क्या आपको भी अपना खाली टीवी यूनिट पसंद नहीं आ रहा है? क्या आप भी अपने टीवी यूनिट को यूनिक और आकर्षक बनाना चाहते हैं? तो यहां हम आपको कुछ ऐसे डेकोरेशन आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपने टीवी यूनिट को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जिन शोपीस के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, अमेजन पर उन्हें यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। तो आइए बिना किसी देरी आपके टीवी यूनिट की साज-सज्जा के लिए इन डेकोर आइटम्स पर एक नजर डालते हैं।
वुडन टीवी यूनिट के साथ कौन-से कलर के शोपीस ज्यादा अच्छे लगते हैं?
किसी भी लिविंग रूम का सबसे जरूरी हिस्सा टीवी यूनिट होता है। एक आकर्षक टीवी यूनिट आपके लिविंग रूम में चार-चांद लगा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि वुडन टीवी यूनिट के साथ किस प्रकार और किस कलर के शोपीस सजा सकते हैं? जिससे आपका लिविंग रूम भी क्लासी और मॉडर्न लगे। क्योंकि अगर आप अपने टीवी यूनिट को गलत शोपीस से डेकोरेट करते हैं, तो इससे आपके टीवी यूनिट और लिविंग रूम दोनों का लुक खराब हो सकता है। तो देखिए अगर आपका टीवी यूनिट वुडन का है और वॉल माउंट है, तो आप गोल्ड और ब्रास टोन का शोपीस चुन सकते हैं। जैसे - ब्रास ग्रामोफोन या फिर कोई एंटीक वॉच। इस तरह के गोल्डन शोपीस रॉयल और क्लीस टच देते हैं। वहीं ज्यादातर वुडन टीवी यूनिट ब्राउन कलर के होते हैं, तो इन पर व्हाइट कलर के शोपीस ज्यादा अच्छे लगते हैं। जैसे आप व्हाइट कलर के सिरेमिक शोपीस में बुद्धा स्टैच्यू या फिर मिनिमलिस्ट स्कल्पचर चुन सकते हैं। इसके अलावा आप गोल्डन या व्हाइट कलर की एलईडी लाइट्स भी लगा सकते हैं।
क्या टीवी वॉल यूनिट के लिए हैंगिंग डेकोर आइटम्स लेना सही होगा?
कुछ लोग टीवी वॉल यूनिट के हैंगिंग डेकोर आइटम्स चुनते हैं, लेकिन क्या ये वॉल माउंट वाले टीवी यूनिट पर सही लगते हैं? तो देखिए हम आपको समझाते हैं कि क्या हैंगिंग डेकोर आइटम्स वॉल माउंट टीवी यूनिट के लिए सही होते हैं या नहीं? अगर आपका वॉल टीवी यूनिट है और आसपास ज्यादा स्पेस नहीं है, तो आप हैंगिंग डेकोर आइटम्स को चुन सकते हैं, क्योंकि ये यूनिट पर ज्यादा बैलेंस्ड दिखते हैं। इसके अलावा यह आपके टीवी यूनिट को 3D लुक भी देते हैं। वहीं अगर आप हैंगिंग डेकोर आइटम्स को सही तरीके से लगाते हैं, तो ये आपके टीवी यूनिट को एक फोकस एरिया बना देता है और आपके सिंपल टीवी यूनिट को स्टाइलिश लुक भी देता है। तो यह कहा जा सकता है कि वॉल माउंट टीवी यूनिट के लिए हैंगिंग डेकोर आइटम्स लेना सही होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।