या रिश्तेदार को पसंद आ सकते हैं। 
  • मग: अगर रोजाना उपयोग में आपका गिफ्ट आए तो आप उनके नाम का या फिर ‘Mr & Mrs’ लिखवा कर मग दे सकते हैं। इन्हें कपल रोज कॉफी या चाय पीने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। 
  • पर्स: अगर पुरुष और महिला को अलग-अलग गिफ्ट देना है तो वॉलेट और हैंडबैग या लेडीज पर्स उनके नाम से कस्टमाइज कराकर दिया जा सकता है। 
  • कपड़ें: टीशर्ट या शर्ट को कपल की फोटो या फिर कुछ और भी लिखावर दे सकते हैं।

Top Five Products

  • AVATAAR STUDIO Personalized Gift for Couple

    यह एक कस्टमाइज्ड स्टैचू है जो कि 7 इंच साइज का है। इसमें आप कपल की कोई अच्छी सी फोटो को 3D प्रभाव में पा सकते हैं। इसे कपल अपने बेडरूम में या फिर टैबल पर भी सजावट के लिए रख सकते हैं। इसे बनवाने के लिए कपल की एकसाथ फोटो देना आवश्यक नहीं। दोनों की अलग-अलग सामने की ओर देखते हुए फोटो भी भेजनी होगी। यह एक अच्छा Couple Gift हो सकता है क्योंकि यह दिखने में काफी सुंदर है। यह सालगिरह का तोहफा देखकर खुश जा जाएंगे। यह एक क्रिएटिव विकल्प है जिसका वजन भी काफी हल्का है। इसको बेड के किनारे रखी टैबल पर भी सजाकर रखा सकता है।

    01
  • THE GRANDEUR Customized LED Photo Lamp

    यह बहुत ही आकर्षक गिफ्ट है, जो कि एक प्रकार की LED लाइट लैंप है। यह पर्सनलाइज्ड गिफ्ट है जिस पर कपल का नाम लिखकर उन्हें दिया जा सकता है। इसकी लाइट चार्जिंग सुविधा के साथ आती है जिसे USB कैबल की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इस वजह से यह जल्दी खराब नहीं होगी और इसकी चार्जिंग खत्म होने पर इसे चार्ज करने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3 अलग-अलग तरह की लाइट जल सकती है। यह ऊर्जा कुशल बल्ब के साथ बनाया गया है जो कि ज्यादा बिजली खर्च नहीं करता है। आजकल Acrylic Art काफी पसंद की जाती है तो यह उसी तरह का सुंदर लैंप है, जिस पर कपल का नाम लिखा मिलेगा।


    02
  • CPENSUS Ceramic Marble Finish Coffee Mug

    जब कुछ ऐसा देने की बात आती जो जोड़े के काम आ सकें तो उन चीजों में से एक कॉफी मग भी होता है। ऐसे में यह एक पर्सनलाइज्ड मग है, जिस पर Mr और Mrs लिखा हुआ मिलेगा। इन कप को कपल रोजाना इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ढक्कन और एक चम्मच भी मिल रही है। यह 380ml क्षमता के कप हैं, जो कि पिंक रंग में महिला के लिए है और ग्रे रंग में पुरुष के लिए। इसे Anniversary गिफ्ट में दे रहे कप को वे लोग माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं यह खराब नहीं होंगे। यह सेरेमिट मटेरियल के बने हैं जिसकी वजह से टिकाऊ हो सकते हैं। ये वजन में भी हल्के हैं जिन्हें आसानी से रोजाना उपयोग में लिया जा सकता है। इस पर सुंदर मार्बल पैटर्न बना हुआ है जिसकी वजह से दिखने में यह काफी आकर्षक लगता है। 

    03
  • Pigeon Favourite 7 Piece Cookware Set

    यह पिजन ब्रांड का एक कुकवेयर सेट है, जिसे किसी भी जोड़े को दिया जा सकता है, क्योंकि यह उनके काम भी आ सकता है। इस सेट में फ्राई पैन, ढक्कन के साथ कढ़ाई, सॉस पैन, करछी, तड़का लगाने वाला पैन और एक तवा यानि ढक्कन को मिला कर कुल 7 चीजें मिल रही हैं। इन सभी के हैंडल बैकलाइट मटेरियल से बने हैं यानि इनके हैंडल्स गर्माहट पड़ने से गर्म नहीं होते हैं। इन्हें 5 चेयर के साथ तैयार किया जाता है जिसकी वजह से ये नॉन स्टिक हैं, जिन पर खाना चिपकता नहीं है। वहीं, स्क्रैच रेसिस्टेंट हैं तो अगर इन पैन पर करछी चलाई जाए तो इन पर खरोंच नहीं आती है।

