आज के समय में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इन्हें बड़ी साइज वाले परिवार के लिए सही माना जाता है। ये रेफ्रिजरेटर 500 से लेकर 696 लीटर तक की क्षमता में आते हैं। यहां पर हम आपको बजट रेंज से लेकर प्रीमियम क्वालिटी तक वाले Side By Side रेफ्रिजरेटर की जानकारी देने जा रहे हैं। इनमें Haier और LG ब्रांड के विकल्प शामिल हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही फ्रीज काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन बजट के अनुकूल मॉडल ढूंढना आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करेगा। हायर अपने किफायती विकल्पों के लिए जाना जाता है, जो अक्सर कम कीमत पर अच्छी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। यदि आपका मुख्य लक्ष्य शुरुआती लागत कम रखना है, तो हायर के 596 लीटर तक के मॉडल एक आकर्षक विकल्प हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर एलजी अपने प्रोडक्ट्स में प्रीमियम गुणवत्ता, एडवांस तकनीक और बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। वैसे तो एलजी रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में वे बिजली की कम खपत करके आने वाले बिल पर आपके हजारों रुपये बचा सकते हैं। चलिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड होम सॉल्यूशन के तहत आ रहे फ्रिज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एलजी और हायर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर
साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के सबसे किफायती ब्रांड्स में हायर का नाम आता है। अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इसके रेफ्रिजरेटर मात्र ₹60,000 की कीमत से मिलना शुरू हो जाते हैं। इनके सबसे महंगे रेफ्रिजरेटर की कीमत ₹1,42,000 के आसपास तक होती है। वहीं एलजी ब्रांड के साइड बाय साइड मॉडल वाले फ्रिज की कीमत करीब 72,000 रुपए से शुरू होकर 1,74,000 रुपए तक जाती है। हायर के फ्रिज में आपको कन्वर्टिबल तकनीक के साथ 100 प्रतिशत कन्वर्टिबल फ्रिज स्पेस मिलता है, जिसके तहत आप फ्रीजर को जरूरत पड़ने पर नॉर्मल रेफ्रिजरेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनो ब्रांड के रेफ्रिजरेटर के कुछ मॉडल में आपको वाटर डिस्पेंसर के साथ Wi-Fi कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। वहीं एलजी के रेफ्रिजरेटर बायोशील्ड के साथ फ्रिज के अंदर बैक्टिरिया को पनपने से रोक सकते हैं।