इन विकल्पों के साथ करें Personal Care को पूरा और जानें क्यों है ये जरूरी

सैनिटाइजर, वी-वॉश, बढ़िया बॉडी वॉश जैसे सभी पर्सनल केयर वाले Products के यहां मिलेंगे 10 विकल्प, जो रोजाना से लेकर ट्रैवल में इस्तेमाल करने के लिए हो सकते हैं उपयुक्त।
पर्सनल केयर के लिए Products
पर्सनल केयर के लिए Products

गर्मी, सर्दी या फिर बारिश, मौसम चाहे कोई भी हो, व्यक्तिगत स्वच्छता की ओर हमेशा ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप इंफेक्शन या फिर खुजली जैसे दिक्कतों से दूर रहेंगी। महिलाओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता काफी जरूरी रहती है, जिसमें शरीर साफ रखने के साथ-साथ ओरल, इंटिमेट और अन्य बॉडी पार्ट्स को साफ रखना भी आवश्यक है। व्यक्तिगत स्वच्छता में सिर्फ नहाना शामिल नहीं होता है, बल्कि इसमें हर छोटी-से-छोटी चीज शामिल होती हैं, जैसे कि साफ कपड़े पहनना, शरीर से कुछ समय के अंतरकाल में अनचाहे बाल हटाना और शरीर के अन्य हिस्सों को साफ रखना भी होता है। इसी कड़ी में आपको यहां 10 पर्सनल केयर Products से संबंधित जानकारी दी गई है, जिन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल करके, महिलाएं अपना ध्यान रख सकती हैं। 

पर्सनल केयर के लिए 5 जरूरी प्रोडक्ट्स क्या हैं?

  • बॉडी वॉश: जैसे कि ज्यादातर लोग अभी भी अपने घरों में साबुन का प्रयोग करते हैं, जो कि सभी सदस्यों द्वारा इस्तेमाल होता है, ऐसा नहीं करना चाहिए, सभी का साबुन अलग होना चाहिए। तो साबुत के जगह बढ़िया Body Wash उपयोग में लिया जा सकता है, जो शरीर से गर्म्स को खत्म कर सकें और उससे नाहने के बाद आपको तरो-ताजा अनुभव हो।
  • वी-वॉश: महिलाओं को अपने इंटिमेट एरिया को साफ रखने के लिए कुछ समय के अंतरकाल में वी-वॉश का इस्तेमाल करके इंटिमेट एरिया साफ करना चाहिए। इसके अलावा डेली पानी से अच्छे से वॉश करना भी जरूरी है। 
  • माउथ फ्रेशनर: ब्रश करने के साथ-साथ माउथ फ्रेशनर का भी प्रयोग करना चाहिए। मूह से बदबू ना आए उसके लिए रोजाना माउथ फ्रेशनर एक अच्छा प्रोडक्ट होता है। 
  • रेजर: महिलाओं को कुछ समय में अनचाहे बालों को हटाना चाहिए, जो कि पर्सनल केयर एक जरूरी हिस्सा रहता है, जिसके लिए महिलाएं बढ़िया ब्रांड का रेजर इस्तेमाल कर सकती है, जिससे प्रयोग से शरीर से लेकर इंटिमेट एरिया के अनचाहे बाल भी हटाए जा सकते हैं।

Top Ten Products

  • Spraymintt Mouth Freshener

    अक्सर, लोग ब्रश करने के बाद माउथ फ्रेशनर से कुला करके मूह की बदबू को खत्म करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनके मूह से फिर बदबू की दिक्कत शुरू हो जाती है, जिस वजह से इस स्प्रे माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि तुंरत बदबू को खत्म करने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें 2 स्प्रे बोतल मिल रही हैं, जो कि 15 ग्राम की हैं, जिन्हें आसानी से ट्रैवल या ऑफिस के दौरान भी लेकर जा सकते हैं। इसमें सारे आयुरवेदिक तत्व हैं, जैसे कि दालचीनी, पुदीना, पेपरमिंट और इलाईची से बना होता है, जो बिल्कुल हानिकारक नहीं होता है। यह तुरंत मूह में ताजगी देने के काम आता है और मूह में पनप रहे गर्म्स को भी नष्ट कर सकता है।

