क्या आपकी स्किन पर भी झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको 5 ऐसे एंटी-एजिंग फेस सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं। इन फेस सीरम में रेटिनॉल और विटामिन C के गुण शामिल हैं। बता दें कि रेटिनॉल और विटामिन C दोनों ही पावरफुल इंग्रेडिएंट माने जाते हैं। रेटिनॉल जहां स्किन की कोशिकाओं को अंदर तक रिपेयर करता है, झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करता है और स्किन को टाइट करता है, तो वहीं विटामिन C चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को हल्का करके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। ऐसे में जब ये दोनों इंग्रेडिएंट एक फेस सीरम में शामिल हो जाते हैं, तो ये हमारी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। तो आइए नीचे दिए इन फेस सीरम के 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।
वहीं अगर आपको फेस सीरम के अलावा अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की जानकारी भी चाहिए, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।