हर रसोई के लिए नॉर्थ इंडियन रेसिपी का खजाना हैं यहां दी गई बुक्स। वही दाल-चावल खा-खा कर उब चुकें हैं, तो क्यों ना उत्तर भारत के कुछ अन्य लोकप्रिय रेसिपी को ट्रैई जाए। जी हां, उत्तर भारत के व्यंजन में चाट-पकोड़ी से लेकर अलग-अलग तरह की मिठाई भी शामिल होती हैं। अगर आप उत्तर भारत क्षेत्र से हैं और खाना बनाना दिखाना चाहते हैं, तो भी रेपिसी किताबें आपके लिए उपयोगी हो सकती है। यहां 4 किताबें दी गई हैं, जिनकी मदद से महिलाएं नए-नए तरह के व्यंजन नाशते से लेकर रात के खाने के लिए बना सकती हैं। यहां मीरा जोशी, डॉ. भास्कर बोरा, श्रीमती मीना शंकरन और शम्सिया उस्मानी आदि लेखक की बुक्स शामिल की हैं, जिनमें आपको एक-से-बढ़कर एक उत्तर भारतीय व्यंजन बनाने और खाने का मौका मिल सकता है। इन किताबों को पढ़ने से आपको स्टेप-बाय-स्टेप खाना बनाने की प्रक्रिया पता चलेगी और मसालों के बारे में बेहतर समझ पाएंगे।
हर शैली की किताबों से संबंधित जानकारी आपको हाउस ऑफ बुक्स कैटेगरी पर मिल सकती है।