Canon प्रिंटर आते हैं स्कैनर के साथ, झटपट करेगें काम पूरा

क्या आप भी ऐसा प्रिंटर देख रहे हैं जो प्रिटिंग के साथ में स्कैनिंंग भी कर सकता हो? तो यहां मिलेगी आपको Canon ब्रांड के 5 ऑल-इन-वन प्रिंटर की जानकारी विस्तार से। जो आपको कलरफुल प्रिंट के साथ में कागजों को स्कैन की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
स्कैनर के साथ Canon प्रिंटर
स्कैनर के साथ Canon प्रिंटर

आज सुबह मुझे ऑफिस जाना था और बच्चों को भी स्कूल के लिए देर हो रही थी। तभी उसने बताया कि उसे स्कूल के कुछ ज़रूरी कागज़ात का प्रिंट आउट निकालना था और मुझे भी अपने काम से संबंधित कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके उन कागज़ों को ऑफिस में वापस करना था। सुबह होने के कारण कोई दुकान भी नहीं खुली थी और इसके चलते हम दोनों का ही ज़रूरी काम नहीं हो पाया। तभी मैंने सोचा कि घर में एक प्रिंटर तो होना ही चाहिए जिससे प्रिंटिंग के साथ स्कैनिंग भी आसानी से हो जाए और आख़िरी समय पर परेशान ना होना पड़े। इसके लिए मैंने इंटरनेट पर थोड़ी रिसर्च की तो पता चला कि प्रिंटर के लिए Canon सबसे भरोसेमंद ब्रांड है और लोग इसकी कार्यक्षमता पर काफी भरोसा भी करते हैं और साथ में इसके ऑल-इन-वन प्रिंटर स्कैनिंग की सुविधा भी देते हैं। अगर आप भी एक ऐसा प्रिंटर देख रहे हैं जो प्रिंटिंग और स्कैनिंग एक साथ कर दे तो इस लेख को पढ़ सकते हैं और नीचे दिए गए 5 विकल्पों में से अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

प्रिंटर स्कैनर का उपयोग करके दस्तावेज कैसे स्कैन करें?

आजकल जरुरी कागजात से लेकर फोटोज को स्कैन करना काफी जरुरी बन गया है। ऑफिस में बहुत सार ऐसे डॉक्यूमेंटस होते हैं जिनकी स्कैनड कॉपी अपने पास रखनी पडती है उसके लिए स्कैनर के साथ आने वाला प्रिंटर उपयोग में आता है।

  • प्रिंटर पर किसी भी तरह का दस्तावेज स्कैन करने से पहले उसके ग्लास को साफ कर लें, ताकि स्कैनड डॉक्यूमेंटस पर किसी तरह की धूल या गंदगी के निशान ना आएं।
  • अगर आपके पास फ्लैटबैड स्कैनर है, तो दस्तावेज को स्कैनर ग्लास पर रखें और ADF वाला स्कैनर है, तो कागजात को ADF ट्रे में रखें।
  • इसके बाद में, आप अपने कंप्यूटर पर प्रिंटर या स्कैनर के साथ वाले स्कैनिंग सॉफ्टवेयर को खोलें और स्कैनिंग के लिए अलग-अलग सेटिंगस का चयन करें। जिसमें कि स्कैनिंग कलर क्वालिटी, फाइल फार्मेट और किस फोल्डर में सेव करना आदि।
  • प्रिंटर स्कैनर का उपयोग करके दस्तावेज़ों को स्कैन करना एक सरल और प्रभावी तरीका है जो आपके कागजी कार्य को डिजिटल बनाने और उन्हें आसानी से सुलभ और सुरक्षित रखने में मदद करता है।

Top Five Products

  • Canon MegaTank Colour Printer

    Canon का यह एक ऑल इन वन वायरलेस इंक टैंक प्रिंटर है, जो प्रिंट, स्कैन और कॉपी की सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें 4800x1200 डीपीआई की उच्च प्रिंटिंग रेजोल्यूशन मिलती है, जो तेज और साफ प्रिंट देने का काम करते है। इस Canon प्रिंटर में ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग स्पीड 8.8 और रंगीन प्रिंटिंग स्पीड 5.0 आईपीएम मिलती है। यह प्रिंटर वाई-फाई, USB और वायरलेस डायरेक्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से भी आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। इसकी बड़ी इंक टैंक क्षमता से आप 6000 ब्लैक और 7000 रंगीन पेज तक प्रिंट कर सकते हैं, जिससे यह घर और ऑफिस उपयोग के लिए एक किफायती विकल्प बनता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - Canon
    • कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
    • अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8.8 पीपीएम 
    • प्रिंटर आउटपुट - कलर 
    • प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट

