झुर्रियों को कहें बाय-बाय! इन फेस सीरम के साथ जिनमें रेटिनॉल और विटामिन C के गुण हैं शामिल

यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 बेहतरीन एंटी-एजिंग फेस सीरम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें रेटिनॉल और विटामिन C के गुण शामिल हैं। ये फेस सीरम स्किन पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकती हैं।
झुर्रियों को कम करने के लिए रेटिनॉल और विटामिन C वाले फेस सीरम
झुर्रियों को कम करने के लिए रेटिनॉल और विटामिन C वाले फेस सीरम

क्या आपकी स्किन पर भी झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको 5 ऐसे एंटी-एजिंग फेस सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं। इन फेस सीरम में रेटिनॉल और विटामिन C के गुण शामिल हैं। बता दें कि रेटिनॉल और विटामिन C दोनों ही पावरफुल इंग्रेडिएंट माने जाते हैं। रेटिनॉल जहां स्किन की कोशिकाओं को अंदर तक रिपेयर करता है, झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करता है और स्किन को टाइट करता है, तो वहीं विटामिन C चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को हल्का करके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। ऐसे में जब ये दोनों इंग्रेडिएंट एक फेस सीरम में शामिल हो जाते हैं, तो ये हमारी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। तो आइए नीचे दिए इन फेस सीरम के 5 विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।

वहीं अगर आपको फेस सीरम के अलावा अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की जानकारी भी चाहिए, तो आप ब्यूटी बास्केट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।

Top Five Products

  • Glopetra Anti Wrinkle and Ageing Face Serum with Japanese Glutathione

    यह एक एडवांस फॉर्मूला वाला सीरम है, जिसे खासतौर पर एंटी-एजिंग और स्किन रिपेयर के लिए बनाया गया है। इसमें जापानी ग्लूटाथियोन, रेटिनॉल, नियासिनमाइड, हाइलूरोनिक एसिड शामिल है, जो मिलकर त्वचा को अंदर तक फायदा पहुंचाते हैं। जहां जापानी ग्लूटाथियोन स्किन को डिटॉक्स करके डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को हल्का करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है, तो वहीं रेटिनॉल कोलाजोन प्रोडक्शन बढ़ाता है और झुर्रियों, फाइन लाइन्स और एजिंग को कम करने में मदद करता है। वहीं नियासिनमाइड स्किन की टोन को स्मूद बनाता है और पोर्स को टाइट करता है, जिससे डालनेस कम होती है और हाइलूरोनिक एसिड स्किन को अंदर तक नमी देता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और प्लंप रहती है।

    क्यों इस फेस सीरम को इस्तेमाल करना चाहिए?

    • देखिए अगर आपको झुर्रियां, फाइन लाइन्स, चेहरे पर ढीलापन और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या है, तो आप इस फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह स्किन को रिपेयर करता है और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।
    • ऑफिस जाने वाले या 30 साल की ऊपर की उम्र वाले जिनकी स्किन पर एजिंग जल्दी दिखने लगी है, उनके लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है।

    किसे यह फेस सीरम नहीं इस्तेमाल करना चाहिए?

    • अगर आपकी बहुत संवेदनशील स्किन है, तो आप इस फेस सीरम का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इसमें रेटिनॉल है, जिससे एलर्जी या इरिटेशन हो सकती है।
    • प्रेग्नेंट और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाएं को रेटिनॉल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    01
  • Conscious Chemist Rapid Glow & Brightening Essence Face Serum

    यह एक पावरफुल फेस सीरम है, जिसे खासतौर पर स्किन को चमकदार बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 5 एंटीऑक्सीडेंट कॉम्प्लेक्स, विटामिन C और रेटिनॉल जैसे तत्व शामिल है, जो स्किन को गहराई तक रिपेयर करते हैं। इसमें शामिल 5 एंटीऑक्सीडेंट कॉम्पेक्स स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। वहीं विटामिन C स्किन पर नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन की ड्रायनेस को कम करता है। इससे त्वचा स्मूद और सॉफ्ट रहती है। वहीं रेटिनॉल झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है और कोलाजोन बूस्ट करता है, जिससे स्किन यंग लग सकती है। बता दें कि यह फेस सीरम हर स्किन टाइप के लिए बनाया गया है और इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

    क्यों इस फेस सीरम को इस्तेमाल करना चाहिए?

    • अगर आपको स्किन पर चमक चाहिए और आप अपने चेहरे की शुरुआती एजिंग को कम करना चाहते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
    • अगर आपके चेहरे पर डलनेस, टैनिंग व डार्क स्पॉट्स है, तो आप इसे फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

    • जिन लोगों को स्किन एलर्जी, रेडनेस या एक्टिव एक्ने की समस्या है उन लोगों को बिना डॉक्टर की सलाह के इस फेस सीरम को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
    • जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं और बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन्हें रेटिनॉल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।
    02
  • Cos-IQ 20% Vitamin C, Vitamin E & Ferulic Acid Anti-Aging Serum for Wrinkles

    यह फेस सीरम स्किन ब्राइटनिंग और एंटी-एजिंग के लिए तैयार किया गया है, जो डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए बनाया गया है। इसमें 20% विटामिन C मौजूद है, जो स्किन को अंदर तक रिपेयर करता है और नैचुरल ग्लो देता है। वहीं इस फेस सीरम में विटामिन E और Ferulic Acid भी शामिल है, जो स्किन को यूवी डैमेज से बचाने में सहायक होते हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। यह फेस सीरम स्किन टोन को सामान करता है और नैचुरल ग्लो देने में मदद करता है। वहीं स्किन को अंदर तक मॉइश्चराइज भी करता है, जिससे स्किन पर ड्राईनेस नहीं रहती है।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल करना चाहिए?

