हैंडबैग्स महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण एक्सेसरीज है, जो स्टाइलिश लुक देने में मदद कर सकते हैं। हैंडबैग्स के लिए जौक ब्रांड काफी जाना माना है, जिनकी डिजाइन काफी यूनिक और स्टाइलिश होती है। यहां कुछ ऐसे ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिन्हें अगर स्टाइल के तौर पर कॉलेज में कैरी करना चाहती हैं, तो भी कर सकती हैं और कुछ विकल्प ऐसे में हैं, जिनमें बुक्स के साथ-साथ लैपटॉप जैसे सामान भी फिट हो सकते हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये स्टाइलिश होते हैं, इनमें जरूरी सामान रखने का स्पेस मिलता है और कम्फर्ट के साथ कंधे पर टांगने के लिए डबल स्ट्रैप सुविधा देते हैं। जौक हैंडबैग्स कई तरह के हो सकते हैं, जिन्हें कैजुअल से लेकर पार्टी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
जौक बैग्स में क्या खासियत होती है?
जौक ब्रांड स्लिंग, हैंडबैग्स, लैपटॉप बैग कल्च और अन्य कई तरह के बैग्स देते हैं, जो कैजुअल आउटफिट के लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकते हैं। ये काफी स्पेशियस होते हैं, जिसमें सामान आसानी से ऑर्गेनाइज करके रखा जा सकता है। इनमें कई कम्पार्टमेंट्स मिलते हैं, जिनमें लैपटॉप/टैबलेट जैसे डिवाइस रखने के लिए पैडेड कम्पार्टमेंट, बुक्स, टिफिन और डायरी जैसा सामान रखने के लिए अलग से कम्पार्टमेंट मिलता है। इन्हें Laptop Bag की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 1-3 इनटर्नल पॉकेट भी मिल सकती हैं। इसके बैग्स आमतौर पर डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होते हैं, यानि धूल या पानी पड़ने से खराब नहीं होते हैं, जिस वजह से इन्हें ट्रैवल के दौरान कैरी किया जा सकता है।