गर्मी, सर्दी या फिर बारिश, मौसम चाहे कोई भी हो, व्यक्तिगत स्वच्छता की ओर हमेशा ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप इंफेक्शन या फिर खुजली जैसे दिक्कतों से दूर रहेंगी। महिलाओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता काफी जरूरी रहती है, जिसमें शरीर साफ रखने के साथ-साथ ओरल, इंटिमेट और अन्य बॉडी पार्ट्स को साफ रखना भी आवश्यक है। व्यक्तिगत स्वच्छता में सिर्फ नहाना शामिल नहीं होता है, बल्कि इसमें हर छोटी-से-छोटी चीज शामिल होती हैं, जैसे कि साफ कपड़े पहनना, शरीर से कुछ समय के अंतरकाल में अनचाहे बाल हटाना और शरीर के अन्य हिस्सों को साफ रखना भी होता है। इसी कड़ी में आपको यहां 10 पर्सनल केयर Products से संबंधित जानकारी दी गई है, जिन्हें अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल करके, महिलाएं अपना ध्यान रख सकती हैं।
पर्सनल केयर के लिए 5 जरूरी प्रोडक्ट्स क्या हैं?
- बॉडी वॉश: जैसे कि ज्यादातर लोग अभी भी अपने घरों में साबुन का प्रयोग करते हैं, जो कि सभी सदस्यों द्वारा इस्तेमाल होता है, ऐसा नहीं करना चाहिए, सभी का साबुन अलग होना चाहिए। तो साबुत के जगह बढ़िया Body Wash उपयोग में लिया जा सकता है, जो शरीर से गर्म्स को खत्म कर सकें और उससे नाहने के बाद आपको तरो-ताजा अनुभव हो।
- वी-वॉश: महिलाओं को अपने इंटिमेट एरिया को साफ रखने के लिए कुछ समय के अंतरकाल में वी-वॉश का इस्तेमाल करके इंटिमेट एरिया साफ करना चाहिए। इसके अलावा डेली पानी से अच्छे से वॉश करना भी जरूरी है।
- माउथ फ्रेशनर: ब्रश करने के साथ-साथ माउथ फ्रेशनर का भी प्रयोग करना चाहिए। मूह से बदबू ना आए उसके लिए रोजाना माउथ फ्रेशनर एक अच्छा प्रोडक्ट होता है।
- रेजर: महिलाओं को कुछ समय में अनचाहे बालों को हटाना चाहिए, जो कि पर्सनल केयर एक जरूरी हिस्सा रहता है, जिसके लिए महिलाएं बढ़िया ब्रांड का रेजर इस्तेमाल कर सकती है, जिससे प्रयोग से शरीर से लेकर इंटिमेट एरिया के अनचाहे बाल भी हटाए जा सकते हैं।