अक्सर, बड़े माप वाले लिविंग रूम के लिए सोफा सेट चुनने में लोगों को दिक्कत होती है। इसी समस्या का हल देते हुए यहां हमने 5 सीटर से लेकर 12 सीटर सिटिंग क्षमता वाले L शेप सोफा सेट पेश किए हैं। अगर आपका बड़ा परिवार है और मेहमान भी आते जाते रहते हैं तो L शेप सोफा ना केवल बैठने की अच्छी-खासी जगह देते हैं बल्कि कमरे को रॉयल लुक भी मिलता है। इनकी खूबी है कि कमरे के आकार के हिसाब से आसानी से सेट किया जा सकता है। यानी इनकी मदद से आप कमरे की कॉर्नर स्पेस का भी बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बीच में तो लगाए जा ही सकते हैं। L Shaped Sofa को घर की जरूरत, बजट और कमरे के साइज, रंग या अन्य इंटीरियर के हिसाब से अपने हाउसहोल्ड फर्निशिंग का हिस्सा बना सकते हैं।
क्यों हैं L-शेप सोफा लिविंग रूम के लिए सही विकल्प?
अक्सर आपने सुना होगा कि बड़े लिविंग रूम के लिए एल-शेप सोफा सेट अच्छे विकल्प होते सकते हैं। लेकिन क्यों और कैसे सवाल आपके मन भी आता होगा? तो यहां संबंधित जानकारी दी गई है। जिन घरों में बड़े लिविंग रूम होते हैं उनकी चाह रहती है कि कोई ऐसा सोफा लें जिससे कमरे की पूरी जगह भी घिरे नहीं, बैठने के लिए भी स्पेस मिल जाएं और कमरे की शोभा भी बढ़े। ऐसे में बैठने से लेकर स्पेस सेविंग डिजाइन के मामले में L शेप वाले सोफा सेट आपके कमरे के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इन्हें चाहे आप कमरे के बीच में या फिर कमरे के खाली कॉर्नर स्पेस को भी इनकी मदद से भरा जा सकता है। इनकी शेप ऐसी होती है कि बीच में टैबल अच्छे से फिट हो जाती है और बाहर की तरफ नहीं निकल रही होती है। ये आपको 4 सीटर से लेकर 12 सीटर में भी मिल जाते हैं तो अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर सही सिटिंग कैपेसिटी का चयन किया जा सकता है। अगर कभी घर में मेहमान आ जाते हैं तो उन्हें बैठाने के लिए ये अच्छी-खासी स्पेस देते हैं। ये उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी के फ्रेम से तैयार होते हैं जिसकी वजह से ज्यादा भार भी अपने ऊपर संभाल लेते हैं और एक टिकाऊ विकल्प हैं।