बालकनी में धूप आने से रोक सकते हैं ये ब्लाइंड्स, देखें विकल्प

बालकनी से आने वाली धूप, गर्माहट और प्रदूषण को रोकने के लिए ब्लाइंड्स उपयोग हो सकते हैं। इतना ही नहीं, इनके आगे पड़ोसी ताक-झांक नहीं कर पाएंगे और आपकी बालकनी को मिलेगा आकर्षक रूप!
बालकनी के लिए ब्लाइंड्स
बालकनी के लिए ब्लाइंड्स

अक्सर, बालकनी से तेज धूप और गर्माहट आने की समस्या होती है। साथ ही बालकनी से पड़ोंसी कई बार ताक-झांक करते नजर आते हैं। ऐसे में ब्लाइंड्स काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। दरअसल, ये आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं, तो तांक-झांक करने वाले लोगों को इनके आगे कुछ नजर नहीं आएगा। वहीं, ये गर्मी के मौसम में धूप, ठंड में ठंडी हवा और मानसून में बारिश को अंदर आने से रोक सकते हैं। जिन घरों के कमरों में जुड़ी हुई बालकनी होती हैं, उनके लिए भी ब्लाइंड्स बेहद काम आ सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली-राजिस्थान जैसी जगहों में जहां तापमान ज्यादा रहता है, वहां गर्मी के साथ प्रदूषण घरों में आने से रोकने के लिए भी ये उपयोगी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, ये बालकनी की सजावट को बेहतर बनाने के लिए भी लगाए जा सकते हैं। पर्दें रोशनी पड़ने पर पारदर्शी हो सकते हैं, लेकिन ब्लाइंड्स के साथ ऐसा नहीं होता है।

बालकनी के लिए कैसे ब्लाइंड्स लेना उचित रहेगा?

ब्लाइंड्स की डिजाइन-रंग वगैरह तो आपकी पसंद पर निर्भर करता है, लेकिन बालकनी में लगाने के लिए कैसे ब्लाइंड्स होने चाहिए, यहां जान सकते हैं। 

  • उच्च गुणवत्ता वाला फैब्रिक: इनका मटेरियल हल्का नहीं, बल्कि मोटा होना चाहिए। दरअसल, हल्के कपड़े वाले ब्लाइंड्स तेज हवा और अन्य कारण की वजह से गिर सकते हैं या फिर कम असरदार हो सकते हैं। इसके अलावा एल्यूमिनियम से बने ब्लाइंड्स का उपयोग भी किया जा सकता है।
  • वाटरप्रूफ: ब्लाइंड्स वाटरप्रूफ यानी पानी प्रतिरोधी हों, जो पानी को अपने अंदर सोक ना करें। ऐसे ब्लाइंड्स बारिश के मौसम के दौरान फैली नमी या बारिश के पानी से भी खराब नहीं होते हैं।
  • UV प्रोटेक्शन: ब्लाइंड्स लगवाने का सबसे बड़ा कारण धूप को अंदर आने से रोकना होता है। ऐसे में UV सुरक्षा वाले ब्लाइंड्स ज्यादा-से-ज्यादा धूप या सूरज की हानिकारक किरणों को अंदर आने से रोक सकते हैं। इन्हें पूरी तरह बंद कर देने से कमरे या घर में अंधेरा किया जा सकता है, क्योंकि यह अच्छी-खासी रोशनी भी रोक सकते हैं।
  • बैम्बू ब्लाइंड्स: बालकनी में ब्लाइंड लगेगा तो धूल-मिट्टी और गंदगी का असर उन पर ज्यादा पड़ेगा। ऐसे में बैम्बू मटेरियल से बने ब्लाइंड्स का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि ये इन्हें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।

सजावट संबंधित जानकारी और टिप्स पाने के लिए साज-सज्जा कैटेगरी पेज की मदद ले सकते हैं। 

अब आपको पता तो चल ही गया है, कि कौन से बालकनी के लिए कैसे ब्लाइंड्स चुने जा सकते हैं, तो चलिए अब कुछ विकल्प देख लेते हैं।

Top Five Products

  • TCLPVC 4/7 Bamboo Blinds for Balcony

    यह बेज रंग में मिल रहा ब्लाइंड्स हैं जो कि गर्मी में धूप आने, ठंड में ठंडी हवा आने और मानसून में बारिश कमरे, बालकनी या घर के अंदर आने से रोक सकते हैं। यह कॉटन कपड़े से बना है जिसकी वजह से गंदा होने पर इन्हें धोना आसान रहता है। यह ‎2.14L x 1.22W मीटर साइज का है। यह रोल होने वाला ब्लाइंड है जिसे बंद-खोल करना आसान रहता है। इसको आप बालकनी या फिर विंडो पर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद वेंटिलेशन खराब नहीं होगा, क्योंकि इसका कपड़ा ब्रिथेबल है, यानी हवा आर-पार हो जाती है। इसके अलावा यह अपने अंदर पानी को सोक नहीं करता है जिसकी वजह से ब्लाइंड पर कीड़े-मकोड़े नहीं पैदा होंगे।

