Laptop को ठंडा रखने के लिए Fan वाले स्टैंड, RGB लाइटिंग के साथ मिलेगी 1200RPM तक की कूलिंग

क्या आप लैपटॉप पर घंटो काम करते हैं और इस दौरान शरिरिक परेशानी के साथ में आपक लैपटॉप हीट भी हो जाता है? तो इसके लिए फैन वाले लैपटॉप स्टैंड डिवाइस को ठंडा रखने में मदद करते हैं और आपकी बैठने की मुद्रा को भी बेहतर बनाते हैं। यहां जानें ऐसे ही स्टैंड के विकल्पों के बारे में।
फैन वाले लैपटॉप स्टैंड

लैपटॉप स्टैंड आज सिर्फ डिवाइस की उचाई बढ़ाने वाला गैजेट नहीं रहा, बल्कि यह जरूरी सहायक उपकरण बन गया है जो आपके लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करता है। खासकर जब आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या भारी टास्क कर रहे हों, तो स्टैंड में लगे फैन से एयर फ्लो बेहतर होता है और ओवरहीटिंग की समस्या कम होती है। बाजार में Zebronics, Portronics और Dyazo जैसे ब्रांड ऐसे स्टैंड पेश करते हैं जिनमें 1 से 4 फैन ब्लेड तक के मॉडल्स शामिल होते हैं। ये स्टैंड एर्गोनॉमिक डिजाइन, एडजस्टेबल एंगल और पोर्टेबलिटी के साथ आते हैं, जिससे आपके कंधे, गर्दन और रीढ़ पर दबाव कम होता है और आप लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के काम कर पाते हैं। 

तो चलिए देखते हैं आपकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ में लैपटॉप की हीटिंग से सुरक्षित रखने वाले Fan वाले लैपटॉप स्टैंड के विकल्पों को।

  • ZEBRONICS NC6500D Laptop Cooling Pad

    यह कूलिंग स्टैंड 17 इंच तक के लैपटॉप को सपोर्ट देने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 6 हेक्सा 70mm फैन लगे हैं, जिनकी स्पीड कंट्रोल की जा सकती है, और ये फैन लगभग 2200–2400 RPM की रफ्तार पर चलते हैं, जिससे लगभग 47 CFM एयरफ्लो मिलता है। यह स्टैंड साइलेंट ऑपरेशन मोड पर भी काम कर सकता है, यानी बहुत ज़्यादा शोर नहीं करता। साथ ही इसमें RGB LED लाइटिंग के टच कंट्रोल ऑप्शन भी शामिल हैं। डिज़ाइन के मामले में, यह 5-स्टेप रिक्ट्रेक्टेबल स्टैंड है, जिससे आप टॉपिंग एंगल को अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं। एक डिटैचेबल मोबाइल होल्डर भी इसमें शामिल है, जिससे आप मोबाइल को अपने सामने रख सकते हैं। इसके फोल्डेड आकार की बात करें तो यह लगभग 36×25.5×2.8 से.मी. है और इसका वजन लगभग 910 ग्राम है। इसमें एक USB हब भी है, ताकि आप दूसरे USB डिवाइस को भी जोड़ सकें।

    01
  • Portronics My Buddy Spinlight Laptop Stand with Cooling Fan

    पोर्ट्रोनिक्स के इस लैपटॉप स्टैंड में कूलिंग फैन और बहुत सारे एडजस्टमेंट फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1200 RPM का कूलिंग फैन लगा है, जो लैपटॉप के नीचे की हवा को घुमाकर तापमान को कम करने में मदद करता है। यह एल्यूमिनियम अलॉय से बना है और इसकी Z-शेप डिजाइन इसे बहुत स्थिर और मजबूत बनाती है। आप इस स्टैंड की ऊँचाई और एंगल को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे आपकी गर्दन और रीढ़ को सही पोज़िशन मिलती है। इसका बेस 360 डिग्री घूम सकता है, यानी आप लैपटॉप को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं। यह RGB लाइट्स के साथ आता है, जिसमें 10 मोड्स हैं, जो आपके डिजाइनिंग या गेमिंग सेटअप को एक शानदार लुक दे सकते हैं। इसका वज़न करीब 980 ग्राम है और यह लगभग 8 किलोग्राम तक का लैपटॉप उठा सकता है। यह 15.6 इंच तक के लैपटॉप और टैबलेट्स के साथ काम करता है। इसमें एंटी-स्लिप सिलिकॉन पैड्स भी दिए गए हैं ताकि आपका लैपटॉप या टैबलेट फिसले नहीं। इसकी पोर्टेबल और फोल्डेबल डिजाइन की वजह से इसे कहीं भी साथ ले जाना बहुत आसान है।

