इंतजार किस बात का है? शॉपिंग की तैयारी अब शुरू कर दीजिए, क्योंकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 इस बार फैशन पर जबरदस्त डील्स लेकर आने वाला है। इस सेल में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ट्रेंडी, क्लासी और बजट-फ्रेंडली फैशन डील्स उपलब्ध हैं। जहां महिलाओं के लिए BIBA, Libas और Swarovski जैसे टॉप ब्रांड्स पर शानदार डिस्काउंट दिया जाएगा। तो वहीं पुरुषों के लिए भी यह सेल खास होने वाली है, क्योंकि अमेजन ने इस पर Louis Philippe, Highlander और Fossil जैसे ब्रांड्स को रडार पर रखा है। सबसे खास बात यह है कि इस बार अमेजन ने क्रेजी डील्स और प्रीमियम एडिट जैसी कैटेगीर भी लॉन्च की है, जिनमें अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है। तो अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की फैशन कैटेगरी में और क्या-क्या खास है?
वहीं अगर आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए, तो आप अन्य की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े को लेख को पढ़ सकते हैं।
महिलाओं के लिए बेस्ट फैशन डील्स
इस साल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2025 पर महिलाओं के लिए फैशन कैटेगरी में धमाकेदार ऑफर्स दिए जाएंगे। सेल के दौरान BIBA, Libas, GIVA, Lavie, Fossil, Allen Solly, Symbol Premium और Sassafras जैसे टॉप ब्रांड्स पर भारी छूट देखने को मिलेगी। आपको पारंपरिक से लेकर मॉडर्न आउटफिट्स तक हर कलेक्शन पर बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। एथनिक वियर में जहां आप BIBA और Libas जैसे ब्रांड्स की कुर्तियां और सूट सेट्स किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। तो वहीं Gen-Z स्टाइल्स में आपको Sassafras और Bewakoof जैसे ब्रांड्स पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल सकता है। फुटवियर और बैग्स की बात करें, तो Crocs और Lavie जैसे ब्रांड्स पर भी आपको शानदार ऑफर दिए जाएंगे।
पुरुषों के लिए फैशन पर स्पेशल डील्स
इस सेल के दौरान पुरुषों के लिए भी कई ब्रांड्स पर शानदार छूट मिल रही है। इस बार अमेजन ने इस सेल में जिन ब्रांड्स को ऊपर रखा है उनमें Louis Philippe, Symbol Premium, U.S. Polo और Allen Solly शामिल है। इन ब्रांड्स पर मिनिमम डिस्काउंट के साथ आपको एक्स्ट्रा 5% ऑफ भी दिया जाएगा। इस पर इस सेल में लग्जरी ऑप्शंस भी मौजूद हैं, जिनमें Tommy Hilfiger, GAP और Hidesign जैसे ब्रांड्स शामिल हैं, जिस पर आप भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। एक तरह से कहा जाए तो पुरुषों के लिए यह सेल शानदार होने वाली है, क्योंकि इसमें प्रीमियम ब्रांड्स की शॉपिंग भी कम दामों पर की जा सकती है। लेकिन आपको बता दें कि अमेजन ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन ब्रांड्स पर कितने प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की फैशन कैटेगरी इस पर क्यों है खास?
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2025 की फैशन डील्स इस बार काफी खास है और इसका कारण यह है कि अमेजन ने इस बार अपने पेज पर क्रेजी डील्स और प्रीमियम एडिट जैसी कैटेगीर लॉन्च की है। प्रीमियम एडिट की बात करें, तो अमेजन ने इस कैटेगरी में Tommy Hilfiger, Swarovski, Hugo Boss, GAP, Davidoff, New Balance और Samsonite जैसे ब्रांड्स को शामिल किया है। वहीं अमेजन की क्रेजी डील्स में Crocs, Symbol Premium, Libas, CaratLane Jewellery और Louis Philippe जैसी ब्रांड् शामिल हैं, जिस पर आपको मिनिमल डिस्काउंट के साथ एक्स्ट्र ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा इस सेल में कुछ खास ऑफर्स भी हैं, जैसे - Sale More Save More, अमेजन कूपन और 8PM Deals, जो आपकी शॉपिंग और भी ज्यादा बजट-फ्रेंडली बना सकते हैं।