Amazon Great Indian Festival Sale में Bank Offers, EMI और Exchange Offers का कैसे उठाएं लाभ, जानें यहां

अमेजन की सबसे बड़ी दिवाली सेल में मिलने वाले बैंक ऑफर्स, EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ कैसे उठाना है? ये आपको नहीं पता है, तो नीचे विस्तार से पढ़ लें। इसमें आपको डिटेल जानकारी दी गई है।
Amazon Great Indian Festival Sale 2025
Amazon Great Indian Festival Sale 2025

हर साल की तरह इस बार भी Amazon Great Indian Festival Sale 2025 धमाकेदार डील्स और बंपर छूट के साथ वापसी की तैयारी कर रही है। मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज से लेकर फैशन और ग्रॉसरी तक, हर कैटेगरी में भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स जैसी सुविधाओं का सही इस्तेमाल करके आप अपनी खरीदारी पर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं?

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि SBI जैसे बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑफर्स और EMI प्लान क्या है? साथ ही पुराने प्रोडक्ट के बदले नए लेने के लिए एक्सचेंज ऑफर्स का अधिकतम लाभ कैसे उठा सकते हैं? ताकि आप अपनी पसंद की चीज़ें सस्ते में और स्मार्ट तरीके से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में घर ला सकें। चलिए आपकी हर डील को फायदेमंद बनाने के लिए नीचे जानकारी लेते हैं। इसी तरह की अमेजन दिवाली सेल से जुडी जानकारी आप अन्य कैटेगरी पर देख सकते हैं। 

प्राइम मेंबर्स को मिलेगा 24 घंटे पहले एक्सेस

यदि आप Amazon Prime Member हैं, तो आपको सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव डील्स का एक्सेस मिलेगा। आप ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने से पहले ही बढ़िया डील्स का फायदा उठा सकते हैं, जबकि बाकी यूजर्स को इंतज़ार करना पड़ेगा।

बैंक ऑफर, EMI और एक्सचेंज का लाभ कैसे उठाएं?

यहां नीचे इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है -

1. बैंक ऑफर्स का उपयोग कैसे करें?

किसी उत्पाद को Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में लेने के लिए बैंक ऑफर्स का उपयोग नीचे बताये गए स्टेप को अनुसार ले सकते हैं -

स्टेप 1: सबसे पहले उस प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करें, जिसको आप खरीदना चाहते हैं।

स्टेप 2: Checkout पेज पर जाएं।

स्टेप 3: पेमेंट ऑप्शन में अपने बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड चुनें।

स्टेप 4: अगर ऑफर लागू है, तो डिस्काउंट अपने-आप दिख जाएगा।

नोट- बैंक ऑफर के लिए मिनिमम लेनदेन कीमत ₹5,000/₹10,000 की शर्त हो सकती है।

अमेज़न ने इस बार SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट की घोषणा की है। यह डिस्काउंट मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फैशन और लगभग सभी कैटेगरीज पर लागू होगा। अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप भारी बचत कर सकते हैं।

2. नो-कॉस्ट EMI का फायदा कैसे लें?

बड़ी और महंगे प्रोडक्ट को आसानी से लेने के लिए अमेजन ने कई प्रोडक्ट्स पर Amazon Indian Festival Sale में नो कॉस्ट EMI और ₹99/दिन की EMI स्कीम देखने को मिल सकती है। इससे आप बिना ब्याज के प्रोडक्ट्स ले सकते हैं और बजट पर कोई दबाव नहीं पड़ेगा।

नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें -

स्टेप 1: प्रोडक्ट डिटेल पेज पर जाएं।

स्टेप 2: EMI विकल्प देखें।

स्टेप 3: पेमेंट के समय EMI विकल्प चुनें और अवधि तय करें। जैसे 3, 6, 9, 12 महीने।

स्टेप 4: नो-कॉस्ट EMI चुनें (जहां ब्याज 0% हो)।

यहां नीचे कुछ कैटेगेरी बताई हैं, जिन पर आपको EMI का कुछ महीनों तक विकल्प मिल रहा है-

  • स्मार्टफोन - 24 महीने 
  • बड़े अप्लायंसेज - 24 महीने 
  • स्मार्ट टीवी - 24 महीने 
  • किचन और अप्लायंसेज - 24 महीने 
  • फर्नीचर और मैट्रेस - 12 महीने 
  • स्पोर्ट एंड फिटनेस - 12 महीने 
  • घर के उपकरण - 12 महीने 
  • घड़ी - 9 महीने तक 
  • लगेज - 12 महीने तक 
  • वीडियो गेम - 6 महीने 
  • टॉयज और गेम - 6 महीने

3. एक्सचेंज ऑफर कैसे काम करता है?

