भाई-दूज 2025 का इंतजार हर बहन करती है। यह त्योहार भाई और बहन के पवित्र बंधन को दर्शाता है। इस साल भाई-दूज 23 अक्टूबर 2025 वीरवार को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि इस साल भाई-दूज 2025 पर अपनी बहन को क्या तोहफा दें? तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 बेहद लग्जरी एनालॉग Womens Watches के बारे में बताने वाले हैं। यहां हमने जिन 5 घड़ियों को चुना है अमेजन पर उन्हें यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है और इस लिस्ट में आपको प्रीमियम और किफायती दोनों प्राइस ऑप्शन मिलने वाले हैं यानी आप अपने बजट अनुसार अपनी बहन के लिए एक स्पेशल तोहफा खरीद सकते हैं।
इन एनालॉग घड़ियों की बात करें, तो इनका डिजाइन इतना शानदार है कि ये घड़ी और ज्वेलरी दोनों का काम करती हैं। इनका ग्रेसफुल डायल और रॉयल गोल्डन स्ट्रैप कमाल का है। स्टाइल के साथ-साथ इन घड़ियों की बिल्ड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है। इनमें स्टेनलेस स्टील बॉडी, स्क्रैच रेसिस्टेंस ग्लास और वॉटर रेसिस्टेंस फीचर शामिल होता है, जो इन्हें टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला बनाता है। तो आइए नीचे दिए इन 5 एनालॉग वॉच के विकल्पों को देखते हैं। वहीं अगर आपको अपने दोस्तों या किसी खास को गिफ्ट देने के लिए अन्य विकल्प भी देखने हो, तो आप आपनों के लिए खास की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।