    खासियत 

    • मोबाइल Cloud प्रिटिंग की सुविधा
    • कॉपी, प्रिटिंग और स्कैन करने की सुविधा
    • CIS फ्लैटबैड स्कैनर

    कमी 

    •  प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
    01
  • Canon All in One Ink Efficient Colour Printer

    Canon की तरफ से आने वाला यह कॉम्पैक्ट साइज के साथ में ऑल-इन-वन इंकजेट प्रिंटर है, जिसे घरेलू या छोटे कार्यालय उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों सुविधाएँ हैं। प्रिंट स्पीड मोनोक्रोम में 8 ipm और रंगीन प्रिंट में 4 ipm है। इसकी अधिकतम प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 4800 × 600 dpi है जबकि स्कैन रिज़ॉल्यूशन 600 × 1200 dpi तक है। यह वाई-फाई और गूगल क्लाउड प्रिंट के माध्यम से वायरलेस प्रिंटिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। इसकी पेपर ट्रे में 60 शीट्स तक की क्षमता होती है और यह A4, A5, B5, लेटर के पेपर संभाल सकता है। साथ ही इसमें ऑटो-पावर फीचर है जो प्रिंट कमांड मिलने पर खुद से चालू/बंद होता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - Canon
    • कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
    • अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8 पीपीएम 
    • प्रिंटर आउटपुट - कलर 
    • प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट

    खासियत 

    • PictBridge कम्पैटिबल
    • PIXMA क्लाउड लिंक
    • कैनन प्रिंट ऐप कनेक्टिविटी

    कमी 

    • इंक की ज्यादा खपत होने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    02
  • Canon MegaTank All-in-one Inktank Colour Printer

    यह एक मल्टीफंक्शन इनकटैंक प्रिंटर है जो प्रिंट, स्कैन और कॉपी तीनों कार्यों के लिए उपयुक्त है। यह वाई-फाई, मोबाइल ऐप और क्लाउड प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है, जिससे लैपटॉप और स्मार्टफोन से प्रिंट करना आसान हो जाता है। इसकी अधिकतम प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 4800 × 1200 dpi है और यह बिना बॉर्डर वाली फोटो प्रिंटिंग को भी सपोर्ट करता है। इनकटैंक तकनीक की वजह से यह ज्यादा पेज बहुत कम खर्च में प्रिंट करता है। ब्लैक एंड वाइट प्रिंट स्पीड लगभग 11 ipm और कलर में 6 ipm है। इसमें 100 शीट इनपुट ट्रे है और यह A4, A5, B5, लेटर जैसे सामान्य आकारों को सपोर्ट करता है। ड्यूल-बैंड वाई-फाई के साथ इसमें Canon प्रिंटर में SELPHY ऐप सपोर्ट मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - Canon
    • कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
    • अधिकतम प्रिंट स्पीड - 11 पीपीएम 
    • प्रिंटर आउटपुट - कलर 
    • प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट

    खासियत 

    • बोर्डर-लेस प्रिटिंग
    • PIXMA क्लाउड लिंक
    • स्कैनिंग की सुविधा

    कमी 

    • प्रिंटर से थोडी आवाज आने को लेकर एक यूजर की शिकायत
    03
  • Canon All-in-One Wireless Ink Efficient Colour Printer

    Canon की तरफ से आने वाला यह किफायती और बहुउपयोगी इंकजेट प्रिंटर है जो फोटोस्टेट, प्रिंट और स्कैन तीनों कामों कर सकता है। यह प्रिंटर खासतौर पर छोटे व्यापार या फोटोस्टेट की दुकान के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इसकी प्रिंट क्वालिटी साफ और रंगों में अच्छी होती है, जिससे डॉक्यूमेंट्स और फोटोज़ दोनों ही बढ़िया निकलते हैं। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह USB के ज़रिए कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस कलर प्रिंटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, जिससे यह कम जगह में फिट हो जाता है। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - Canon
    • कनेक्टिविटी - यूएसबी
    • अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8 पीपीएम 
    • प्रिंटर आउटपुट - कलर 
    • प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट

