8 किलोग्राम क्षमता वाली फ्रंट लोड वाशिंग मशीन 4 से लेकर 5 लोगों के परिवार के लोगों के कपड़ो को आसानी से धो सकती है। तो जिन परिवारों में लोगों की संख्या 4 से 5 के बीच में है तो उन घरों के लिए 8 किलोग्राम क्षमता वाली वाशिंग मशीन उपयुक्त हो सकती हैं। वहीं फ्रंट लोड में आने वाली वाशिंग मशीन कपड़ो को धोने के काम ओर भी सुविधाजनक बनाने का काम करती हैं। इन मशीन का डिजाइन मार्डन स्टाइल का होता है जो कपड़ो को सफाई से धुल सकता है। ये कपड़ो को पानी में बार-बार टम्बल करती हैं जिसके धुलाई मे कम पानी खर्च होता है। इन टॉप ब्रांड की वाशिंग मशीन में हाई-स्पीन गति मिलती है जो कपड़ो को मिनटों में सूखा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस का अहम विकल्प बन चुकी इन 8KG फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के बारे में।
8 किलोग्राम क्षमता में कौन-से ब्रांड वाशिंग मशीन के लिए हैं बढ़िया?
अमेजन पर मौजूद रेटिंग के मुताबिक भारत में हायर, एलजी, बोश, IFB और व्हर्पुल जैसे ब्रांडस 8 किलोग्राम क्षमता फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं। इनमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
- हायर - इस ब्रांड की 8 किलो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन AI डायमनिक बैलेंस तकनीक के साथ आती हैं जिसके स्मार्ट सेंसर ड्रम की मूवमेंट को बेहतर करके कम शोर के साथ में कपड़ो की धुलाई अच्छे से कर सकते हैं।
- एलजी - इनकी 8 किलो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव तकनीक के साथ आती हैं जो कम शोर के साथ लंबे समय तक चलती हैं। साथ ही, इनको वाई-फाई से कनेक्ट करके ThinQ ऐप से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
- बोश - बोश ब्रांड की 8 किलो फ्रंट लोड वाशिंग मशीन में उच्च-स्पीन स्पीड और सर्दियों में कपड़ो को धोने के लिए इन-बिल्ट हिटर मिलता है जो धुलाई को काफी सुविधाजनक बना सकते हैं।
- व्हर्पुल - इस ब्रांड की वाशिंग मशीन 100 से भी ज्यादा गंदे धागों को आसानी से निकाल सकती है और साथ में 6th सेंस सॉफ्ट मूव तकनीक कपड़ो की गुणवत्ता को लंबे समय तक बनाई रख सकती हैं।
- आईएफबी - इनकी 8KG फ्रंट लोड वाशिंग नई AI तकनीक से लैस है जो गंदे कपड़ो की क्षमता और फैब्रिक को खुद से जांच करके धुलने का समय और पानी की जरुरत को निर्धारित कर लेती है।