    • यह सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त है और खासकर 25 से ज्यादा उम्र वालों के लिए अधिक असरदार फेस सीरम है।
    • जिन्हें डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, फाइन लाइन्स, डलनेस और टैनिंग की समस्या है, उन्हें ये फेस सीरम इस्तेमाल करना चाहिए।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

    • अधिक सेंसिटिव स्किन वालों पर विटामिन C से रिएक्शन हो सकता है। इसलिए पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
    • जिन लोगों को अधिक स्किन एलर्जी रहती है, उनको इस फेस सीरम को लगाने से बचना चाहिए।
    03
  • Plum 1% Retinol Advanced Anti Aging Night Face Serum with Bakuchiol

    यह फेस सीरम खासतौर पर रात को इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। यह कोलेजन को बूस्ट करता है और झुर्रियां व फाइन लाइन्स को को कम करने में मदद करता है। इसमें 1% रेटिनॉल मौजूद है, जो स्किन को टाइट करता है। इसके अलावा इसमें बकुचिओल भी शामिल होता है, जो रेटिनॉल के असर को सपोर्ट करता है, जिससे इरिटेशन की संभावना कम रहती है। यह हल्का होता है स्किन में जल्दी समा जाता है और रातभर स्किन को रिपेयर करता है, जिससे पोर्स और एक्ने-मार्क्स जैसी समस्या कम हो सकती है। आप इस शुरुआत में 2 से 3 रात लगाए और ध्यान रहे की इस सीरम को मटर के दाने जितनी मात्रा में लगाना है।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल करना चाहिए?

    • जो लोग 25 से ज्यादा उम्र के हैं वो एजिंग के शुरुआती साइन जैसे - फाइन लाइन्स, झुर्रियां, ढिलापन, एक्ने मार्क्स और पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। 
    • यह ऑयली, कॉम्बिनेशन, ड्राय और सभी स्किन टाइप के लिए बनाया गया है और इसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

    • जिन लोगों ने हाल-फिलहाल में केमिकल पील, लेजर या माइक्रो-नीडलिंग करवाया हो, उन लोगों को बिना डॉक्टर की सलाह के इस फेस सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    • जिनकी स्किन पर अक्सर खुजली, खिंचाव और ज्यादा जलन रहती है, उन्हें इस फेस सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    04
  • Earth Rhythm 10% Vitamin C Serum for Glowing & Brightens Skin

    यह स्किन-फ्रेंडली फेस सीरम है, जिसे खासतौर पर स्किन को चमकदार बनाने और एंटी-एजिंग को कम करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 10% विटामिन C शामिल है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। इससे पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और त्वचा का रंग एक सामान होता है। यह सीरम त्वचा को अदंर तक नमी देता है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है और चेहरा हर समय फ्रेश और हेल्दी नजर आता है। यह हल्का होता है, जिससे यह त्वचा में जल्दी समा जाता है और चेहरे पर चिपचिपा महसूस नहीं होता है। वहीं ये झुर्रियों और एजिंग को भी कम करने में मदद करता है। यह फेस सीरम हर स्किन टाइप के लिए बनाया गया है यानी इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल करना चाहिए?

    • 20 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए यह फेस सीरम उपयोगी हो सकता है, क्योंकि यह शुरुआती एजिंग को कम करने में मदद करता है और स्किन को चमकदार बनाता है।
    • जिन लोगों की स्किन डल, थकी और बेजान लगती है उनके लिए यह फेस सीरम फायदेमंद साबित हो सकता है। 

    किसे इस फेस सीरम को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

    • अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको यह फेस सीरम नहीं लगना चाहिए। क्योंकि विटामिन C के साथ SPF जरूरी होता है। इसलिए अगर आप इस फेस सीरम के साथ सनस्क्रीन लगाते हैं, तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जिन लोगों की बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन होती है या चेहरे पर रेडनेस या एलर्जी रहती है, उनको डॉक्टरो की सलाह के बिना इस फेस सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या रेटिनॉल और विटामिन C फेस सीरम हर स्किन टाइप पर सूट करते हैं?
    +
    देखिए वैसे तो ये फेस सीरम हर स्किन टाइप को सूट करते हैं, लेकिन अगर आपकी अधिक सेंसिटिव स्किन है, तो आपको शुरुआत में हल्की इरिटेशन हो सकती है। हालांकि, किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
  • रेटिनॉल और विटामिन C सीरम कब लगाना चाहिए?
    +
    रेटिनॉल और विटामिन C फेस सीरम आपको सुबह और रात दोनों समय लगा सकते हैं, लेकिन रात के समय इस सीरम को जरूर लगाना चाहिए क्योंकि यह रातभर स्किन को रिपेयर करते हैं।
  • क्या फेस सीरम रोजाना इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
    +
    शुरुआत में हफ्ते में 2 से 3 बार से शुरू करना सही होता है और फिर आप धीरे-धीरे रोजाना लगा सकते हैं, क्योंकि स्किन को एडजस्ट होने में थोड़ा समय लगता है।