करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद पूजा करती हैं। इस साल करवा चौथ 10 अक्टूर को मनाया जाएगा, जिसके लिए सभी महिलाओं ने तौयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी Karwa Chauth 2025 के लिए 500 रुपये से कम कीमत पर पूजा के लिए थाली सेट लेना चाहती है, जिसमें सभी वस्तुएं शामिल हों, तो आप सही जगह पर है। क्योंकि इन पूजा थाली सेट में दीया, कलश, लोटा, छलनी और शामिल है, जिनका पूजा में काफी महत्व होता है। इन थाली को लाल रंग के पेपर से सजाया गया है। साथ ही इन पर गोल्डन रंग की लेस और स्टोन लगाए गए हैं।
यहां हम आपको करवा चौथ 2025 के लिए 500 रुपये से कम कीमत पर मिलने वाली पूजा थाली सेट के 5 प्रमुख विकल्पों के बारे में बताएंगे।
जब यह लेख लिखा गया है, तब सभी थाली सेट की कीमत ₹500 से कम थी। लेकिन हां, समय के साथ कीमत कम-ज्यादा हो सकती है, जिसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वास्तविक समय में कीमत जानने के लिए Amazon की वेबसाइट जरूर देखें।