साफ कपड़े का हमारी पर्सनालिटी पर जबरदस्त असर पड़ता है, यही कारण लोग अपने कपड़े को साफ चमकदार रखना चाहते हैं। लेकिन आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ में रोज-रोज कपड़े धोने के समय निकालना मुश्किल है, यही कारण है कि वॉशिंग मशनी हमारे लिए अहम जरूरत बन जाती है। अगर आप बजट में अच्छी सफाई चाहते हैं, तो टॉप लोड वॉशिंग मशीन आपके लिए सही विकल्प हो सकती हैं। टॉप लोड वॉशिंग मशीन आमतौर पर दो तरह के मॉडल्स में आती हैं, जिनमें सेमी-ऑटोमेटिक और फुली Automatic मॉडल्स शामिल हैं। वैसे तो सभी वॉशिंग Machine बेहतर हैं, हालांकि अपने लिए बेहतरीन वॉशिंग मशीन का चुनाव करने से पहले आपको अपनी जरूरतों पर विचार करना चाहिए। अगर आप का परिवार छोटा है, तो 6 से 7 किलो तक के क्षमता पर्याप्त हो सकती है। जबकि बड़े परिवार को 8 किलो या उससे अधिक की Washing मशीन सही होती है। इसके बाद अपने बजट के हिसाब से वॉशिंग मशीन के प्रकार का चुनाव करें, अगर आपको किफायती विकल्प चाहिए तो सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन बेहतर हो सकती हैं और वहीं अगर आपको मेहनत नहीं करनी है, तो फुली ऑटोमेटिक Top Load वॉशिंग मशीन का चयन बेहतर हो सकता है। यहां होम सॉल्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत हम आपको कुछ बेहतर वॉशिंग मशीन ब्रांड्स की जानकारी दे रहे हैं।
कौन-से ब्रांड्स की टॉप लोड वॉशिंग मशीन हैं बेहतर?
बजट रेंज में आने की वजह से टॉप लोड वॉशिंग मशीन को लोगों के द्वारा किफायती विकल्प के रूप काफी पसंद किया जाता है और इनकी मांग भी जबरदस्त है। वैसे तो मार्केट में कई मॉडल्स उपलब्ध हैं, लेकिन LG, गोदरेज, पैनासोनिक, सैमसंग और हायर जैसे ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन की काफी डिमांड देखने को मिलती है और इन्हें इस सेगमेंट के सबसे बेहतरीन ब्रांड्स में से एक माना जाता है। एलजी की वॉशिंग मशीन में बहेतर सफाई के लिए टर्बो ड्र्म जैसे फीचर्स और बिजली बचाने के लिए 5 स्टार रेटिंग मिलती है। वहीं सैमसंग जैसे ब्रांड्स अपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल इन्वर्टर मोटर के लिए जाने जाते हैं। गोदरेज की वॉशिंग मशीन एआई की मदद से कपड़ों की बेहतर सफाई दे सकती है और पैनासोनिक ब्रांड की वॉशिंग मशीन एक्टिव फोम वॉश तकनीक की मदद से अच्छी धुलाई देती हैं। इसके साथ ही हायर की मशीन भी स्प्रे फंक्शन और एंटी-बैक्टीरियल वर्टेक्स पल्सेटर के इस्तेमाल से कपड़ों की बेहतर सफाई दे सकती है।