भारत में दीवाली के साथ-साथ लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिलने वाली डील्स का। जी हां, अमेजन का हर साल आने वाला यह सबसे बड़ा और बंपर डील्स देने वाला सेल इवेंट है। अभी सेल की तारीख तो सामने नहीं आई है, लेकिन अमेजन ने Coming Soon का पोस्टर जारी करने के साथ मिलने वाली डील्स और ऑफर्स से संबंधित जानाकारी अपने पेज पर लाइव कर दी हैं। यहां अमेजन के प्राइम और नॉन प्राइम मेंबर्स दोनों को मिलने वाली उन डील्स के बारे में विस्तार से बात की गई है जिनका सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। ये डील्स सेल के समय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 की वो डील्स, जिनका आप कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
वैसे अभी Amazon का Great Indian Festival शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अमेजन ने अपने ग्राहकों को आकर्षित और उन्हें विशलिस्ट तैयार करने के लिए पहले से ही कुछ लाभकारी डील्स से संबंधित जानाकारी दे दी है। तो चलिए एक-एक करके जान लेते हैं।
बैंक ऑफर्स - अभी तक आई डील्स के मुताबिक से यह पता चला है, कि ग्राहकों को SBI बैंक के कार्ड पैमेंट से 10% तक का अधिक डिस्काउंट मिल सकता है। जी हां, इस बैंक के क्रेडिट और डेबिट दोनों ही कार्ड के प्रयोग से आपको बैंक ऑफर्स का लाभ मिलने की उम्मीद है। यह डील EMI पेमेंट पर भी उपलब्ध है, हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू होती हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
आमौतर पर, अमेजन की इस सेल में HDFC, ICICI और एक्सेस आदि नामी बैंक से भी डिस्काउंट ऑफर्स मिलते सकते हैं। हालांकि आपको अन्य किन बैंक से डिस्काउंट मिलेगा, इसकी पुष्टि सेल लाउव होने के बाद ही की जा सकती है।
नो कॉस्ट EMI - अक्सर, बजट कम होने पर हम उन चीज की चाह छोड़ देते हैं जिसे हम काफी समय से लाना चाहते हैं। लेकिन अब ऐसा और नहीं, क्योंकि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल अपने साथ लाया है 12 महीने तक का नो कॉस्ट EMI ऑप्शन, जिसमें अपने प्रोडक्ट की कीमत को थोड़ा-थोड़ा करके चुकाया जा सकता है। पेमेंट करने के लिए आप 3, 6, 9 और 12 मीहने में से किसी भी अवधि को सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। बढ़िया बात तो यह है, कि इस सुविधा प्रयोग करने के बाद भी आपको बैंक ऑफर्स और अन्य आकर्षक डील्स का लाभ उठाने का मौका भी मिल जाएगा। (सभी प्रोडक्ट पर नो कॉस्ट EMI अलग हो सकती है।)
एक्सचेंज ऑफर - अगर आप अपने पुराने टीवी, फ्रिज या अन्य किसी उपकरण को बेचकर एक नया प्रोडक्ट लेने वाले हैं, तो ऐसा करने की बजाए, सेल में अमेजन द्वारा दिए जाने वाले एक्सचेंज ऑफर्स को देख सकते हैं। सेल में आप वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, स्मार्टफोन, सोफा सेट से लेकर और भी कई अपने घर की चीजों को अमेजन के नए मॉडल्स के साथ बदल सकते हैं। अमेजन द्वारा जानकारी दी गई है, कि आपको इस अदला-बदली में ₹15,000 तक की और छूट मिल सकती है। खेर, नए प्रोडक्ट पर आपको कितनी छूट मिलेगी यह आपके पुराने सामान की स्थिति पर निर्भर करता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, ये सेल आपको कूपन और वाउचर का लाभ देती है, जिनके जरिए आपको अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
अमेजन सेल की ये डील्स भी रहेंगी आपके लिए फायदेमंद
प्राइम मेंबरशिप डील्स- अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। इस सेल के दौरान ना केवल प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिल रहा है, बल्कि यह उम्मीद जताई जा रही है, कि उन्हें नॉन प्राइम मेंबर्स के मुकाबले बेहतर और लाभदायक डिस्काउंट और अन्य डील्स भी मिल सकती हैं। वहीं, फ्री डिलीवरी के साथ-साथ उन्हें कुछ जगहों के लिए सेम डे डिलीवरी भी मिल सकती है।
कैशबैक - अमेजन की इस सेल में आपको कैशबैक भी मिल सकता है, जिसके जरिए आप कई प्रोडक्ट पर 5-10% तक की बचत कर सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू होने के साथ ही कुछ खास बैंक के कार्ड या फिर UPI ऐप से भुगतान करने पर ही इसका लाभ मिलता है। ऐसे में, आप कोई भी चीज ऑर्डर करने से पहले अपने प्रोडक्ट पर देख सकते हैं।
रिवॉर्ड्स - अक्सर, कुछ प्रोडक्ट्स की खरीदी करने के बाद ग्राहकों को रिवॉर्ड्स मिलते हैं, तो इस सेल में यह डील नॉन प्राइम से लेकर प्राइम मेंबर्स तक के लिए उपलब्ध हो सकती है। रिवॉर्ड पाने के बाद आप अपने अन्य ऑर्डर पर अतिरिक्त छूट या अन्य ऑफर का भी लाभ पा सकते हैं।