भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और प्यार भरी तकरार को मनाने का दिन रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को है। इस दिन का इंतजार हर बहन को खूब जोरो शोरो से रहता है। जब भाई की शादी हो जाती है तो कई घरों में बहन भाई के साथ भाभी की कलाई पर भी लुम्बा बांधती हैं। ऐसे में आप अपने भाई-भाभी से दूर रहती हैं लेकिन Raksha Bandhan 2025 को यादगार बनाने की चाह रखती हैं, तो उनके लिए राखी सेट भेज सकती हैं। हमारे हिंदू धर्म में पति-पत्नी को सुख-दुख का साथी बताया जाता है जिसकी वजह से वे सभी धार्मिक कार्य साथ मिलकर करते हैं। यही कारण है कि रक्षाबंधन के दिन भाई के साथ भाभी की कलाई पर भी प्यार का धागा बांधना जाता है। भाई के लिए जैसे राखी होती है वैसे ही भाभी की कलाई पर लुम्बा बांधता जाता है। इससे ननद और भाभी के रिश्ते में प्यार की मिठास बढ़ती है। यहां आकर्षक पैटर्न और मैचिंग डिजाइन वाली राखी और लुम्बा शामिल किए गए हैं जिन्हें मिठाई या गिफ्ट के साथ अपने भाई-भाभी के लिए भिजवा सकती हैं। ये स्किन फ्रेंडली यानी पहनने के दौरान त्वचा पर दिक्कत नहीं करेंगी।
Raksha Bandhan 2025 पर राखी के साथ भाई-भाभी को भेजिए अपना प्यार!
CraftVatika Rakhi Combo Set for Brother and Bhabhi
इस सेट में आपको भैया-भाभी के लिए राखी, 1 रोरी-चावल सेट, ग्रीटिंग कार्ड और फ्रिज पर लगाने वाला मैग्नेट मिल रहा है। यह सुंदर डिजाइन वाली राखी है जो कलाई पर काफी अच्छी लगेगी। यह वजन में हल्की और पहनने में आरामदायक रहेगी तो भाई व भाभी कुछ दिनों तक आराम से पहन पाएंगे। इसमें जो भाई के लिए राखी दी गई है वो ट्रेडिशनल लाला धागे के साथ तैयार की गई है। Raksha Bandhan 2025 के दौरान यह राखी डिजाइन काफी ट्रेंड में है। भाभी के लिए जो लुम्बा है उनमें एडजेस्ट होने वाली स्ट्रैप दी है जिसे कलाई से हिसाब से सेट किया जा सकता है। यह राखी स्किन फ्रेंडली हैं यानी पहनने के दौरान त्वचा पर दिक्कत नहीं होगी।
01Abhaah Rakhi For Brother And Bhabhi
यह एक फ्लोरल पैटर्न वाली राखी और लुम्बा का सेट है जिसे अपने भैया-भाभी के लिए भिजवा सकती हैं। इसमें जो फ्लोरल डिजाइन और लुम्बा की चैन वगैरह है वो उच्च गुणवत्ता वाले ब्रास मेटल से बने हैं। लुम्बा कलाई पर अच्छे से आ जाए उसके लिए हुक क्लोजर दिया है। इसमें बीड चैन के साथ मोती रत्न (जेम) लगा मिलता है जिसकी वजह से यह इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है। यह राखी सेट हर उम्र वाले लोगों की कलाई पर बांधने के लिए उपयुक्त हो सकता है। यह Rakhi सेट ए़क स्टाइल विकल्प है जिसके साथ त्योहार की परंपरा भी पूरी हो जाएगी और आपके भाई-भाभी को राखी पहनने में अच्छा भी लगेगा।
02CraftVatika Designer Rakhi Set for Bhaiya Bhabhi
यह एक मल्टीकलर राखी सेट है जिसमें भाई के लिए राखी और भाभी के लिए लुम्बा मिल जाएगा। सुंदर डिजाइन में बनी दोनों राखियों का वजन मात्र 50 ग्राम है तो पहनने में दिक्कत नहीं होगी। यह सेट सिर्फ राखी नहीं बल्कि रोरी-चावल भी देता है जिससे आप भाई-भाभी का टीका कर सकती हैं। इसमें ग्रिटिंग कार्ड भी मिलेगा जिससे राखी की बधाई दे सकते हैं। इस राखी की डिजाइन काफी सुंदर है जो आपके भाई और भाभी की कलाई पर खूब जचेगी। इस सेट में एक फ्रिज मैग्नेट भी मिल रहा है। इसमें मिल रहा लुम्बा तो स्क्वेयर आकार का है।
03Dreamica Rakhi Gift for Unisex Adult
