अगर आप भी स्कूल प्रोजेक्ट्स या कॉलेज असाइनमेंट्स को प्रिंट कराने के लिए बार-बार बाहर भागते हैं, तो छोटे प्रिंटर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अमेजन पर मिलने वाले ये छोटे प्रिंटर्स विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इनका साइज छोटा होता है, जिससे इन्हें आप कम स्पेस में भी आसानी से रख सकते हैं। इनको इस्तेमाल करना आसान होता है, जिससे आप मिनटों में अपने प्रोजेक्ट्स या असाइनमेंट्स के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं और सबसे खास बात यह पॉकेट-फ्रेंडली होते हैं, जो विद्यार्थी आसानी से खरीद सकते हैं। तो अगर आप भी छोटे प्रिंटर्स लेना चाहते हैं, तो यहां हमने आपको 5 विकल्पों के बारे में बताया है। हमने जिन प्रिंटर्स की जानकारी आपको यहां दी है, उन्हें अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। ये रेटिंग्स बताते हैं कि इन प्रिंटर्स की क्वालिटी काफी बढ़िया है। तो आइए बिना किसी देरी इन छोटे प्रिंटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प का चुनाव कर सकें।
इसके अलावा अगर आपको रिंग लाइट्स या पोर्टेबल प्रोजेक्टर जैसे प्रोडक्ट्स की भी तलाश है, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
छोटे प्रिंटर्स लेने के 5 फायदे -
- छोटा साइज होने के कारण ये प्रिंटर्स स्टडी टेबल, बुक शेल्फ, छोटे हॉस्टल या PG में आसानी से रखा जा सकता है। इसके लिए आपको अलग से टेबल रखने की जरूरत नहीं होती है।
- अधिकतर प्रिंटर्स प्रीमियम रेंज में आते हैं, जो कुछ विद्यार्थियों के लिए खरीद पाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन वहीं छोटे प्रिंटर्स किफायती दाम में उपलब्ध होते हैं, जिन्हें विद्यार्थी आसानी से खरीद सकता है।
- छोटे प्रिंटर्स का डिजाइन कुछ इस तरह का होता है कि उन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। वहीं ये छोटे प्रिंटर्स Wi-Fi, ब्लूटूथ, AirPrint, Mopria, ऐप-बेस्ड प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे आप सीधे फोन, टैबलेट से सीधे असाइनमेंट, नोट्स, PDFs का प्रिंट निकाल सकते हैं।
- छोटे प्रिंटर्स लो नॉइज़ ऑपरेशन के साथ काम करते हैं यानी प्रिंटिंग के दौरान ये प्रिंटर्स बहुत कम शोर करते हैं, जिससे आप रात के समय भी बिना दूसरों को परेशान किए अपना काम कर सकते हैं।
- छोटे प्रिंटर्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको प्रिंट निकालने के लिए बार-बार साइबर कैफे के चक्कर नहीं काटने होते हैं। यह आपको कहीं भी किसी भी समय प्रिंटिंग करने की सुविधा देता है।