    01
  • Bella Vita Luxury Long Lasting Unisex Perfume Gift Set

    अच्छी खुशबू काफी जरूरी है, अगर आपके पास से बदबू आ रही होगी, तो कोई भी आपके आस-पास खड़ा नहीं होना चाहेगा, ऐसे में आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि पसीने की बदबू को पीछे छोड़ने के काम आता है। यह बेलाविटा परफ्यूम सेट है, जिसमें अलग-अलग खुशबू वाले 4 बोतल मिल रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग ओकेजन के लिए लगाया जा सकता है। इस Perfume For Women किसी को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपको रात या फिर दिन, किसी भी तरह की पार्टी में आत्मविश्वास के साथ घूमने और मजा लेने में मदद करता है। यह छोटे से बोलत में मिल रहा है, जिसे ट्रैवल के दौरान लेकर जा सकते हैं और ये बोतल लीकप्रूफ हैं।

    02
  • FURR Face & Eyebrow Razor for Women

    महिलाओं को चेहरे से अनचाहे बाल और आईब्रो के आस-पास वाले छोटे-छोटे बालों को हटाना है, तो इस फेस रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आईब्रो, अपर लिप्स और चेहरे पर आए बालों को हटा सकता है। इस पैकेट में 3 रेजर मिल रहे हैं, जिसे 5 बार आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी डुअल डिजाइन है, जिसका मतलब है, कि इसको दोनों तरफ से यूज कर सकते हैं। आप इस रेजर के ब्लेड को अपनी सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, यानि शॉर्ट ब्लेड करके आईब्रो और अपर लिप्स के लिए उपयुक्त रहता है। वहीं, लंबा ब्लेड करके चिन, चीक और माथे के बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ज़ंग प्रतिरोधी ब्लेड मिलता है, जिसमें ज़ंग लगने की दिक्कत नहीं होती है।

    03
  • Chemist At Play Exfoliating Body Wash 236ml

    केमिस्ट ब्रांड का यह बॉडी वॉश है, जो कि 236 ml बोतल में मिल रहा है। यह एक बढ़िया बॉडी वॉश है, जो कि शरीर से गंदगी और गर्म्स को साफ कर सकता है। इसमें लैक्टिक एसिड के तत्व मिल रहे हैं, जो कि स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। यह जेल फॉर्मुला का बॉडी वॉश है, जो कि धूप से हुई टैनिंग को भी हटा सकता है। साथ ही यह शरीर पर दाग-धब्बे नहीं होने देता है। अक्सर कुछ लोगों की स्किन ड्राई और रफ हो जाती है, तो ऐसे लोगों के लिए यह मददगार साबित हो सकता है। इसको पुरुष और महिला दोनों अपने पर्सनल हाइजीन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन E की खूबी भी मिलती है, जो त्वचा के लिए अच्छी हो सकती है।

    04
  • mCaffeine Exfoliating Coffee Body Scrub

    जो मैल और गंदगी साबुत और बॉडी वॉश नहीं निकाल पाता है, उसे भी हटाने के लिए स्क्रबर काम आ सकता है। महिलाओं को कुछ-कुछ समय में स्क्रबर का प्रयोग करके अच्छे से अपने शरीर को साफ करना चाहिए। इसके लगातार प्रयोग से डी-टैन सुविधा भी मिल जाती है, यानि जो त्वचा का पार्ट धूप की वजह से काला पड़ा है, वो इससे सही हो सकता है। इस बॉडी स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा काफी सॉफ्च फील होती है, क्योंकि इससे त्वचा की सभी डर्ट निकल जाती है। इसे शरीर के पार्ट जैसे गले, घुटना, कोहनी और हाथ को साफ किया जा सकता है। इसमें कॉफी और कोकोनट ऑयल के तत्व मिल रहे हैं, जो कि त्वचा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।

    05
  • Listerine Cool Mint Mouthwash Liquid

    कूल मिंट फ्लैवर का यह माउथ फ्रेशनर लिक्विड है, जिसे रोजाना ब्रश करने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। यह लिक्विड फॉर्मुला का है, तो जिस कोने में ब्रश नहीं जा पाएगा, यह मूह से उस कोने तक पहुंच कर गर्म्स 99.9% तक खत्म कर सकता है। इसमें खासियक है, कि इसकी आपको 250 ml क्षमता की कुल 3 बोतल मिल रही हैं, यानि 1 पर 2 मुफ्त हैं। इसका इस्तेमाल 12 से ज्यादा उम्र वाली लोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मूह में काफी फ्रेशनेस फील होती है, जिसको आप एक बार ब्रश करने के बाद और एक बार कभी और इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 24 घंटे तक फ्रेशनेस मूह में बनाए रखता है, जिससे आपके मूह से बदबू की दिक्कत नहीं होगी।

