अक्सर घर पर बिन बुलाए मेहमान आ जाते हैं जिनके साथ बैठने की जगह तो बना ली जाती है। लेकिन सोते वक्त परेशानी हो जाती है। यह दिक्कत आपको ना हो उसके लिए अपने घर सोफा कम बेड ले सकते हैं। जब मेहमानों के साथ बैठकर गप्पे मारने हो तो इनको सोफे की तरह। वहीं, उन्हें सुलाना हो तो इन्हें बेड की तरह खोल कर सोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मजबूत लकड़ी के फ्रेम से तैयार होते हैं जिसकी वजह से भारी भार को संभाल लेते हैं। साथ ही ये जूट या वेलवेट फैब्रिक में मिल सकते हैं। इन्हें घर के अलावा छोटे अपार्टमेंट, होम ऑफिस या फिर किसी भी छोटी जगह के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कुछ फर्नीचर ऐसे होते हैं जो कि कमरे को बहुत भरा-भरा दिखाते हैं। लेकिन Sofa Cum Bed आकार में भी छोटे होते हैं जो कि आपके लिविंग रूम या फिर बेडरूम तक को अच्छा लुक दे सकते हैं जिन्हें हाउसहोल्ड फर्निशिंग में शामिल किया जा सकता है।
सोफा कम बेड के फायदे क्या हैं?
- सोफा और बेड की सुविधा: ये सोफा और बेड का बढ़िया मिश्रण होते हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। घरवालों या मेहमानों के साथ बैठना है तो यह सोफा के आकार में रखा जाता है। वहीं, जब सोने की बारी आती है तो यह खुलकर बेड जैसा हो जाता है।
- स्पेस सेविंग डिजाइन: सोफा-बेड दोनों ही आकार में काफी बड़े होते हैं लेकिन इन्हें इस हिसाब से बनाया जाता है कि ये घर में ज्यादा जगह ना घेरें। इसी कारण से इन्हें छोटे कमरों, घरों और होम ऑफिस में काफी इस्तेमाल किया जाता है।
- सिटिंग और आराम: ये भी सोफा की तरह अलग-अलग सिटिंग देता है। ये आपाको 2, 3, 4 और 5 सीटर डिजाइन में भी मिल सकते हैं। आराम देने के मामले में भी ये अच्छे रहते हैं क्योंकि इनमें फोम भरा होता है जो आरामदायक और मुलायम अनुभव दे सकता है।
- स्टोरेज: कुछ सोफा कम बेड में आपको स्टोरेज की सुविधा भी मिल सकती है जिसकी वजह से उनमें थोड़ा बहुत सामान भी फिट किया जा सकता है।