क्या आप भी अपने किचन को प्रीमियम लुक के साथ ज्यादा स्टोरेज क्षमता देना चाहते हैं? तो फ्रेंच डोर फ्रिज उसके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसका 3 या 4 दरवाजों वाला डिजाइन अंदर की जगह को काफी व्यवस्थित तरीके से विभाजित करता है जिससे सब्जियां फल डेयरी उत्पाद और फ्रोजन आइटम सभी अलग ढंग से सुरक्षित रह पाते हैं। French Door Fridge के नीचे बनाया गया फ्रीजर सेक्शन उपयोग में आसान रहता है और ऊपर के दोनों दरवाजे रोजाना उपयोग के सामान तक तेज पहुंच देते हैं। कई फ्रेंच डोर फ्रिज में स्मार्ट कूलिंग, टेम्प्रेचर कंट्रोल, बेहतर लाइटिंग और ऊर्जा बचत तकनीकों के साथ आते हैं जिससे हर सेक्शन में ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है। यदि आपका परिवार बड़ा है या आप किचन को मार्डन और व्यवस्थित रखना चाहते हैं तो ये फ्रिज डिजाइन आपके लिए बढ़िया हो सकते हैं।
नीचे देखें टॉप ब्रांड के फ्रेंच डोर फ्रिज के मॉडल्स की लिस्ट और जानें विस्तार से।