भारत में त्वचा की देखभाल के लिए लोग भारतीय ब्रांड्स के साथ-साथ अन्य देशों के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करने की चाह रखते हैं। जैसे आपने कोरियन स्किनकेयर के बारे में बेहद सुना होगा। ऐसे ही आजकल त्वचा के देखभाल के लिए Caudalie, जो कि एक फ्रेंच ब्रांड है, उसके प्रोडक्ट्स को भी आप एक मौका दे सकते हैं। इसके आपको फेस क्लींजर, टोनर और लिप बाम जैसे कई उत्पाद मिल जाएंगे, जिनके साथ त्वचा और होंठ दोनो की अच्छी देखभाल हो सकती है। यह ब्रांड दावा करता है, कि इसके प्रोडक्ट्स हानिकारक तत्व जैसे पैराबेन और सल्फेट मुक्त है, जो कि इन्हें हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित विकल्प बनाते हैं। इसके उत्पादों का प्रमुख तत्व अंगूर के अर्क होता है, जो कि त्वचा को नमी देने के भी काम आ सकते हैं। चलिए अब इसके विकल्प और उनकी खासियत को नीचे दिए गए प्रोडक्ट्स के जरिए जान लेते हैं।
ऐसे और लेक पढ़ने के लिए ब्यूटी बास्केट कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं।