विद्यार्थियों के लिए छोटे प्रिंटर्स जो पढ़ाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स को बनाए आसान

अगर आप एक विद्यार्थी हैं और अपनी पढ़ाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स को आसान बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध छोटे प्रिंटर्स के कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।
विद्यार्थियों के लिए छोटे प्रिंटर्स
विद्यार्थियों के लिए छोटे प्रिंटर्स

अगर आप भी स्कूल प्रोजेक्ट्स या कॉलेज असाइनमेंट्स को प्रिंट कराने के लिए बार-बार बाहर भागते हैं, तो छोटे प्रिंटर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अमेजन पर मिलने वाले ये छोटे प्रिंटर्स विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इनका साइज छोटा होता है, जिससे इन्हें आप कम स्पेस में भी आसानी से रख सकते हैं। इनको इस्तेमाल करना आसान होता है, जिससे आप मिनटों में अपने प्रोजेक्ट्स या असाइनमेंट्स के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं और सबसे खास बात यह पॉकेट-फ्रेंडली होते हैं, जो विद्यार्थी आसानी से खरीद सकते हैं। तो अगर आप भी छोटे प्रिंटर्स लेना चाहते हैं, तो यहां हमने आपको 5 विकल्पों के बारे में बताया है। हमने जिन प्रिंटर्स की जानकारी आपको यहां दी है, उन्हें अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। ये रेटिंग्स बताते हैं कि इन प्रिंटर्स की क्वालिटी काफी बढ़िया है। तो आइए बिना किसी देरी इन छोटे प्रिंटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।

इसके अलावा अगर आपको रिंग लाइट्स या पोर्टेबल प्रोजेक्टर जैसे प्रोडक्ट्स की भी तलाश है, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छोटे प्रिंटर्स लेने के 5 फायदे - 

  • छोटा साइज होने के कारण ये प्रिंटर्स स्टडी टेबल, बुक शेल्फ, छोटे हॉस्टल या PG में आसानी से रखा जा सकता है। इसके लिए आपको अलग से टेबल रखने की जरूरत नहीं होती है।
  • अधिकतर प्रिंटर्स प्रीमियम रेंज में आते हैं, जो कुछ विद्यार्थियों के लिए खरीद पाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन वहीं छोटे प्रिंटर्स किफायती दाम में उपलब्ध होते हैं, जिन्हें विद्यार्थी आसानी से खरीद सकता है। 
  • छोटे प्रिंटर्स का डिजाइन कुछ इस तरह का होता है कि उन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। वहीं ये छोटे प्रिंटर्स Wi-Fi, ब्लूटूथ, AirPrint, Mopria, ऐप-बेस्ड प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे आप सीधे फोन, टैबलेट से सीधे असाइनमेंट, नोट्स, PDFs का प्रिंट निकाल सकते हैं।
  • छोटे प्रिंटर्स लो नॉइज़ ऑपरेशन के साथ काम करते हैं यानी प्रिंटिंग के दौरान ये प्रिंटर्स बहुत कम शोर करते हैं, जिससे आप रात के समय भी बिना दूसरों को परेशान किए अपना काम कर सकते हैं।
  • छोटे प्रिंटर्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको प्रिंट निकालने के लिए बार-बार साइबर कैफे के चक्कर नहीं काटने होते हैं। यह आपको कहीं भी किसी भी समय प्रिंटिंग करने की सुविधा देता है।

Top Three Products

  • SEZNIK Portable A4 Bluetooth Inkless Printer

    यह प्रिंटर भले देखने में छोटा है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह इंकलेस तकनीक पर काम करता है यानी इसमें किसी कार्ट्रिज या इंक की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रिंटर की मदद से आप थर्मल पेपर पर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट कर सकते हैं। यह प्रिंटर उन विद्यार्थियों के लिए अधिक फायदेमंद है, जिन्हें नोट्स या ग्राफिक्स प्रिंट करने होते हैं। इस प्रिंटर की प्रिंट क्वालिटी 304 DPI है, जिसकी वजह से टेक्स्ट और ग्राफिक्स क्लियर और शार्प नजर आते हैं। साइज में छोटा और वजन में हल्का होने के कारण इस एक स्थान से दूसरे स्थान पर उठाकर रखना आसान होता है और आप इसे अपनी स्टडी टेबल पर कम स्पेस में भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसे बैग में रखकर सफर के दौरान भी लेकर जा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लैक
    • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ, USB
    • प्रिंटिंग तकनीक - थर्मल, इंकलेस
    • विशेष सुविधा - मल्टीकनेक्ट
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इसमें 2600 mAh की बैटरी मिलती है, जो लॉन्ग बैकअप दती है। इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 पेज तक प्रिंट कर सकते हैं। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें टाइप C पोर्ट दिया होता है।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ और USB दोनों सपोर्ट मिलते हैं, जिससे आप आसानी से एंड्रॉयड और IOS मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ इसे कनेक्ट कर सकते हैं।

    कमी

    • अभी तक यूजर्स को इस प्रिंटर में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली है।
    01
  • Canon PIXMA E477 All in One (Print, Scan, Copy) WiFi Ink Efficient Colour Printer

    इस प्रिंटर को खासतौर पर विद्यार्थियों और घर पर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस एक उपकरण से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी तीनों काम कर सकते हैं यानी आपको इन तीनों कामों के लिए अलग प्रिंटर लेने की जरूरत नहीं है। इसका साइज भी छोटा होता है, जिसे आसानी से कम स्पेस में रखा जा सकता है। यह प्रिंटर इंक एफिशिएंट तकनीक के साथ काम करता है, जिस कारण इसकी इंक कार्ट्रिज लंबे समय तक चलती है और आप कम लागत में प्रिंट निकाल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wifi, USB दोनों ऑप्शन मिलते हैं यानी आप सीधे अपने मोबाइल या टैबलेट से इस प्रिंटर को कनेक्ट करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ब्लू
    • कनेक्टिविटी - USB, Wifi
    • विशेष सुविधा - ऑटो पावर ऑन
    • प्रिंटिंग तकनीक - इंकजेट
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी

    खूबियां

    • इसमें फ्लैटबेड स्कैनर फीचर शामिल है। यह A4 साइज तक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने की सुविधा प्रदान करता है और स्कैन की क्वालिटी भी शार्प और क्लियर होती है।
    • यह प्रिंटर कलर और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों प्रकार की प्रिंट निकालता है। इससे विद्यार्थियों का असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट्स बनाना आसान होता है।

    कमी 

    • कुछ यूजर्स ने इस प्रिंटर की क्वालिटी को खराब बताया है।
    02
  • HP DeskJet Ink Advantage 2338 All-in-One Printer

    अगर आप पढ़ाई, असाइनमेंट्स और स्कूल प्रोजेक्ट्स के लिए प्रिंटर ढूंढ रहे हैं, तो यह प्रिंटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आप स्कैनिंग, कॉपी और प्रिंटिंग तीनों का काम कर सकते हैं यानी आपको इन कामों के लिए अलग-अलग प्रिंटर लेने की जरूरत नहीं है। सबसे खास बात है यह है कि इसका साइज छोटा है, जिससे आप इस कम जगह में आसानी से रख सकते हैं। विद्यार्थी इसे अपनी स्टडी टेबल भी रख सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाई स्पीड USB 2.0 कनेक्टिविटी शामिल है, जिससे आप इसे सीधे लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। वायर्ड कनेक्शन होने के कारण यह काफी स्मूद और तेजी से काम करता है। इस प्रिंटर में आपको आसानी से A4 साइज तक के डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। इसकी स्कैनिंग काफी क्लियर और शार्प होती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कलर - ग्रे
    • कनेक्टिविटी - वायर्ड
    • प्रिंटिंग तकनीक - इंकजेट
    • विशेष सुविधा - ऑल-इन-वन
    • वारंटी - 1 साल की वारंटी 

    खूबियां

    • इस प्रिंटर की प्रिंटिंग क्वालिटी काफी बढ़िया है। यह ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है। इसकी प्रिंट स्पीड भी 7.5 पेज प्रति मिनट है।
    • इसमें 60 शीट इनपुट ट्रे और 25 शीट आउटपुट ट्रे दी गई है, जिसका मतलब है कि आप एक बार में काफी पेज डालकर इससे प्रिंट निकाल सकते हैं। इसका फायदा यह होता कि आपको इसमें बार-बार पेज डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।

    कमी

    • कुछ यूजर्स को इस प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड में समस्या देखने को मिली है।
    03

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे प्रिंटर्स की कीमत कितनी होती है?
    +
    छोटे प्रिंटर्स की कीमत लगभग 3 हजार रुपये से लेकर 8 हजार रुपये तक की हो सकती है। हालांकि, ब्रांड और फीचर्स के हिसाब कीमत ज्यादा भी हो सकती है।
  • क्या छोटे प्रिंटर्स मोबाइस से प्रिंट कर सकते हैं?
    +
    ज्यादातर कॉम्पैक्ट प्रिंटर्स Wifi, ब्लूटूथ, एयर प्रिंट और ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं, जिसकी मदद से मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप से प्रिंट किया जा सकता है।
  • क्या छोटे प्रिंटर्स मल्टीफंक्शन होते हैं?
    +
    कुछ छोटे प्रिंटर्स ऑल-इन-वन तकनीक के साथ आते हैं, जिसमें स्कैनिंग, कॉपी और प्रिंट का विकल्प दिया जाता है। यह अधिक फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इस एक प्रिंटर से सभी काम किए जा सकते हैं।