मैं ऑफिस जाने से पहले त्वचा की देखभाल के लिए सन्सक्रीम-टोनर-सीरम जैसे उत्पाद का प्रयोग कर लेती हूं। मगर जल्दी-बाजी में रह जाती है बालों की देखभाल। इस समस्या का हल देखते हुए, मुझें अमेजन पर ड्राई शैंपू, हेयर मसाजर और हेयर सीरम जैसे प्रोडक्ट्स मिले, जो कि बालों की देखभाल के लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं। अगर बाल धोने के कुछ ही दिनों में बालों में चिपचिपे से हो जाते हैं, तो उन्हें धोने की बजाए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर सीरम बालों के रूखेपन और चमक को वापस लाने में मददगार हो सकता है। वहीं, मसाजर एक उपयुक्त उपकरण हो सकता है, जो बालों सिर में ब्लड सर्क्यूलेशन को बनाए रख सकता है और बालों की ग्रोथ को बेहतर बना सकता है। इन प्रोडक्ट्स के उपयोग से बालों की चमक, बालों का झड़ना और अन्य कुछ समस्याओं का हल हो सकते हैं।
ब्यूटी संबंधित चीजों के बारे में जानने के लिए ब्यूटी बास्केट कैटेगरी पेज की मदद ली जा सकती है।