वॉटर हीटर लेने के बारे में सोच रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि घर के लिए कौन-सा वॉटर हीटर सही रहेगा? तो अब टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको अमेजन पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन वॉटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। अच्छी बात यह है कि इन वॉटर हीटर को अमेजन पर यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग प्राप्त है। यहां जिन वॉटर हीटर के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, वह एडवांस सेफ्टी के साथ आते हैं, जिससे वॉटर हीटर के फटने और ओवरहीटिंग का खतरा भी नहीं रहता है यानी आप बिना किसी टेंशन इस वॉटर हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के लिए उपयुक्त इन वॉटर हीटर को आप अपनी किचन या बाथरूम कहीं पर भी लगा सकते हैं। तो फिर आइए देरी किस बात की है? हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में आने वाले इन वॉटर हीटर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।
घर के लिए एक अच्छा वॉटर हीटर कैसे चुनें?
जब घर के लिए वॉटर हीटर चुनने की बात आती है, तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही रहता है कि कौन-सा वॉटर हीटर आपके घर के लिए सही रहेगा? जाहिर है अब मार्केट में वॉटर हीटर की इतनी वैयराटी मौजूद है कि समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन-सा आपके लिए सही होगा? तो आइए यहां हम आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करते हैं।
वॉटर हीटर का प्रकार चुनें -
- अगर आपके घर में गर्म पानी का इस्तेमाल कम होता है, जो आप इंस्टेंट वॉटर हीटर चुन सकते हैं।
- अगर आपकी मिड-साइज फैमिली है और आपका लगातार गर्म पानी की जरूरत पड़ती है, तो स्टोरेज वॉटर हीटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां बिजली बहुत कटती है, तो गैस वॉटर हीटर आपके घर के लिए सही हो सकता है।
परिवार के अनुसार वॉटर टैंक की क्षमता चुनें -
- अगर 1 से 3 लोगों का परिवार है, तो 6 से 10 लीटर वाला वॉटर हीटर बेहतर हो सकता है।
- अगर 3 से 5 लोगों का परिवार है, तो 15 स 15 लीटर वाला वॉटर हीटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- अगर 5 या उससे ज्यादा लोगों का परिवार है, तो 25 लीटर वाला वॉटर हीटर एक सही विकल्प हो सकता है।
ब्रांड और वारंटी पर जरूर ध्यान दें -
- जाहिर है आप घर के लिए लंबे समय तक चलने वाला वॉटर हीटर लेना चाहेंगे। इसलिए हमेशा एक पॉपुलर ब्रांड का वॉटर हीटर चुनना चाहिए।
- इसके अलावा घर के लिए ऐसा वॉटर हीटर लेना चाहिए, जिस पर आपको 5 से 7 साल की टैंक और 2 साल तक की प्रोडक्ट वारंटी मिले।