    खासियत 

    • लाइटवेट डिजाइन
    • कलरफुल प्रिटिंग
    • ऐप कनेक्टिविटी का विकल्प

    कमी 

    • प्रिंटर की परफोर्मेंस को लेकर एक यूजर की शिकायत
    04
  • Canon E4570 All in One Colour Printer

    इसमें Canon मल्टीफंक्शन प्रिंटर में ऑटोमैटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग और ADF मतलब ऑटो-डॉक्यूमेंट फीडर जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो इसे घरेलू और छोटे ऑफिस उपयोग के लिए उपयोगी बनाती हैं। यह वाई-फाई, यूएसबी और मोबाइल प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है और Canon प्रिंट व एप्पल एयर प्रिंट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके साथ मोबाइल ऐप से डायरेक्ट प्रिंट और स्कैन की सुविधा भी मिलती है। इसकी प्रिंट रिज़ॉल्यूशन 4800 x 1200 dpi है और इनबिल्ट एलसीडी स्क्रीन से ऑपरेशन आसान हो जाता है। ब्लैक में लगभग 8.8 ipm और कलर में 4.4 ipm स्पीड मिलती है। यह प्रिंटर Canon PG-47 और CL-57 कार्ट्रिज के साथ कंपेटिबल है।

    स्पेसिफिकेशन 

    • ब्रांड - Canon
    • कनेक्टिविटी - यूएसबी और वाई-फाई
    • अधिकतम प्रिंट स्पीड - 8.8 पीपीएम 
    • प्रिंटर आउटपुट - कलर 
    • प्रिटिंग तकनीक - इंकजेट

    खासियत 

    • हाई-स्पीड प्रिटिंग
    • बोर्डर-लेस प्रिटिंग
    • 5.2 से.मी LCD स्क्रीन

    कमी 

    • प्रोडक्ट को लेकर अभी तक कोई शिकायत नही है।
    05

क्या मल्टी फंक्शन प्रिंटर बिजली ज़्यादा खाते हैं?

  • मल्टी फंक्शन प्रिंटर नार्मल प्रिंटर की तुलना में थोड़ी अधिक बिजली का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इनमें Scanning, कॉपी और Printing जैसे कई फीचर्स एक साथ में मिलते हैं।
  • लेकिन आजकल बाज़ार में मिलने वाले ज़्यादातर All-in-One Printer कम बिजली खपत वाली तकनीक से बने होते हैं, जो कम बिजली खपत में भी अच्छे से काम करते हैं।
  • यदि प्रिंटर में पावर सेविंग मोड या ऑटो शटडाउन जैसे फीचर हैं, तो बिजली की खपत और भी कम हो जाती है।
  • घरेलू या ऑफिस उपयोग के लिए यदि आप सही मॉडल का चुनाव करते हैं, तो मल्टी फंक्शन प्रिंटर ज़्यादा बिजली खर्च नहीं करते। लेज़र प्रिंटर की तुलना में इंकजेट प्रिंटर कम बिजली लेते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कैनन प्रिंटर को वाई-फाई से कैसे कनेक्ट करें?
    +
    प्रिंटर को वाई-फाई से जोड़ने के लिए आप प्रिंटर के मेन्यू में सेटिंग्स को देखें और उसमें से अपने घर के वाई-फाई को सिलेक्ट करके कनेक्ट कर सकते हैं।
  • स्कैन की हुई इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें?
    +
    आप इमेज को पीडीएफ में निकालने के लिए स्कैनिंग सॉफ्टवेयर के सेटिंग्स में जाकर इमेज को पीडीएफ फॉर्मेट को सिलेक्ट करके डॉउनलोड कर सकते हैं।
  • कैनन प्रिंटर की स्याही कब बदलनी चाहिए?
    +
    जब आपके प्रिंट किये जा रहे कागज पर स्याही हल्की होने लगे या फिर धंधुली दिखने लगे तो स्याही बदल लेनी चाहिए।