अक्सर लड़कियों के साथ यह समस्या देखी जाती है, कि जब भी उन्हें किसी पार्टी, फंक्शन या फिर इवेंट में जाना होता है, तो वो कंफ्यूज रहती है, कि कौन-सी हेयर स्टाइल करें और कौन-सी नहीं। खेर इस समस्या का समाधान बड़ा ही आसान और किफायती हो सकता है, जी हां, यहां अच्छे ब्रांड के हेयर कर्लर के ऑप्शन्स दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट लुक पा सकते हैं। ये Hair Styler मशीन की तरह काम करते हैं, तो बालों को बाउंसी और फिजी लुक दे सकते हैं। कर्ल बाल फॉर्मल, कैजुअल आउटफिट, साड़ी, सूट और सभी एथनिक वियर के साथ भी जच सकते हैं, जिन्हें अपने बालों में ट्राय करके खूबसूरत लुक पा सकते हैं।
हेयर कर्लर लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?
हेयर कर्लर स्टाइलिश लुक पाने के काम को आसान कर सकता है, लेकिन कर्लर को लेते वक्त कुछ बातों जरूर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यहां सवाल बालों का है, जिन्हें प्रोटेक्ट करना भी जरूर है। Brand के अलावा भी इन बातों ध्यान रखा जा सकता है -
- मटेरियल: अगर Hair में कर्ल करने का शौक है, तो कर्लर लेते वक्त उसके मटेरियल पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर मटेरियल अच्छा नहीं हुआ तो बाल डेमेज हो सकते हैं। कर्लर में दी गई रॉड अलग-अलग मटेरियल की बनी होती है, ऐसे में सेरेमिट मटेरियल की रॉड बेहतर मानी जा सकती हैं, क्योंकि यह हीट को फैलाने का काम करता है और एक जगह ज्यादा हीट नहीं लगती है, जिससे बाल जलने का डर कम हो सकता है।
- बैरल साइज: क्या आपको पता था कि Curler भी अलग-अलग साइज में आते हैं? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि कर्लर लेते वक्त बैरल साइज पर भी ध्यान देना सही हो सकता है। कर्लर की डिजाइन में एक रॉड दी जाती है, जो आयरन मटेरियल की होती है। तो कर्लिंग आयरन का बैरल गर्म हिस्सा होता है, जो आपके बालों को कर्ल करता है। तो बैरल का साइज इस बात पर निर्भर करता है, कि आपको लूज कर्ल या फिर टाइट कर्ल चाहिए। अगर बालों में टाइट कर्ल चाहती हैं, तो कम चौड़ाई वाला बैरल और लूज कर्ल के लिए बड़े साइज वाला बैरल उपयुक्त हो सकता है।
- हीट सेटिंग: दरअसल, बालों को कर्ल करने के लिए कर्लर में हीटिंग का इस्तेमाल होता है, जिस वजह से कर्लर में हीट सेटिंग देखना आवश्यक हो सकता है। ज्यादा हीट की वजह से बाल खराब होने का डर हो सकता है।