अक्सर, बालकनी से तेज धूप और गर्माहट आने की समस्या होती है। साथ ही बालकनी से पड़ोंसी कई बार ताक-झांक करते नजर आते हैं। ऐसे में ब्लाइंड्स काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। दरअसल, ये आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं, तो तांक-झांक करने वाले लोगों को इनके आगे कुछ नजर नहीं आएगा। वहीं, ये गर्मी के मौसम में धूप, ठंड में ठंडी हवा और मानसून में बारिश को अंदर आने से रोक सकते हैं। जिन घरों के कमरों में जुड़ी हुई बालकनी होती हैं, उनके लिए भी ब्लाइंड्स बेहद काम आ सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली-राजिस्थान जैसी जगहों में जहां तापमान ज्यादा रहता है, वहां गर्मी के साथ प्रदूषण घरों में आने से रोकने के लिए भी ये उपयोगी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, ये बालकनी की सजावट को बेहतर बनाने के लिए भी लगाए जा सकते हैं। पर्दें रोशनी पड़ने पर पारदर्शी हो सकते हैं, लेकिन ब्लाइंड्स के साथ ऐसा नहीं होता है।
बालकनी के लिए कैसे ब्लाइंड्स लेना उचित रहेगा?
ब्लाइंड्स की डिजाइन-रंग वगैरह तो आपकी पसंद पर निर्भर करता है, लेकिन बालकनी में लगाने के लिए कैसे ब्लाइंड्स होने चाहिए, यहां जान सकते हैं।
- उच्च गुणवत्ता वाला फैब्रिक: इनका मटेरियल हल्का नहीं, बल्कि मोटा होना चाहिए। दरअसल, हल्के कपड़े वाले ब्लाइंड्स तेज हवा और अन्य कारण की वजह से गिर सकते हैं या फिर कम असरदार हो सकते हैं। इसके अलावा एल्यूमिनियम से बने ब्लाइंड्स का उपयोग भी किया जा सकता है।
- वाटरप्रूफ: ब्लाइंड्स वाटरप्रूफ यानी पानी प्रतिरोधी हों, जो पानी को अपने अंदर सोक ना करें। ऐसे ब्लाइंड्स बारिश के मौसम के दौरान फैली नमी या बारिश के पानी से भी खराब नहीं होते हैं।
- UV प्रोटेक्शन: ब्लाइंड्स लगवाने का सबसे बड़ा कारण धूप को अंदर आने से रोकना होता है। ऐसे में UV सुरक्षा वाले ब्लाइंड्स ज्यादा-से-ज्यादा धूप या सूरज की हानिकारक किरणों को अंदर आने से रोक सकते हैं। इन्हें पूरी तरह बंद कर देने से कमरे या घर में अंधेरा किया जा सकता है, क्योंकि यह अच्छी-खासी रोशनी भी रोक सकते हैं।
- बैम्बू ब्लाइंड्स: बालकनी में ब्लाइंड लगेगा तो धूल-मिट्टी और गंदगी का असर उन पर ज्यादा पड़ेगा। ऐसे में बैम्बू मटेरियल से बने ब्लाइंड्स का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि ये इन्हें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।
सजावट संबंधित जानकारी और टिप्स पाने के लिए साज-सज्जा कैटेगरी पेज की मदद ले सकते हैं।
अब आपको पता तो चल ही गया है, कि कौन से बालकनी के लिए कैसे ब्लाइंड्स चुने जा सकते हैं, तो चलिए अब कुछ विकल्प देख लेते हैं।