यह 6 चीजों का सेट है जिसे आप अपने भाई-भाभी के लिए भेज सकती हैं। यह मल्टीकलर सेट है जो कि अलग-अलग रंग में मिल सकता है। इसमें 2 राखी मिल रही है और रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए एक ग्रिटिंग कार्ड भी है। इसमें एक लुम्बा मिल रहा है जो भाभी के कड़े या चूड़ी में लगाया जा सकता है। 2025 के Raksha Bandhan में भैया और भाभी के लिए नवीनतम राखी डिजाइन में से एक है जिसकी डिजाइन आकर्षक है। वहीं, इस सेट में गणेश जी की मूर्ति भी मिल रही है जो कि सुख-समृद्धि का प्रतीक है। भगवान गणेश की मूर्ति छोटी सी है जो कि ब्रास से बनी होने की वजह से उच्च गुणवत्ता की है और वजन में ज्यादा भारी भी नहीं। इस सेट में रोरी-चावल भी साथ मिल जाएंगे।
04Collectible India Rakhi Combo Set
यह डिजाइनर राखी सेट है जिसमें एक फ्लोरल स्टोन बीडेड राखी है और दूसरा इसी तरह का लुम्बा है। इस राखी के साथ एक प्यारा सा कार्ड भी मिलेगा जिस पर अपने विचार लिखकर अपने भाई-भाभी के प्रति प्यार जता सकती हैं। रक्षाबंधन त्योहार की टिका लगाने की विधि को इस सेट में मिल रहे रोरी-चावल की मदद से पूरा कर सकती हैं। इसकी राखी में छोटे-छोटे डायमंड रत्न लगे हुए मिल रहे हैं जो कि राखी को दिखने में आकर्षक बना रहे हैं। वहीं, लुम्बा पर भी सुंदर पैटर्न और जरी का काम किया मिल रहा है। इस सेट में सबकुछ है जो राखी बांधने के दौरान काम आ सकता है तो आप इसे अपने भाई-भाभी के लिए भेज सकती हैं।
05
भाई-भाभी को भेजने के लिए: आजकल कौन सी डिजाइन वाली राखी और लुम्बा चलन में हैं?
आजकल बहने अपने भाई-भाभी के लिए साधारण की बजाए कुछ हटके राखी और लुम्बा चुनना पसंद करती हैं। ऐसे में क्या आप भी कुछ अलग डिजाइन वाली राखी देख रही हैं? तो मार्केट में भी राखी त्योहार के दौरान काफी अलग और सुंदर डिजाइन वाली राखियां मिल जाती हैं। जिनमें से आपको पारंपरिक डिजाइन वाली चाहिए तो जिन पर मोरपंख, स्वास्तिक, ओम और रुद्राक्ष लगा मिले उन्हें देख सकती हैं। इसके अलावा ट्रेडिशनल रेशम धागे से बनी और मोती, स्टोन या बीड जैसी चीजों से सजी हुई राखी भी पसंद की जा सकती है। अब तो लोगों के बीच ब्रेसलेट, जरदोजी और चूड़ी स्टाइल की राखी और लुम्बा भी चलन में हैं। अगर 2025 का Raksha Bandhan और भी खास यादगार बनाना है तो आप हेंडमैड राखी और लुम्बा भी तैयार कर सकती हैं जिन्हें देख भाई-भाभी ज्यादा खुश हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- 2025 में रक्षाबंधन कब है?+हर बार रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। ऐसे में 2025 की राखी 9 अगस्त को पड़ रही है।
- क्या रक्षाबंधन पर भाभी की कलाई पर भी राखी बांधनी चाहिए?+जी हां, रक्षाबंधन पर भाई के साथ अपनी भाभी को भी राखी बांधनी चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में पति-पत्नी को सुख-दुख का साथी बताया जाता है। शादी के बाद वे दोनों सभी धर्म संबंधित कार्य एक साथ करते हैं जिस वजह से राखी भी दोनों को ही बांधनी चाहिए।
- भाई-भाभी के साथ पहला रक्षाबंधन कैसे खास मनाए?+अगर आपके भाई की नई-नई शादी हुई है तो इस बार आप अपनी भाभी को भी राखी बांधने वाली हैं तो उनके लिए कुछ खास तैयार कर सकती हैं, जैसे कि भाई-भाभी के लिए मैचिंग डिजाइन वाली राखी और लुम्बा का सेट मंगा सकती हैं। इसके अलावा उन्हें प्यारा सा ग्रिटिंग कार्ड या कुछ कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर तैयार करा सकती हैं।
You May Also Like