जरा सोचिए, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हो, कपड़े गंदे हों और आपको काम पर भी जाना हो, तो कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर आप इस सबसे इरिटेट होंगे। यहीं पर एक कपड़े धोने वाली मशीन की जरूरत पड़ती है, ताकि आपके कपड़े साफ-सुथरे रहें और दूसरों के सामने आपके आत्मविश्वास का लेवल भी काफी ठीक रहे। Front लोड वाले Washing मशीन के दाम थोड़े ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन ये उनकी तुलना में ज्यादा अच्छी सुविधाओं के साथ आते हैं और ये कपड़ों को जल्दी से धोने का काम कर देते हैं। इनमें ज्यादा आरपीएम होता है, जिसके कारण कपड़े जल्दी से सूख भी जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक नए वॉशिंग Machine की तलाश में बड़ी ही तसल्ली के साथ हैं, तो इन पर जरूर विचार करना चाहिए। हाउस ऑफ एप्लाएंस पर आप कुछ अच्छे ब्रांड के विकल्पों को देखने वाले हैं।
फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के लिए कौन से अच्छे ब्रांड हैं?
फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन इस समय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं और जब बात हम इस प्रकार की मशीन की करते हैं तो कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें सर्वोत्तम माना जा सकता है। इस लिस्ट में LG, सैमसंग, Haier, गोदरेज, बॉश्च, पैनासोनिक और IFB आदि का नाम लिया जा सकता है। एलजी के मॉडल को उसके धोने के शक्तिशाली क्षमता के लिए जाना जाता है और इसमें ट्रबो वाला वॉश तरीका होता है, जो कपड़ों की सफाई बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं। गोदरेज की मशीनों की कीमत काफी कम होती है और ये धोने के कई तरीके के साथ आते हैं, जो बिना ज्यादा शोर किए अपना काम करते हैं। हायर के भी मॉडलों की कीमत काफी कम होती है और स्टीम वाला वॉश आदि मिलता है, जो कपड़ों से दाग को हटाने में मदद करते हैं। इनकी निर्माण गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है। इसी तरह पैनासोनिक के यूनिट बहुत कम शोर करते हैं और ये धोने के कई तरीकों के साथ आते हैं, जिसकी वजह से ये कई तरह के कपड़े धोने में सक्षम होते हैं।