    01
  • HIPPO Curtain Roller Blind

    बालकनी से धूप ना आए उसके लिए इसे लगा सकते है, क्योंकि यह UV सुरक्षा की वजह से सूरज की हानिकारक किरणों को अंदर आने से रोक सकता है। यह 95% तक सूरज की किरणों को रोक सकता है, यानी इसे लगाने के बाद कमरे में रोशनी आने से रोकी जा सकती है। यह एडजस्टेबल है जिसे स्ट्रिंग की मदद से ऊपर-नीचे किया जा सकता है। यह पॉलीइथिलीन मटेरियल से बना है और इसका साइज 152.4L x 91.4W सेंटीमीटर है। यह आर्टिक व्हाइट, ब्लू और मल्टीकलर जैसे कई रंगों के विकल्प में मिल सकता है, जिसे अपनी पसंद के आधार पर सुन सकते हैं। यह घर में धूल-मिट्टी आने से भी रोक सकता है। इसमें लॉक सिस्टम मिलता है, जिसकी वजह से तेज तूफान का भी इस पर असर नहीं पड़ता है।

    02
  • Mr.Chickwala Blinds For Balcony

    गर्माहट और धूप को घर के अंदर आने से रोकने के लिए इसे बालकनी में लगाया जा सकता है। यह चॉकलेट ब्राउन रंग में मिस रहा है, जो कि प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है। यह पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) मटेरियल से बना है, जिसकी देखभाल करना आसान है। सूखे कपड़े से इसे साफ करके धूल हटाई जा सकती है। इसका साइज 4x5 फीट है, जो कि पूरी तरह से जगह को कवर करके ठंडी हवा से भी बचा सकता है। इसे पूरी तरह से बंद करके यह 70% तक कमरे में अंधेरा कर सकता है। यह टिकाऊ विकल्प है, जो तेज हवा और धूल-मिट्टी पड़ने से खराब नहीं होगा। यह वाटरप्रूफ है जिसकी वजह से पानी को सोक नहीं करता है, तो बारिश के पानी को भी अंदर नहीं आने देता है।

    03
  • OSEN Balcony Bamboo Blinds

    यह एक रोलर ब्लाइंड है जिसे जरूरत के हिसाब से ऊपर-नीचे आसानी से किया जा सकता है। यह 6x3 फीट साइज का है, जो कि आपको नैचुरल रंग में मिलता है। इसे लगाने से रोशनी आनी काफी कम हो जाती है। यह बैम्बू यानी बांस स्टिक और कॉटन कपड़े के बॉर्डर के साथ तैयार किया गया है। इसके साथ एक धोर जुड़ी होती है, जिससे इसे खोल-बंद कर सकते हैं। यह 95% तक धूप को घर के अंदर आने से रोक सकता है। ट्रैवल के दौरान भी इसे लेकर जा सकते हैं क्योंकि यह आसानी से फोल्ड हो सकता है और हैंडल भी लगा मिलता है।  

    04
  • HIPPO 230 GSM Roller Blind

    अक्सर, ब्लाइंड्स लगातार सूरज की किरणें पड़ने से फैड हो जाते हैं, लेकिन यह फैड रेसिस्टेंट है जिसकी वजह से लंबे समय तक अपना रंग नहीं छोड़ेगा। यह UV प्रोटेक्शन खासियत के साथ मिल रहा है, जो सूरज की हानिकारक किरणों को घर में नहीं आने देता है। इसका फैब्रिक ब्रिथेबल है जिसकी वजह से हवा आर-पार होती रहती है और घर में वेंटिलेशन भी बना रहता है। इसमें रोप के बजाए खास क्रैंक हैंडल लगा मिलता है, जिसे घुमाकर ब्लाइंड ऊपर-नीचे हो जाएगा। इसकी डिजाइन भी आकर्षक है, जो आपकी बालकनी को सजाने के काम आ सकता है। यह 95% तक रोशनी को घर के अंदर आने से रोक सकता है। 

    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बालकनी में ब्लाइंड्स लगाने के क्या फायदे होते हैं?
    +
    बालकनी में ब्लाइंड्स लगाने से आपके कमरे या घर में धूप, धूल-मिट्टी, गंदगी, रोशनी, बारिश और ठंडी हवा भी नहीं आएगी। इन्हें लगाने से आपकी प्राइवेसी भी बना रहती है और कोई बालकनी से ताका-झांकी नहीं कर पाएगा।
  • किस तरह के ब्लाइंड्स बालकनी के लिए अच्छा रहेगा?
    +
    वाटरप्रूफ यानी पानी पड़ने से खराब नहीं होते वाले ब्लाइंड्स बालकनी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा आप बैम्बू मटेरियल वाले ब्लाइंड का उपयोग भी कर सकते हैं क्योंकि उनकी रखरखाव करना आसान होने के साथ ये पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं।
  • बालकनी में लगे ब्लाइंड्स को साफ कैसे की जाए?
    +
    बालकनी में लगे ब्लाइंड पर धूप, धूल, गंदगी, पानी और नमी का असर ज्यादा होगा। ऐसे में इन पर से पहले धूल-मिट्टी हटाएं जिसके के लिए झाड़ू या मुलायम कपड़े का प्रयोग करें। उसके बाद पानी और हल्के साबुन का मिश्रण तैयार करके स्पंज या कपड़े के उपयोग से हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं।