भारत में त्योहार के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ देश के दो सबसे बड़े ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने अपने-अपने शानदार सेल इवेंट्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली हैं। एक ओर जहां फ्लिपकार्ट की "बिग बिलियन डेज़" सेल हर साल धमाकेदार ऑफर्स और डील्स के लिए जानी जाती है, वहीं दूसरी ओर अमेज़न की "ग्रेट इंडियन फेस्टिवल" सेल की डिस्काउंट डील्स का क्रेज भी किसी जश्न से कम नहीं होता है। वैसे भी फ्लिपकार्ट की बिग Billion डेज और अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल Sale अब एक ट्रेडिशन बन चुकी है, जहां करोड़ों ग्राहक अपनी पसंदीदा चीजों पर भारी छूट का इंतजार करते हैं।
2025 में ये दोनों ही सेल साल की सबसे बड़ी सेल, बेहतरीन और एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फैशन, घरेलू सामान से लेकर स्मार्टफोन तक, किचन से लेकर डेकोरेशन तक, हर कैटेगरी में तगड़े डिस्काउंट्स और आकर्षक डील्स देखने को मिलेंगी। इस लेख में हम जानेंगे कि इस साल की इन दोनों दिग्गज सेल में क्या खास है, किस प्लेटफॉर्म पर किस प्रकार के ऑफर्स मिल सकते हैं, और आपकी विशलिस्ट के लिए कौन सी सेल बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसी तरह की जानकारी के लिए आप अन्य कैटेगेरी देख सकते हैं।
इस साल की कौन-सी सेल आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है?
चलिए इस साल की दोनों सेल्स की खास बातों, ऑफर्स, डिस्काउंट और ऑफर्स पर चर्चा करते हैं।
साल की दोनों सबसे बड़ी सेल कब से शुरू हो रही हैं?
Flipkart की Big Billion Days 2025 को लेकर उम्मीद है कि यह सेल 27 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है, वहीं फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को एक दिन पहले एक्सेस मिलेगा। हालांकि फ्लिपकार्ट ने इस सेल का का टीजर जारी कर दिया है। वेबसाइट पर आप इसका पेज भी देख सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तारीख की घोषणा करना अभी बाकी है, जो कुछ भी हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर Amazon Great Indian Festival 2025 आमतौर पर अमेज़न अपनी इस बड़ी सेल को फ्लिपकार्ट से एक दिन बाद शुरू करता है, यानी 28 या 29 सितंबर 2025 को इसकी शुरुआत हो सकती है। इसमें भी प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले एक्सेस मिलेगा। अमेजन की इस फेस्टिवल सेल का वेबसाइट पर पेज बन गया है लेकिन इसकी शुरू होने की तारीख का अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तय तारीख तो अमेजन की ग्रेट फेस्टिवल सेल की घोषणा होने के बाद ही पता चेलगी।
इन दोनों ही वेबसाइट के पेज पर ‘Coming Soon’ लिखा आ रहा है, इसका मतलब है कि सेल जल्द ही शुरू होगी।
बिग बिलियन डेज़ और ग्रेट फेस्टिवल सेल में डील्स और डिस्काउंट्स क्या है?
यहां सारणी के अंदर अनुमानित डील्स और डिस्काउंट के बारे में बताया है, जो इस प्रकार है -
कैटेगरी |
फ्लिपकार्ट |
अमेजन |
स्मार्टफोन्स |
एक्सचेंज ऑफर्स, नो कॉस्ट EMI, Flipkart कर्टेन डील्स |
Amazon Fab फ़ोन्स के साथ बंडल डील्स |
इलेक्ट्रॉनिक्स |
80% तक छूट, टीवी और लैपटॉप्स पर विशेष डिस्काउंट |
स्मार्ट अपग्रेड प्लान, एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स और कैशबैक ऑफर |
फैशन और लाइफस्टाइल |
50-90% छूट, ब्रांड स्टोर कलेक्शन |
अमेज़न फैशन पर 60-80% छूट, ब्रांडेड फेस्टिव कलेक्शन |
होम और किचन |
किचन सुपर सेवर, 70% तक डिस्काउंट |
स्मार्ट किचन के लिए बड़े ब्रांडेड किचन उत्पादों पर ऑफर्स |
ग्रोसरी और डेली यूज़ |
सुपरमार्ट डील्स |
Amazon ग्रोसरी पर डील्स और कूपन |
ये सभी ऑफर्स आपको बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल में देखने को मिलेंगे। हालांकि इनमें अमेजन और फ्लिपकार्ट समय के साथ कुछ बदलाव कर सकते हैं और डिस्काउंट घटा या बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप फ्लिपकार्ट और अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आइये जानें अमेजन पर मिलने वाले कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन पर आपको सेल में अच्छा-खासा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।