वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा लैपटॉप प्रोसेसर चुनना बहुत जरूरी है ताकि आपका काम सुचारु रूप से चले और कोई रुकावट न आए। इस काम के लिए मल्टी-कोर प्रोसेसर जैसे Intel Core i7 या अल्ट्रा 9, AMD Ryzen 7 या Ryzen 9 सबसे बेहतर माने जाते हैं। ये प्रोसेसर एक साथ कई टास्क को हैंडल कर सकते हैं, जिससे वीडियो रेंडरिंग और इफेक्ट्स का इस्तेमाल तेजी से होता है। Apple के M-सीरीज चिप्स भी वीडियो एडिटिंग के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, खासकर अगर आप MacBook का इस्तेमाल करते हैं। इनमें इंटीग्रटेड ग्राफिक्स और मेमोरी होती है, जो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाती है। इसके अलावा बेहतर प्रोसेसर के साथ ही पार्याप्त कोर और हाई क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर का चुनाव करने से अप अपने लिए बेहतरीन लैपटॉप ले सकते हैं, जो वीडियो एटिडिंग जैसे कामों के लिए सही होता है। यहां आपको गैजेट जोन के तहत हम लेनोवो, एचपी, एप्पल और असूस जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं।
कौन-से प्रोसेसर वाले लैपटॉप्स हैं वीडियो एडिटिंग के लिए बेहतरीन?
आजकल जब भी हम वीडियो एडिटिंग के लिए एक नया लैपटॉप खरीदने की योजना बनाते हैं, तो हमारे मन में यह सवाल उठता है कि वीडियो एडिटिंग के लिए कौन से लैपटॉप सबसे अच्छे हैं? उनमें कितने कोर और थ्रेड स्पीड वाला प्रोसेसर होना चाहिए? आइए इसके बारे में जानते हैं।
- एप्पल मैकबुक- यह लैपटॉप दमदार एप्पल M1 चिप के साथ आता है। इसमें आपको 8 कोर वाला प्रोसेसर मिल रहा है, जो 3.1 गीगा हर्ट्ज की स्पीड के साथ आता है। यह वीडियो एडिटिंग के लिए उपयुक्त माना जाता है।
- लेनोवो लैपटॉप- लेनोवो के इस लैपटॉप AI की पावर से लैस Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर दिया जा रहा है जो वीडियो एडिटिंग के लिए एकदम सही है। यह 16 कोर और 22 थ्रेड्स वाले प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जिसकी स्पीड 5.1 GHz की है।
- एचपी लैपटॉप- यह 13th Gen Intel Core i7-1355U प्रोसेसर से लैस दमदार लैपटॉप है, जो हर तरही की प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए भी सही हो सकता है। इसके प्रोसेसर में 10 कोर, 12 थ्रेड और 5.0 GHz तक की स्पीड मिल जाती है।
- असूस लैपटॉप- इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 7435HS Mobile Processor मिल रहा है, जो मल्टीटास्किंग को आसान और तेज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ये 4.5 गीगाहरट्ज तक की स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको 16 थ्रेड और 8 कोर मिलते हैं।
- डेल लैपटॉप- इस लैपटॉप में 13th जनरेशन वाला Intel Core i7-1355U प्रोसेसर दिया जा रहा है। यह आपको 5 GHz तक की बेहतर प्रोसेसर स्पीड दे सकता है। यह हई एंड वीडियो एडिटिंग के लिए सही लैपटॉप है।