    06
  • NIVEA Natural Glow Smooth Skin Deodorant Roll On for Women

    अगर आपको भी अंडरआर्म्स से पसीने की बदबू आने की दिक्कत है, तो समस्या की कोई बात नहीं है, आप सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में Underarm Roll On का प्रयोग कर सकते हैं, यह आपको बदबू की दिक्कत से दूर रखने में मददगार साबित होता है। इसकी खासियत है, कि इसमें अल्कोहल बिल्कुल नहीं है, तो यह त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। निविया ब्रांड का यह अंडरआर्म रोलर विटामिन C, विटामिन E और एवोकैडो ऑयल से तैयार हुआ है। इसको अंडरआर्म में लगाने से यह 72 घंटे के लिए अपना असर बनाए रखता है, जिसे लगाने से इरिटेशन जैसे कोई भी दिक्कत आपको नहीं होगी। इसे महिलाएं रोजाना नहाने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि आपको 40ml बोतल में मिल रहा है।

    07
  • Gillette Venus Breeze Hair Removal Razor for Women

    शरीर के किसी भी हिस्से पर अगर अनचाहे बालों को हटाना हो, तो मिहलाएं वीनस ब्रांड के इस रेजर का प्रयोग कर सकती हैं। इसे आसानी से हाथ, पैर या फिर अन्य बॉडी पार्ट्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें जो ब्लेड लगा हुआ मिलता है, वो पहले से गेल बार्स हैं और उन पर एवोकैडो ऑयल लगा मिलता है, जो कि बेहतर और स्मूद तरह से बालों को हटाने का काम करता है। इसे बढ़िया हैंडल के साथ डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसे पकड़ना और इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। इसे 3 ब्लेड के साथ डिजाइन किया गया है, तो छोटे बाल भी आसानी से हट जाते हैं और बार-बार करना भी नहीं पड़ेगा।

    08
  • VWash Plus Expert Intimate Hygiene Wash

    महिलाओं को इंटिमेट एरिया को साफ रखना आवश्यक है, क्योंकि अगर साफ नहीं रहा, तो कई बिमारियां या फिर इंफेक्शन जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वी-वॉश ब्रांड का यह इंटिमेट क्लीन लिक्विड वॉश सुविधा देने वाला प्रोडक्ट है, जो कि महिलाओं के इंटिमेट एरिया को साफ रखने में मददगार साबित हो सकता है और इसके इस्तेमाल से बदबू, ड्राइनेस और इचिंग जैसी समस्या भी दूर रहती है। इसमें खास टी ट्री ऑयल है, जो कि pH लेवल को मेंटेन करके रखता है। अगर इंटिमेट एरिया पर गंदगी या कोई भी दिक्कत अनुभव हो रही है, तो इसका प्रयोग Menstrual Cycle यानि पीरियड्स के दौरान भी किया जा सकता है। यह लिक्विड फॉर्मुला का है, तो आसानी से साफ हो जाता है, बार-बार वॉश करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

    09
  • Pee Safe Toilet Seat Sanitizer Spray 75 ml

    पब्लिक या फिर किसी भी बाहर की जगह के टॉलेट इस्तेमाल करने से पहले इस टॉलेट सैनेटाइजर स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है। इसकी मदद से टॉलेट सीट साफ हो जाती है, जिससे 99.9% कीटाणु हट जाते हैं, जिससे फिर सीट पर आसानी से बैठा जा सकता है। इसको टॉयलेट सीट पर छिड़कने के बाद 10 सेकेंड के लिए रुक जाए, तुंरत ना बैठे। इसको ना केवल टॉलेट सीट को बैक्टीरिया मुक्त करने, बल्कि दरवाजे के नॉब और बेसिन जैसी जगहों को भी साफ किया जा सकता है। यह 3 स्प्रे का पैक मिल रहा है, जिसमें 75ml की 3 बोतल मिल जाएंगी। यह सीट से बदबू हटाने के काम भी आ सकता है और इसे ट्रैवल के दौरान लेकर बैग में लेकर जा सकते हैं।

