चाहे छोटा या बड़ा कैसा भी लिविंग रूम हो घर के सदस्यों या मेहमानों को बैठाने के लिए सोफा की आवश्यकता पड़ती ही है। हम लोग अक्सर सोफा का चयन उनकी डिजाइन के आधार पर कर लेते हैं। असल में सोफा सेट लेते वक्त सुंदरता को छोड़ इसकी सिटिंग क्षमता पर ध्यान देना चाहिए कि उस पर कितने लोग एकसाथ बैठ सकते हैं। अगर लिविंग रूम साइज में छोटा है, परिवार बड़ा ना हो और लोगों का आना-जाना भी ज्यादा नहीं होता हो तो 3 सीटर Sofa Set इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं कमरा ठीक-ठाक माप का है और थोड़े बहुत मेहमान या दोस्त घर में आते जाते रहते हैं तो आपके लिए 5 सीटर सोफा उपयुक्त हो सकता है। वैसे कितने सीटर वाला सोफा लेना चाहिए यह आपकी जरूरत, आपके परिवार के सदस्यों की संख्या, कमरे के माप और बजट के आधार पर चुनना सही हो सकता है। अगर अपने हॉउसहोल्ड फर्निशिंग को अच्छा दिखाना चाहते हैं तो सोफा सही क्षमता में ही देखें।
लिविंग रूम के लिए 3 या 5 सीटर कौन सा सोफा सेट सही रहेगा और क्यों?
सभी घरों का लिविंग रूम वो हिस्सा होता है जहां पूरा परिवार और आने वाले मेहमान दोनों ही बैठते हैं। इनकी सुंदरता बढ़ाने के लिए फर्नीचर का अहम योगदान रहता है ऐसे में क्या आप भी 3 सीटर और 5 सीटर सोफा सेट के बीच सही का चयन नहीं कर पा रहे हैं? तो यहां जानें -
- छोटे लिविंग रूम के लिए सोफा सेट- आमतौर पर छोटे लिविंग रूम के लिए 3 सीटर सोफा आदर्श विकल्प माना जाता है क्योंकि ये कमरे में ज्यादा जगह घेरे बिना बैठने की जरूरत पूरा कर सकते हैं। छोटे कमरों में बड़ा सोफा रखने से कमरा भरा-भरा लगेगा जिसकी वजह से कमरे की सुंदरता पर असर पड़ सकता है। आमतौर पर, 120 स्क्वेयर फीट माप वाले कमरे तक के लिए 3 सीटर सोफा उपयुक्त हो सकते हैं। ज्यादा बड़ा सोफा लेने से कमरे में चलने तक की जगह भी कम पड़ सकती है।
- बड़े Living Room के लिए सोफा सेट- बड़ा कमरा है तो उसमें ज्यादा सिटिंग क्षमता वाला सोफा रखा जा सकता है। लेकिन उसमें भी 3 सीटर सोफा उपयुक्त हो सकता है क्योंकि यह बैठने की जरूरत भी पूरी कर सकता है। वहीं, ज्यादा जगह नहीं घेरेगा तो कमरे में चलने और अन्य साज सज्जा की चीजें भी रखना आसान रहेगा। 120 sq feet से ज्यादा माप वाले कमरे में आप 5 सीटर सोफा सेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।