    04
  • mcaffeine Moment Gift Set For Men And Women

    जानने वाले खास हैं तो उन्हें कुछ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी दिए जा सकते हैं। यह स्किनकेयर की चीजों का गिफ्ट किट है, जिसमें फेस वॉश, फेस स्क्रब, बॉडी स्क्रब, छोटी चम्मच और तोलिया भी मिलती है। यह सभी चीजें मात्र चेहरे या शरीर पर साफ ही नहीं कर बल्कि त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर सकते हैं। इन्हें पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Couple Gift उनकी त्वचा को बेहतर बना सकती है। यह दोनों चीजें कॉफी से बनी हैं और डॉक्टर द्वारा प्रमाणित भी हैं, ऐसा ब्रांड ने बताया है। ये सल्फेट, पैराबेन और सिलिकॉन मुक्त है तो सुरक्षित हो सकते हैं। फेस वॉश की मदद से चेहरा अच्छे से साफ हो जाएगा, फेस और बॉडी स्क्रब से ब्लैकहैड और धूप का टैन हट सकता है। इसके साथ मिल रही तोलिया 100% कॉटन की है। 

    05

कपल के लिए सालगिरह उपहार चुनते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए?

अक्सर हमें एनिवर्सरी  पर उपहार देने के लिए कुछ समझ नहीं आता है जिस वजह से हम कुछ भी चुन लेते हैं। ऐसे में यह गलती आप ना करें उसके लिए यहां कुछ संबंधित जानकारी दी गई है। जिनकी सालगिरह है अगर वो लोग आपके लिए काफी खास हैं तो उनकी पसंद और जरूरत के आधार पर तोहफे का चयन करना सबसे उपयुक्त हो सकता है। इससे उन्हें वो चीज अच्छी भी लगेगी। इसके अलावा कुछ ऐसा Affordable Gift देने की सोचना चाहिए जो रोजाना नहीं तो कभी-कभा उनके काम भी आए। अगर उन्हें रोमाटिंक डेट्स पर जाना पसंद है तो उनके लिए रेस्टोरेंट में एक टैबल बुक करा सकते हैं। उनके लिए तोहफे के साथ कुछ अच्छा सरप्राइस भी प्लेन कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बजट में आने वाले कपल्स के लिए एनिवर्सरी गिफ्ट क्या हो सकते हैं?
    +
    बजट में आने वाले गिफ्ट में फोटोफ्रेम/स्टैचू, कस्टमाइज मग/पिलो/कपड़े, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, शो पीस और परफ्यूम आदि कुछ दे सकते हैं।
  • कपल को 25वीं सालगिरह पर क्या तोहफा दिया जा सकता है?
    +
    25वीं सालगिरह पर गुलदस्ते के साथ कुछ पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा बड़ा फोटो फ्रेम या फोटो एल्बम, डिनर सेट, कुछ चांदी का उपहार भी दिया जा सकता है।
  • सालगिरह पर कपल्स को क्या उपयोगी गिफ्ट दिए जा सकते हैं?
    +
    अगर अंतिम समय के किफायती एनिवर्सरी गिफ्ट देख रहे हो जो उपयोगी भी रहे, तो आप उन्हें कॉफी मग, वॉलेट/लेडीज पर्स, परफ्यूम सेट, कपड़ें, डिनर सेट, कुकवेयर सेट या फिर अन्य बर्तन, कैक, चॉकलेट और फूल का हैंपर जैसा कुछ भी दे सकते हैं।
  • क्या एनिवर्सरी पर भगवान की मूर्ति कपल को सकते हैं?
    +
    एनिवर्सरी पर भगवान की मूर्ति कपल को देनी चाहिए या नहीं इस सब अलग-अलग सोच रखते हैं। तो यह आपकी सोच और जिसको देना है वो भगवान में मानता है या नहीं इस बात पर निर्भर करता है। वैसे आप भगवान शिव-माता पार्वती की मूर्ति आमतौर पर, दे सकते हैं।