    10

पर्सनल केयर क्यों जरूरी है, जानें फायदें।

  • अपने शरीर की सफाई के लिए सबसे पहले ध्यान रखना होगा, कि रोज नहाए और साफ कपड़े पहने, क्योंकि यह आपको तरो-ताजा बनाने में मदद करता है।
  • पर्सनल केयर के लिए रोजाना ब्रश के साथ-साथ माउथ वॉश करने से भी, आपके मूह से बदबू आने की दिक्कत नहीं रहती है और आप अपने ओरल हाइजीन का ध्यान रखते हैं। 
  • अगर अपनी स्वच्छता पर ध्यान देती हैं, तो इंफेक्शन, इचिंग और खुजली जैसे परेशानी दूर हो सकती है। 
  • जैसे की पर्सनल हाइजीन में शरीर और मूह से बदबू ना आना भी शामिल होता है, तो ऐसी व्यक्तिगत स्वच्छता से आपको दूसरो के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़े होने में ज्यादा आत्मविश्वास रहेगा। 
  • व्यक्तिगत स्वच्छता सही रहे, तो शरीर या फिर शरीर के हिस्से गर्म्स से सुरक्षित रहते हैं और आप बिमारियों से भी दूर रह सकती हैं। 

ट्रैवल के दौरान लेकर जाने के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स

  • वेट वाइप्स: अक्सर चेहरे या शरीर के हिस्सों को पोछना होता है, तो उसके लिए अलग से किसी टॉवेल को पानी में भिगोना नहीं होगा, यानि ऐसे समय में आप वेट वाइप्स का प्रयोग कर सकती हैं। इसे ट्रैवल में लेकर जरूर जाना चाहिए, क्योंकि यह काफी आवश्यक साबित हो सकता है। 
  • हैंड सैनिटाइजर: ट्रैवल के दौरान हम कब और किधर हाथ रखदें कुछ पता नहीं चलता है, ऐसे में हाथों को बिना साबुत का प्रयोग करके पूरे टाइम साफ रखना है, तो आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • टॉयलेट सीट सैनिटाइजर: घूमते वक्त कभी-कभा पब्लिक या फिर रेस्टोरेंट के टॉलेट का इस्तेमाल करना पड़ जाता है, ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि बिना फ्लश करें टॉयलेट का प्रयोग ना करें और टॉलेट सीट पर बैठने से पहले उस पर सैनिटाइजर स्प्रे का इस्तेमाल भी करलें। 
  • अंडरआर्म रोल ऑन: ज्यादा पसीने की दिक्कत की वजह से लोगों के साथ खड़ा होना भी दुश्वार हो सकता है, क्योंकि अंडरआर्म्स की बदबू आपको लोगों के आगे शर्मिंदा कर सकती हैं, ऐसे में अपनी पर्सनल केयर का ध्यान रखते हुए अंडरआर्म रोल ऑन को रोजाना नहाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए, खासकर ट्रैवल के दौरान करना जरूरी रहता है, जिससे आप कम्फर्ट के साथ घूम पाएं। 

इन्हें भी पढ़ें: 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • महिलाओं को अपने पर्सनल हाइजीन के लिए अपने पर्स में क्या रखना चाहिए?
    +
    सैनिटाइजर, वेट वाइप्स और टॉयलेट सीट टैनिटाइमर आदि अपने पर्स में रखना चाहिए, जिससे अपने पर्सनल केयर और हाइजीन का हर समय ध्यान रख पाएं, क्योंकि ये कुछ जरूरी चीजें हैं, जो उपयोगी साबित हो सकती हैं।
  • महिलाओं को इंटिमेट एरिया पर्सनल केयर किन प्रोडक्ट्स की मदद से करनी चाहिए?
    +
    महिलाएं इंटिमेट एरिया को साफ रखने के लिए वी-वॉश जैसे इंटिमेट एरिया क्लीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कुछ समय के अंतरकाल में करना चाहिए। साथ ही महिलाओं इंटिमेट एरिया से अनचाहे बाल हटाने के लिए रेजर का प्रयोग करना चाहिए।
  • ऑफिस के दौरान कौन-से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स साथ लेकर जाने चाहिए?
    +
    सैनिटाइजर, वेट वाइप्स और टॉयलेट सीट टैनिटाइमर, माउथ फ्रेशनर और परफ्यूम जैसी चीजों को ऑफिस जाते वक्त साथ में लेकर जाना चाहिए।
  • क्या पर्सनल केयर करना जरूरी है?
    +
    जी हां, महिलाओं को पर्सनल केयर यानि अपने शरीर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपको इचिंग-इंफेक्शन जैसी दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।