Krishna Janmashtami 2025 में खाने के लिए व्रत का सामान

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर व्रत में खाने वाले खाद्य सामग्री यहां देख सकते हैं। जानें कौन से भोजन सामग्री का सेवन उचित रहेगा। बताये गए सात्त्विक व्रत भोजन सामग्री उपवास में आसानी से पचते हैं और आपको दिन भर उपवास के दौरान ऊर्जा से भरपूर रखते हैं। आइये जानें।
Krishna Janmashtami 2025: व्रत फूड

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जायेगा। यह दिन उपवास, भक्ति, कीर्तन और रात्रि जागरण से भरा होता है। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं एवं सात्त्विक एवं फलों का सेवन करते हैं। व्रत के दौरान अनाज, नमक और तामसिक पदार्थों से परहेज किया जाता है। ऐसे में शरीर में ऊर्जा बनाये रखने के लिए आप व्रत के दौरान खाये जाने वाले फूड आइटम तलाश रहे हैं। इसके लिए यहां बताए गए खाद्य पदार्थ घर ला सकते हैं। इसमें साबूदाना, समा के चावल, मेवे और सेंधा नमक से बने व्यंजन शामिल हैं। ये भोजन न केवल पचाने में हल्के हैं, बल्कि दिनभर ऊर्जा भी बनी रहती है। साथ ही इनको बनाना भी आसान है, वहीं कुछ सामान तो रेडी टू ईट है यानी कि उनको पकाने की आवश्यकता नहीं है। बस पैकेट खोलो, निकालो और खा लो। आइये विस्तार से जानें। 

जन्माष्टमी व्रत के दौरान क्या नहीं खाना चाहिए?

जन्माष्टमी व्रत भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा दिखाने का एक जरिया है। इस दिन व्रत के दौरान भक्त सात्त्विक और फलाहारी भोजन करते हैं, जिससे कि शरीर और मन दोनों शुद्ध रहें। व्रत के दौरान कुछ भोजन से परहेज किया जाता है, जो इस प्रकार है -

अनाज और चावल - व्रत में चावल और अनाज का सेवन नहीं करना होता है। इसकी बजाय साबूदाना, समा के चावल या मखाना का उपयोग किया जाता है।

प्याज और लहसुन - ये दोनों तामसिक माने जाते हैं, इसलिए इन्हें व्रत में नहीं खाया जाता है।

मांसाहारी खाद्य पदार्थ - मांस, अंडे, और समुद्री भोजन जैसे तामसिक चीजों से व्रत के दौरान पूरी तरह से बचना चाहिए।

रिफाइंड शुगर - व्रत में रिफाइंड शुगर का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बजाय गुड़ या शहद का सेवन किया जाता है।

साधारण नमक - व्रत के दौरान केवल सेंधा नमक का ही उपयोग करना चाहिए, सामान्य नमक से परहेज करें।

इन नियमों का पालन करने से व्रत सफल होता है, और भक्त भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं।

  • Fore Noon Janmashtami Vrat special FALAHARI cookies

    जन्माष्टमी उपवास के दौरान स्वादिष्ट और सेहतमंद विकल्प की तलाश में हैं? तो व्रत में इन फलाहारी कुकीज़ को खा सकते हैं। ये पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री और अनाज रहित हैं। ये कुकीज़ राजगिरा आटे, नारियल, ऑर्गेनिक गुड़ पाउडर, सेंधा नमक और देशी गाय के घी से बनी हैं। इनमें न तो रिफाइंड शुगर है, न ही पाम ऑयल या कोई रंग, फ्लेवर, प्रिज़रवेटिव का इस्तेमाल किया गया है। ये पूरी तरह प्राकृतिक और सात्त्विक भोजन है, जो व्रत में भी बिना झिझक खाया जा सकता है। ये कूकीज राजगिरा कैल्शियम, आयरन और विटामिन D से भरपूर हैं, जो हड्डियों को मज़बूती देती है और मोटापे व मधुमेह से लड़ने में सहायक है। एक पैक में 178 ग्राम की दो यूनिट आती हैं, जिनकी शेल्फ लाइफ 4 महीने है।

    01
  • PNC Quality Bazar Samak Chawal

    समक चावल, जिसे समा चावल, मौरधन, व्रत के चावल, भगर, कोदरी या जंगल चावल भी कहा जाता है, व्रत के लिए बढ़िया विकल्प है। यह कोई अनाज नहीं, बल्कि एक घास (Echinochloa Colonum) का बीज होता है, जो अक्सर धान के खेतों में उगता है। यह पचने में आसान, रेशे, मिनरल्स और विटामिन से भरपूर है। समक चावल में 174 ग्राम में लगभग 169 कैलोरी होती हैं, जो इसे हल्का और ऊर्जावान भोजन बनाती हैं। इस जन्माष्टमी व्रत के दौरान समक चावल हेल्दी विकल्प है। इन समक चावल से खीर, खिचड़ी, उपमा, डोसा, ढोकला और इडली जैसी पकवान बनाए जा सकते हैं। 