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी है, तो आप उसे अमेजन पर Exchange Offer के तहत बदल सकते हैं। इससे आप नए प्रोडक्ट की कीमत पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स पर तो ₹20,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है।

यहां बताये गए स्टेप के अनुसार आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं-

स्टेप 1: प्रोडक्ट के नीचे "With Exchange" का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 2: अपना पुराना प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, टीवी का ब्रांड, मॉडल और प्रोडक्ट की कंडीशन भरें।

स्टेप 3: एक्सचेंज वैल्यू ऑटोमैटिक रूप से अंतिम प्राइस से घटा दी जाएगी।

स्टेप 4: डिलीवरी के समय पुराना प्रोडक्ट पिकअप के लिए तैयार रखें।

चलिए कुछ प्रोडक्ट्स को देखते हैं, जिनको आप अपनी लिस्ट में अमेजन फेस्टिवल सेल के शुरू होने से पहले अपनी विशलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Top Four Products

  • HP 15, AMD Ryzen 3 Camera Laptop

    अमेजन दिवाली सेल में इस पर आप बैंक ऑफर्स के साथ नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।


    01
  • Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI Smartphone

    इस सैमसंग मोबाइल को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अधिक छूट पर ला सकते हैं।


    02
  • Sony (43 inches) 4K Ultra HD Smart TV

    सोनी का यह गूगल टीवी लिस्टिंग प्राइस से काफी कम कीमत पर और बैंक ऑफर के साथ बेहद कम कीमत पर अमेजन दीवली सेल में मिल सकता है।

    03
  • Native RO Water Purifier

    साल की सबसे बड़ी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में यह नो कॉस्ट EMI पर मिल सकता है। ऊपर से डिस्काउंट अलग से देखने को मिलेगा।


    04

4. ट्रेंडिंग Deals और Blockbuster Deals का समय क्या है?

हर दिन सुबह, दोपहर और रात में ट्रेंडिंग डील्स और ब्लोकबस्टर डील्स लाइव होती हैं। ख़ास तौर पर रात 8 बजे की डील्स पर ध्यान दें, क्योंकि उस समय अक्सर सबसे ज्यादा प्राइस कम होता है।

5. गिफ्ट कार्ड्स और रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल कैसे करें?

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल सेल 2025 में गिफ्ट कार्ड, वाउचर और रिवार्ड्स गोल्ड ऑफर्स भी दे रहा है। अगर आप पहले से गिफ्ट कार्ड ख़रीदते हैं, तो बाद में उसकी मदद से और अधिक छूट पा सकते हैं।

निष्कर्ष

Amazon Great Indian Festival Sale 2025 एक सुनहरा मौका है जिसमें आप अपने पसंदीदा ब्रांड्स को बेस्ट कीमतों पर खरीद सकते हैं। यदि आप ऊपर बताए गए टिप्स अपनाते हैं- जैसे प्राइम मेंबरशिप, बैंक ऑफर, एक्सचेंज और EMI ऑप्शन, तो आप सिर्फ बचत नहीं करेंगे बल्कि शानदार शॉपिंग का अनुभव भी पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या बैंक ऑफर सभी कैटेगरी पर लागू होते हैं?
    +
    नहीं, ये चुनिंदा कैटेगरी और प्रोडक्ट्स पर ही लागू होते हैं जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, अप्लायंसेज आदि। इन कैटेगेरी का पता आपको Amazon Great Indian Festival Sale 2025 शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।
  • अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में नो-कॉस्ट EMI लेने पर अतिरिक्त चार्ज लगता है?
    +
    नहीं, अगर
  • क्या एक्सचेंज ऑफर हर जगह उपलब्ध होता है?
    +
    नहीं, यह सुविधा केवल कुछ पिनकोड पर ही उपलब्ध होती है। डिलिवरी एड्रेस डालते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके पते पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा या नहीं।
  • क्या बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं?
    +
    हां, आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और EMI, तीनों का एक साथ फायदा उठा सकते हैं।