अगर आप भी मानसून में सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैकपैक लेना चाहते हैं, तो यहां देख सकते हैं। लेकिन अब बाजार में इतने सारे ब्रांड मौजूद है कि किसी एक का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि किस कंपनी का Backpack अच्छा है, जिन्हें खासतौर पर मानसून के लिए डिजाइन किया गया है। अलग-अलग क्षमता वाले ये बैकपैक स्कूल, कॉलेज, यात्रा और अन्य जगहों पर उपयोग किए जा सकते हैं। इन बैकपैक को बनाने में उच्च गुणवत्ती वाली सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से ये बेहद टिकाऊ और मजबूत है। इसके अलावा, यहां कुछ अन्य कैटेगरी बनाई गई है, जिन्हें आपने हिसाब से देख सकते हैं।
वाटरप्रूफ मटेरियल से बने टॉप 5 बैकपैक कौन से हैं?
कहीं बारिश की वजह से ऑफिस, यात्रा, कॉलेज या स्कूल जाते समय आपके बैकपैक में रखा सामान भीग कर खराब तो नहीं हो रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो अब चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे भारत में उपलब्ध टॉप 5 वाटरप्रूफ मटेरियल से बने बैकपैक के बारे में, जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से भी ले सकते हैं। इन बैकपैक में Unisex Waterproof Backpack, अर्थ पाक वाटरप्रूफ बैकपैक 35, Patagonia Guide Water 29 L और येती पंगा 28 एल शामिल है। वाटरप्रूफ बैकपैक आपके सामान को भी सुरक्षित बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। टॉप बैकपैक हल्के वजन में आते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टांगने में कंधों पर कोई दर्द नहीं होता है। ये बजट-अनुकूल और ट्रेंडी बैकपैक्स प्रदान करते हैं, जो स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और अन्य जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए अच्छे हैं।
मानसून के लिए वाटरप्रूफ बैग क्यों है जरूरी?
ऑफिस जाना हो, स्कूल या फिर कॉलेज, हर जगह बैग ले जाना बेहद जरूरी होता है और हो भी क्यों न आखिर कहीं भी जाने के लिए जिसमें सामान रखने की जरूरत पड़ती है वो बैकपैक ही तो होता है, लेकिन मानसून के दिनों में बैग में रखें सामान को बारिश से बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चिंता बनी रहती है कि कहीं अगर हम बाहर गए तो मानसून की वजह से हमारे बैग में रखा सामान खराब न हो जाए, तो ऐसा न हो इसके लिए आप Waterproof Bag पर विचार कर सकते हैं, जो मानसून में आपके सामान को सुरक्षित रखते हैं, चाहे वो कॉलेज के पेपर हो या ऑफिस का कोई जरूरी डॉक्यूमेंट। इसके अलावा फोन, टैबलेट, जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ भी वाटरप्रूफ बैग में सुरक्षित रहते हैं, और आप महंगे नुकसान से बच सकते है। आप भी इस मानसून वाटरप्रूफ बैग को लेना न भूलें।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।