क्या यार आप अभी भी वही 10-20 रुपये वाली राखी पर अटके हुए हैं। अब धागे वाली राखियों का टाइम गया। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आजकल इन धागे वाली राखियों की जगह सिल्वर राखियां ले रही हैं। जी हां, हाई क्वालिटी मटेरियल से बनी ये सिल्वर राखियां बेहद खूबसूरत हैं और अच्छी बात यह है कि इनकी चमक और शाइन इन्हें अधिक आकर्षक बनाती है। तो फिर देरी किस बात की है आइए इन सिल्वर राखी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि अन्य की तरह आप भी अपने भाई के लिए एक स्पेशल राखी का चुनाव कर सकें।
रक्षाबंधन पर क्यों चुनें सिल्वर राखी?
अगर आपने नोटिस किया हो तो कुछ लड़के रक्षाबंधन के अगल दिन धागे वाली राखी अपनी कलाई से निकाल देते हैं। इसका कारण सबसे बड़ा कारण यह होता कि 30-50 रुपये की धागे वाली राखी रोजाना पहनने में सही नहीं लगती है। लेकिन वहीं अगर आप रक्षाबंधन पर अपने भाई को एक स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन वाली सिल्वर राखी पहनाती हैं, तो आपके भाई उसे उतारने से पहले 100 बार सोचेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां धागे वाली राखी सिंपल होती है और कुछ दिनों बाद खराब हो जाती है, तो वहीं सिल्वर राखी सालों तक सुरक्षित रहती है और ब्रैसलेट की तरह होती है, जिसे रोजाना एक स्टाइलिश एक्सेसरी की तरह पहना जा सकता है। वहीं रक्षाबंधन पर सिल्वर राखी अगर आप अपने भाई को पहनाती हैं, तो उन्हें भी ऐसा लगता है कि आपने उनके लिए कुछ स्पेशल लिया है। वहीं सिल्वर राखी एक तरह का इन्वेस्टमेंट भी होती है, क्योंकि आने वाले समय में चांदी की कीमत बढ़ती है। तो इसलिए रक्षाबंधन पर सिल्वर राखी चुनना एक सही विकल्प हो सकता है।
चांदी की राखी का धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व क्या है?
क्या आपने कभी सुना है कि जिन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, उन्हें चांदी पहनने की सलाह दी जाती है। यह किसी का ग्रह कमजोर होता है, तो उसे चांदी पहनने के लिए कहा जाता है। वहीं रक्षाबंधन पर चांदी की राखी पहनने के पीछे भी कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, चांदी को शुद्ध और बेहद शुभ धातु माना जाता है और यह चंद्रमा का प्रतीक भी होता है। इसलिए चांदी पहनने से मन को शांति मिलती है। यही कारण है कि रक्षाबंधन पर चांदी की राखी पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि चांदी की राखी भाई के लिए केवल एक रक्षा सूत्र की तरह काम नहीं करती है, बल्कि आपके भाई के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति भी लाती है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।