    02
  • Ghotaram Kerala Vrat Namkeen Chips wafer

    इन फलाहारी केले के चिप्स नमकीन को व्रत या उपवास के दौरान सेवन करने के लिए तैयार बनाया गया है जो एक स्वादिष्ट और सेहतमंद स्नैक है। ये केले के चिप्स कुरकुरे स्वाद, प्राकृतिक मिठास और अनोखे फ्लेवर के साथ व्रत के समय ऊर्जा देने का बेहतरीन माध्यम हैं। इन्हें सिर्फ व्रत में ही नहीं, बल्कि सालभर कभी भी चाय या कॉफी के साथ, हल्की भूख लगने पर या सफर के दौरान भी खाए जा सकते हैं। यह स्नैक पारंपरिक तले हुए आलू चिप्स का एक सेहतमंद विकल्प है क्योंकि इसमें पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। व्रत में इन फले हुए चिप्स को सलाद, दही, चाट या मिठाइयों पर टॉपिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    03
  • Roasty Tasty Vrat Mix Roasted Namkeen

    टेस्टी फलाहारी मिक्स नमकीन व्रत के दौरान स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस नमकीन में न तो तला हुआ तेल है और न ही कोई ट्रांसफैट या कोलेस्ट्रॉल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्याज और लहसुन का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है, जिससे यह व्रत और सात्त्विक आहार के लिए बढ़िया विकल्प है। इस फलाहारी मिक्स में भुने हुए आलू स्टिक, काजू, किशमिश, मूंगफली और साबूदाना बॉल्स शामिल हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प हैं। जन्माष्टमी, नवरात्रि, एकादशी या किसी भी उपवास के दौरान यह स्नैक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है। 

    04
  • Vedaka Sabudana

    वेदाका साबूदाना (500 ग्राम) बढ़िया गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ है, जो उपवास एवं नियमित भोजन दोनों में उपयोग किया जाता है। यह साबूदाना HACCP प्रमाणित यूनिट में स्वच्छता से पैक किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई कृत्रिम रंग, स्वाद या प्रिज़रवेटिव नहीं मिलाए गए हैं, जिससे इसकी शुद्धता और पौष्टिकता बनी रहती है। यह साबूदाना खिचड़ी, वड़ा, खीर, पापड़ या फ्यूजन डिशेस जैसे पुडिंग और स्नैक्स के लिए बढ़िया विकल्प है। इन साबूदाना से आप व्रत के दौरान ढेर सारे पकवान बना सकते हैं।

    05

व्रत के दौरान ऊर्जा बनाए रखने के टिप्स क्या है?

व्रत के दौरान शरीर में ऊर्जा बनाए रखना जरूरी होता है, खासकर जब उपवास पूरे दिन तक चलता है। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं-

फल और मेवे खाएं - केला, सेब, पपीता, खजूर, बादाम, काजू और किशमिश जैसे फल और सूखे मेवे शरीर को तुरंत ऊर्जा देते हैं।

दूध और दही लें - दूध, छाछ और दही प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं और लंबे समय तक ऊर्जा देते हैं।

साबूदाना का सेवन करें - साबूदाना खिचड़ी या खीर ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और पेट को भी भरा रखता है।

पर्याप्त पानी पिएं - शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है। नारियल पानी, नींबू पानी (बिना नमक) या फल जूस भी लिया जा सकता है।

अत्यधिक मेहनत से बचें - व्रत के दौरान ज्यादा थकावट वाले काम न करें।

समय-समय पर थोड़ी मात्रा में खाएं - इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और कमजोरी महसूस नहीं होगी।

इन सब उपायों का पालन कर व्रत के दौरान शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान रख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • जन्माष्टमी व्रत में क्या खा सकते हैं?
    +
    16 अगस्त को जन्माष्टमी व्रत में आप फल, साबूदाना, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, दूध और दूध से बनी चीजें खा सकते हैं। इस दिन अनाज और नमक का सेवन नहीं किया जाता है।
  • जन्माष्टमी व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?
    +
    जन्माष्टमी व्रत में अनाज (जैसे चावल, गेहूं), दालें, प्याज, लहसुन और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • क्या जन्माष्टमी के व्रत में चीनी का प्रयोग कर सकते हैं?
    +
    जी हाँ, जन्माष्टमी के व्रत में चीनी का प्रयोग किया जा सकता है। गुड़ का प्रयोग भी कर सकते हैं।