चिमनी आज के मॉडर्न किचन की अहम ज़रूरत बन चुकी है। यह न केवल खाना पकाते समय निकलने वाले धुएं और चिकनाई को बाहर निकालती है, बल्कि किचन को सुंदर और आकर्षक लुक देने का भी काम करती है। लेकिन चिमनी लेते समय लोग अक्सर ब्रांड, सक्शन क्षमता और ज़रूरी फीचर्स को लेकर अक्सर दुविधा में रहते हैं। आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए इस लेख में हम लेकर आए हैं, Elica और Faber ब्रांड की किचन चिमनी के बेहतरीन विकल्प। ये हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस चिमनी ऑटो-क्लीन तकनीक से लैस हैं और किचन को बैक्टीरिया से मुक्त रखने में मदद करती हैं।
एलिका या फैबर: आपके किचन के लिए कौन-सी है बढ़िया?
जब बात किचन चिमनी की आती है, तो एलिका और फैबर दोनों ही भरोसेमंद और टिकाऊ ब्रांड माने जाते हैं।
एलिका -
- एलिका ब्रांड की चिमनी मार्डन डिज़ाइन के साथ आती हैं, जो कम नाइज लेवल पर काम करती हैं।
- ये चिमनियां किफायती दाम पर उपलब्ध होती है, जिससे बजट कम होने पर भी आप इन्हें आराम से ले सकते हैं।
- Elica Chimney छोटे से लेकर मीडियम साइज वाली मार्डन किचन के लिए बेहतर विकल्प साबित होती हैं।
फैबर -
- फैबर ब्रांड की तरफ से आने वाली चिमनी की सक्शन पावर ज़्यादा होती है और इसकी ऑटो-क्लीन तकनीक भी शानदार होती है, जिससे सफाई करना आसान हो जाता है।
- फैबर की चिमनी बड़ी फैमिली और रोज़ाना भारी कुकिंग करने वालों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं।