गर्मी का मौसम तेज होते ही सिर्फ छत के पंखे से राहत मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कूलर ज़रूरी हो जाता है, जो ठंडी और ताज़ा हवा के साथ बेहतर कूलिंग प्रदान कर सके। लेकिन जब कई कंपनियों के विकल्प मौजूद हों, तो सही कंपनी का कूलर चुनना और अपने बजट में लेना थोड़ा मुश्किल का काम हो जाता है। खासकर जब बात हो सीमित बजट में अच्छा कूलर लेने की। इसी को ध्यान में रखते हुए, इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ बेहतरीन एयर कूलर। ये कूलर जानी-मानी कंपनियों की तरफ से आते हैं और इनमें बड़े वाटर टैंक, हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स और साफ हवा के लिए डस्ट फिल्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। तो चलिए जानते हैं हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का अहम विकल्प बन चुके इन एयर कूलर के बारे में।
₹15000 से कम कीमत में किस कंपनी के कूलर हैं बढ़िया?
अमेजन पर वैसे तो कई ब्रांडस उपलब्ध होते हैं, जो किफायती दाम पर बेहतर कूलिंग कैपेसिटी और टिकाऊ विकल्पों को पेश करते हैं। लेकिन यहां हम आपको टॉप कंपनी के शानदार विकल्प की जानकारी देगें।
- बजाज - बजाज की तरफ से आने वाले कूलर भरोसेमंद और टिकाऊ माने जाते हैं। ये कंपनी 15000 से कम कीमत में डेजर्ट कूलर के बेहतरीन विकल्प पेश करती है, जो लंबी दूरी तक हवा देते हैं।
- क्रॉम्पटन - इस कंपनी के कूलर नये डिजाइन और स्टाइलिश लुक के साथ आते हैं, जो बिजली कटौती के समय इन्वर्टर पर भी काम कर सकते हैं।
- ओरिएंट इलेक्ट्रिक - किफायती दाम के साथ-साथ इनमें एयरो फैन तकनीक मिलती है, जिससे कमरें के हर कोने में लंबी दूरी तक तेज और ठंडी हवा मिलती है।
- लिवप्योर - बडे आकार वाली जगहों को ठंडा करने की क्षमता रखने वाले इस कंपनी के एयर कूलर किफायती दाम पर उपलब्ध होते हैं।