आज की व्यस्त लाइफस्टाइल में घर के सभी सदस्य एक साथ भोजन नहीं कर पाते हैं। किसी का ऑफिस टाइम अलग है तो किसी का पढ़ाई या अन्य काम में समय निकल जाता है। ऐसे में हर बार खाना बनाना या गर्म करना मुश्किल भरा काम हो सकता है। ऐसे हालात में माइक्रोवेव ओवन काफी मददगार साबित हो सकते हैं। ये न सिर्फ खाना गर्म करते हैं बल्कि अलग-अलग प्रकार की कुकिंग को भी आसान बना देते हैं। माइक्रोवेव में क्विक हीटिंग, मल्टीपल कुकिंग ऑप्शन, ऑटो कुक मेनू, स्टीमिंग और ग्रिलिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जिनसे आप कम समय में तरह-तरह का भोजन तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी बजट में अपने घर के लिए माइक्रवेव ओवन लेने की सोच रहे हैं लेकिन ब्रांड और क्षमता को लेकर हैं कन्फयूज? इस लेख में हमने हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस के कुछ बेहतरीन माइक्रोवेव ओवन के विकल्पों को शामिल किया है, जो टॉप ब्रांड्स की तरफ से आते हैं और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ स्मार्ट कुकिंग का अनुभव दे सकते हैं।
माइक्रोवेव ओवन के लिए कौन-से ब्रांड हैं बेस्ट?
अमेजन पर वैसे तो कई सारे ब्रांडस उपलब्ध होते है, जो माइक्रोवेव के बेहतरीन विकल्प पेश करते हैं। लेकिन यहां हम आपको स्मार्ट तकनीक और कूक मेन्यू के साथ आने वाले ओवन के बेस्ट ब्रांड के बारें में बताने जा रहें है।
ब्रांड |
फीचर्स |
LG |
स्मार्ट तकनीक, मल्टीप कूकिंग मोड्स |
Samsung |
30 सेकेंड कूकिंग मोड, मजबूत बिल्ड क्वालिटी |
IFB |
100+ कूकिंग मेन्यू, इंडियन डिश के लिए उपयुक्त |
Panasonic |
5 लेवल पावर एडजेस्ट, इन बिल्ट री-हीट |