    02
  • Dyazo 2 Fan Laptop Cooling Pad | Laptop Cooler Stand

    यह स्टैंड खास उन लोगों के लिए है जो लंबे समय तक लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं और टेम्प्रेचर कंट्रोल चाहते हैं, Dyazo का यह लैपटॉप कूलिंग पैड एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 2 शांत तरीक से चलने वाले फैन दिए गए हैं, जो लैपटॉप के नीचे हवा को लगातार सर्कुलेट करते हैं। यह 15.6 इंच तक के लैपटॉप के साथ काम करता है, मतलब ज़्यादातर 14-15 इंच के लैपटॉप इस पर आराम से फिट हो जाते हैं। आप इसकी हाइट एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे स्क्रीन देखने की स्थिति बेहतर बनती है। पैड का फ्रेम मेटल मेश से बना है, ताकि गर्मी जल्दी बाहर निकल सके, और इस पर नॉन-स्लिप पैड्स भी हैं, जो इसे फिसलने से बचाते हैं। इसका माप लगभग 24×32×3 से.मी. है, जो इसे हल्का और पोर्टेबल बनाता है। इसमें नीली LED लाइट भी है, जिससे यह देखने में भी अच्छा लगता है।

    03
  • EvoFox Frost Laptop Cooling Pad with 1000 RPM

    यह स्टैंड लैपटॉप को ठंडा रखने का एक असरदार और स्टाइलिश तरीका है। यह 15.6 इंच तक के लैपटॉप्स के लिए एकदम सही है, और इसे मेटल मेष प्लेट से बनाया गया है, जिससे गर्मी बहुत तेजी से बाहर निकल सके। इसमें 2 बड़े और कम आवाज करने वाले फैन लगे हैं जो गर्मी को कम करने में मदद करते हैं। आप इसे 5 अलग-अलग ऊँचाइयों पर सेट कर सकते हैं, जिससे आपकी देखने की स्थिति और टाइपिंग पोस्चर बेहतर हो सके। स्टैंड पर सिलिकॉन पैड्स दिए गए हैं ताकि लैपटॉप स्लिप न हो और अच्छी ग्रिप बनी रहे। यह मॉडल ब्लू LED लाइटिंग के साथ आता है, जिससे रात में या अँधेरे में भी एक एस्थेटिक लुक मिलता है। इसमें दो USB पोर्ट भी दिए गए हैं, जिससे इसे USB हब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वज़न लगभग 620 ग्राम है।

    04
  • Zebronics NC5500D Powerful Laptop Cooler

    अगर आप ऐसा लैपटॉप कूलर ढूंढ रहे हैं जो शोर कम करे, अच्छा एयरफ्लो दे और जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके, तो Zebronics का यह स्टैंड आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस पैड में 2 बड़े 125 mm फैन लगे हैं, जो लगभग 1000-1200 RPM पर चलते हैं और 63 CFM तक एयरफ्लो देते हैं। इसका डिज़ाइन 5 स्टैप रिक्टेबल स्टैंड वाला है, मतलब आप इसे अपनी सुविधा के हिसाब से 5 अलग-अलग ऊँचाइयों पर सेट कर सकते हैं, जिससे आपको सही टाइपिंग एंगल मिल सके। मुड़ा होने पर इसका आकार लगभग 29.1×42.6×3.8 से.मी. होता है और इसका वजन लगभग 620 ग्राम है। यह पैड 39.62 सेमी लगभग 15.6 इंच तक के लैपटॉप को आसानी से सपोर्ट कर सकता है। इसमें LED लाइटिंग की सुविधा भी है

    05

  

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • लैपटॉप स्टैंड में फैन होने से क्या खास फायदा है?
    +
    फैन स्टैंड हवा को लैपटॉप के नीचे से पास करता है, जिससे डिवाइस का टेम्प्रेचर कम होता है और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है।
  • कितने फैन ब्लेड वाले स्टैंड्स बेहतर होते हैं?
    +
    आमतौर पर 2 से लेकर 4 फैन ब्लेड वाले स्टैंड बेहतर कूलिंग देते हैं, लेकिन कम शोर वाले मॉडल चुनना ज़रूरी है। जिससे आपको काम करते समय कोई परेशानी ना हो।
  • क्या ऐसे स्टैंड्स हर लैपटॉप पर काम करेंगे?
    +
    हाँ, अधिकांश स्टैंड्स यूनिवर्सल डिज़ाइन के होते हैं और 13 से 17 इंच तक के लैपटॉप पर आराम से फिट हो जाते हैं।