टीवी देखते समय अक्सर ऐसा लगता है कि तस्वीर तो शानदार है लेकिन आवाज उस लेवल की नहीं है जो पूरे माहौल को खास बना सके। खासकर फिल्में या म्यूजिक सुनते वक्त बेस की कमी महसूस होने लगती है। इसी वजह से आजकल लोग साउंड क्वालिटी बेहतर करने के लिए अलग ऑडियो सिस्टम की तरफ ध्यान देने लगे हैं। इस जरूरत को समझते हुए कई यूजर Subwoofer वाले boAt Soundbar को पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह कम जगह में भी दमदार आवाज देता है। सबवूफर की वजह से बेस गहरी और दमदार सुनाई देती है जबकि साउंडबार डायलॉग को साफ रखता है। इनका सेटअप ज्यादा मुश्किल नहीं होता और इसे लिविंग रूम में आसानी से फिट किया जा सकता है। रोजाना टीवी देखने से लेकर पार्टी या म्यूजिक सेशन तक यह ऑडियो अनुभव को काफी बेहतर बना देता है और घर का माहौल ज्यादा एंटरटेनिंग लगने लगता है।
नीचे देखें Subwoofer वाले boAt साउंडबार के 5 बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट और जानें विस्तार से।